नमस्कार दोस्तो!
कैसे हो आप सब।आशा है अच्छे ही होंगे।आज आपके सामने फिर हाज़िर हूं एक नए ओर ज्ञानवर्धक आर्टिकल में।
आज का आर्टिकल आपके लिए बोहोत ही ज्यादा helpfull होगा अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो।
आज हम एक ऐसे विषय के बारे में चर्चा करने वाले जो शायद आपको अपनी ब्लॉग के लिए बोहोत हेल्प करेगा।
हर एक ब्लॉगर के मन में ये प्रश्न अवश्य ही होता है।
ओर वो है ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक कैसे कराए?
मैंने सही कहा ना!
एक समय ऐसा था जब में भी इसके लिए बोहोत ज्यादा परिशान था ओर गूगल में रिसर्च करता है।
लिकिन ब्लॉगिंग करते करते इस प्रश्न का उत्तर मुझे मिलता गया।
ओर आज में इसी लिए आपको भी इस प्रश्न का उत्तर देने जा रहा हूं।
एक ब्लॉगर होने के नाते में इस बार भी अपनी एक्सपीरिएंस भी इस आर्टिकल में शेयर करने वाला हूं।
तो चलिए जानते हैं आखिर कैसे आसानी से ब्लॉग पोस्ट को रैंक करे।
Table Of Contents1.1.1. Keyword Research1.1.2. URL 1.1.3. Title & Description1.1.4. Off Page SEO1.1.5. Image Optimisation1.1.6. Post Body2. Conclusion
Table Of Contents
1.1.1. Keyword Research
1.1.2. URL
1.1.3. Title & Description
1.1.4. Off Page SEO
1.1.5. Image Optimisation
1.1.6. Post Body
2. Conclusion
Blog Post को गूगल में रैंक कैसे करे
आजसे 2 या 3 साल पहले ये प्रश्न उतना सुना नहीं जाता था।
असल में उस टाइम में खास कर हिंदी में उतना कॉम्पटीशन नहीं था।
जबकि आज के समय काफी हद तक कॉम्पटीशन बढ़ चुका है।
ऐसे ब्लॉग पोस्ट को गूगल की फर्स्ट पेज में रैंक करना थोड़ा मुश्किल हुआ है।
लिकिन ऐसा भी नहीं की ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक नहीं हो रहा।
ब्लॉग पोस्ट कि रैंकिंग आज पूरी तरह से मेहनत का ही फल है।
आज बिना मेहनत के गूगल में रैंकिंग के बारे में सोचना थोड़ा मुश्किल है।
Hard Work के साथ साथ Smart work भी आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है आज के दिन में।
आज इस पोस्ट में आप ऐसे ही कुछ Smart Ways के बारे में पढ़ने वाले हैं जो आपको गूगल में रैंकिंग कि विषय में थोड़ा बोहोत हेल्प कर सकता है।
Blog Post को गूगल में रैंक कराने का तरीका
ब्लॉग पोस्ट में हर एक चीज सामिल होता है चाहे वो कीवर्ड हो टाइटल हो या डिस्क्रिप्शन क्विं ना हो।
हर चीज की एक अलग अलग वैल्यू होता है।
आप किसी एक को छोड़ कर किसी एक में ही लगे नहीं रह सकते।
इसलिए हर चीज की आपको बारीकी से इस्तमाल करना पड़ेगा ओर उसे User Friendly बनाना पड़ेगा।
ब्लॉग पोस्ट को रैंकिंग में जो जो चीज आपको मदद कर सकता है वो सब निम्नरूप है -
Keyword Research
आप एक चीज हमेशा याद रख सकते हैं कि “East or West,Keyword Research is the best”।
ये मैं अपनी experience कि अनुसार आपको बता रहा हूं।
ब्लॉग लेखन में सबसे पहला कदम ओर सबसे ज्यादा प्रभावशाली चीज में Keyword Research का नाम जोरो शोरो से लिया जाता है।
आप इसे किसी प्रोडक्ट को बनाने से पहले कंपनी कि हुई Market Research के साथ तुलना कर सकते हैं।
अगर आप अच्छे तरीके से कीवर्ड रिसर्च करते हैं ओर तो ओर अगर आप उसे अपने ब्लॉग में लागू करते हैं तो आपको गूगल में आसानी से अच्छी रैंकिंग मिल सकता है।
कीवर्ड किसी भी ब्लॉग पोस्ट को एक पहचान देता है।
ऐसे में आबश्यक कीवर्ड लगाना ब्लॉग में ओर भी जरूरी होता है।
इस कॉम्पटीशन की भाग दौड़ में आपको ऐसे कीवर्ड चयन करना होगा जिसके कॉम्पटीशन उतना ज्यादा नहीं हो।
Keyword Research आप किसी फ्री टूल में कर सकतें जिसमें Keyword Planner सामिल है।
अगर आप नए नए कीवर्ड को खोजना चाहते है तो आपको Google सर्च का भी इस्तमाल करना चाहिए।
क्योंकि गूगल में आपके एक कीवर्ड खोजने से उसके बोहोत suggested कीवर्ड शो कर दिया जाता है।
इसीलिए अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक कराना चाहते हैं तो आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले पूरी जागरूक हो कर Keyword Research करना सबसे ज्यादा जरूरी है।
URL
URL यानी Uniform Resource Locater आपके ब्लॉग कि रैंकिंग के लिए एक प्रमुख कारण है।
ऐसा देखा गया है कि की एक निर्दिष्ट यूआरएल के लिए वो ब्लॉग पोस्ट उस निर्दिष्ट कीवर्ड पर ज्यादा रैंक करती हैं किसी ओर कीवर्ड के मुकाबले।
लिकिन URL बनाने के वक्त आपको सावधानी बरतनी होगी।
आप सोच रहे हैं में ऐसे क्विं बोल रहा हूं।
ये तो सब जानता ही है कि URL में कीवर्ड का होना आवश्यक है।
लिकिन कीवर्ड असल में किस तरह से देना है URL में?
शायद आप इसके सही उत्तर नहीं जानते होंगे।
कुछ उदाहरण से समझते हैं
- अगर आप ऐसे कुछ आर्टिकल लिख रहे हों जिसमें उस चीज के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।तो आपको ऐसे में उन कीवर्ड को अपने यूआरएल में लगाना है जिसके वॉल्यूम ज्यादा है।जैसे एक ब्लॉग पोस्ट है जिसमें Web Hosting के बारे में(क्या है,कितने तरह के होता है,कैसे कार्य करता है) बताया गया है।इस ब्लॉग पोस्ट कि यूआरएल नीचे दिया गया है। https://saraisay.blogspot.com/2020/04/web-hosting-in-hindi.html आप इसमें देख सकते है कि ज्यादा वॉल्यूम वाले कीवर्ड जो वेब होस्टिंग से संबंधित रखता है यूसिको URL में दिया गया है।इससे आर्टिकल के गूगल में अच्छे रैंकिंग के chances बोहोत हद तक बढ़ सकता है।
- अगर आप ऐसे किसी आर्टिकल लिख रहे हैं जो हर समय के लिए हो।तो आप उस पोस्ट की यूआरएल में खास टाइम का उल्लेख करने से बचें।हालांकि इसके कुछ फायदे भी है ओर नुकसान भी।जैसे एक पोस्ट है Instagram से पैसे कमाने को ले कर।इसमें टाइटल में 2021 का उल्लेख है क्योंकि Instagram से पैसे कमाने का लिखी हुई उपायों 2021 में भी कारीगर है।लिकिन इसके URL ये है https://saraisay.blogspot.com/2019/08/instagram-se-paise-kaise-kamaye.html आप देख पाएंगे इसके URL में किसी टाइम का उल्लेख नहीं है।क्योंकि हर समय ये उपाय कारीगर होता है।इसी तरह आपको सोच समझकर URL देना चाहिए।पोस्ट Publish होने से पहले URL को अच्छे से देख लेना चाहिए ताकि उसमे कोई त्रुटि ना रहे।
ब्लॉग पोस्ट कि URL देने वक्त कीवर्ड डालना कभी ना भूले।
Title & Description
URL के बाद दूसरे प्रमुख चीज जो आर्टिकल के रैंकिंग में सहायता करता है वो है Title & Description।
Title में हमेशा वो कीवर्ड रखे जिसपे आप रैंक कराना चाहते हैं।
ऐसा कुछ भी Title में मत डाले जो ब्लॉग पोस्ट के बाहर हो।
आप चाहे तो टाइटल में आकर्षक Lines लिख सकते हैं।
लिकिन ध्यान रखे उसके भी अच्छे खासे वॉल्यूम होना चाहिए।
Read Also
टाइटल को ऐस रखे ताकि हर कोई सर्च करके आपके ही ब्लॉग पोस्ट में क्लिक करे।
मान लीजिए आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल के फर्स्ट पेज पर पांच या चार नंबर पर रैंक कर रहा है।
अब अगर आपका ब्लॉग पोस्ट में अच्छा आकर्षक Title ओर Description होगा तो आपका वो पोस्ट कि क्लिक web में इजाफा हो सकता है।
ओर कुछ समय के बाद ब्लॉग पोस्ट एक या दो नंबर पर भी चला जा सकता है।
ये अनुभव के आधार पर है।अगर अच्छे से डिस्क्रिप्शन लिखेंगे ओर टाइटल बनाएंगे तो आपकी ब्लॉग कि CTR यानी click through rate बढ़ने का पूरी पूरी chance रहता है।
Off Page SEO
हालांकि हमने दो आर्टिकल में Off Page SEO क्या है ओर कैसे करे दोनों ही लिख चुके हैं आप चाहे तो उन्हें एक बार पढ़ सकते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि Off page SEO करने से आपके ब्लॉग कि रैंकिंग आसानी से मिल जाती है।
इसमें सबसे जो प्रमुख है वो है Backlink बनाना।
अगर अच्छे से अपने ब्लॉग पोस्ट में सोशल मीडिया में शेयर करते हैं ओर Comment तथा गेस्ट पोस्ट के मदद से Dofollow ओर Nofollow बैकलिंक बनाते हैं अपने ब्लॉग पोस्ट का तो
ये आपकी PA (Page Authority) को भी increase करता है।
जिससे कि पोस्ट कि अच्छी पोजिशन में रैंकिंग कि संभावना रहता है।
Search console Indexing एक और सबसे प्रमुख काम होता है किसी भी ब्लॉगर के लिए।
इसमें आपको नए लिखी हुई पोस्ट को गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्स कराना पढ़ता है।
जिससे कि गूगल की सर्च रिजल्ट में आपके पोस्ट दिख सके।
Image Optimization
आप शायद नहीं जानते होंगे कि ब्लॉग में एक इमेज को बोहोत ही आवश्यक होता है।
आप देखे होंगे गूगल में एक इमेज का ऑप्शन मोजूद होता है जिसमें अगर आप उस पार्टिकुलर कीवर्ड की आर्टिकल पर Image लगाए होंगे।तो उस कीवर्ड को Image में सर्च करने पर आपका image रैंक कर सकता है।
लिकिन इसमें आपको अच्छे से ब्लॉग पोस्ट में दिए गए इमेज की seo करना पड़ेगा।
यहां पे SEO करने का मतलब होता है इमेज की Alt tags, title tags ओर कैप्शन को देना।
आपको अवश्य ही इमेज की Alt tags, title tags ओर कैप्शन में कीवर्ड को देना चाहिए।
कीवर्ड भी ऐसा होना चाहिए जो ज्यादा ज्यादा से सर्च किया जाता हो।
इसमें आपको ध्यान रखना है की ब्लॉग पोस्ट के विषय कि कीवर्ड Alt tags, title tags ओर कैप्शन में हो,कोई अलग कीवर्ड ना हो।
Image Optimisation करना ब्लॉग पोस्ट के रैंकिंग के लिए सबसे जरूरी कामों में से एक है।
Post Body
अन्तिम लिकिन सबसे प्रभाव फैलाने वाला होता है Post Body।
Post Body में बोहोत कुछ रहता है जो आप लिखते हैं।
अपने लेखन को इसमें आप अच्छे से सजाते भी हैं।
हो सकता है आप इसके लिए हर चीज का इस्तमाल नहीं करते होंगे।
ऐसे बोहोत से चीज़े होते हैं उस डैशबोर्ड में जो आपके आर्टिकल को बोहोत ही सुन्दर बनाने में मदद करता है।
आपको उन सबका इस्तमाल जरूर करना चाहिए जैसे Heading,Permalink,Colouring आदि।
इससे आपके आर्टिकल कि सौंदर्य ओर भी बड़ता है तथा ये गूगल रैंकिंग में भी आपको हेल्प करता है।
ओर एक चीज जो शायद हर एक ब्लॉगर नहीं करते वो है ज्यादा शब्द वाला आर्टिकल का लेखन।
ये गूगल में रैंकिंग के लिए सबसे बड़ा फैक्टर है।
ये आप भी research कर सकते हैं।
आप किसी भी बड़े कॉम्पटीशन वाले कीवर्ड को गूगल में सर्च कर के देख लीजए।
आपको पहले नंबर पर रैंक कर रहा आर्टिकल में एक चीज हर समय common मिलेगा ही मिलेगा।
ओर वो है ज्यादा शब्द वाला आर्टिकल।
आप विकिपीडिया को ही देख लीजए।
कुछ भी सर्च करे विकिपीडिया एक आर्टिकल आपको देखने को मिलेगा ही मिलेगा ही।
ऐसा क्विं?
ऐसा इसलिए क्योंकि उसमे विस्तार पूर्वक आर्टिकल लिखा हुआ रहता है।
आपको भी अपने से अच्छे से विस्तार पूर्वक आर्टिकल लिख कर हि पोस्ट करना चाहिए।
Conclusion
तो कैसा लगा आपको।
ब्लॉग पोस्ट को रैंकिंग में ये आर्टिकल आपको शायद बोहोत हेल्प किया करेगा।
अगर आपको ये आर्टिकल थोड़ा सा भी हेल्पफुल लगा है तो इस आर्टिकल को आपने ब्लॉगर दोस्त के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि उनको भी ये जानकारी मिल सके।
ऐसे ही Knowledgefull आर्टिकल को पढ़ने के लिए SaRaisay को सोशल मीडिया में जरूर फॉलो करे।ताकि आप तक नोटिफिकेशन पौंछ ती रहे।
तो आज के लिए इतना हो आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए ओर हां अवश्य Mask पहने ओर अपने हाथ को बार बार sanitize करे।
जय हिन्द
बंदे मातरम