सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत में WhatsApp कब आया? जानिए India में कब हुई थी Launch WhatsApp।

 नमस्कार दोस्तो आप सबका स्वागत है एक और नए knowledgefull पोस्ट में।आशा है आप अच्छे होंगे और अपने परिवार का ख्याल रख रहे होंगे।

दोस्तो क्या आप WhatsApp चलाते हैं।शायद जरूर चलाते होंगे।तो आज इस आर्टिकल में आप WhatsApp के विषय में एक रोचक जानकारी जानने वाले हो।जो शायद आप पहले नहीं जानते होंगे।

WhatsApp के करोड़ों यूजर है इंडिया में। उन यूजर में से शायद आप भी होंगे।
और WhatsApp का इस्तमाल बोहोत दिनों से कर रहे होंगे लिकिन क्या आपको पता है WhatsApp इंडिया में Officially कब आया था,मतलब कब WhatsApp को लॉन्च किया गया था इंडिया में।

शायद नहीं जानते होंगे।तो आजके आर्टिकल में हम यही जानकारी जानने वाले हैं जो शायद आपने टाइटल पढ़कर ही पता कर लिए होंगे।

ऐसे में आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि WhatsApp से जुड़ी इस जानकारी को आप पूरी तरीके से समझ सके।
तो चलिए बढ़ते हैं आगे


भारत में WhatsApp कब आया?


भारत में WhatsApp कब आया था
India में WhatsApp की Launch Date!

WhatsApp,जो कि आजकल इतना पॉपुलर है कि आज पूरे इंडिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला Social Media बन गया है।
करीब करीब India में 30 से करोड़ लोग Whatsapp का इस्तमाल करते हैं ऐसा बोहोत से Reports का दावा है।

इसके पॉपुलैरिटी के पीछे फ्री मेसेजिंग सर्विस का ही बोहोत बड़ा योगदान माना जाता है।
और तो और WhatsApp में यूजर को Voice Call,Video call,Location Sharing,Audio और Video sharing आदि के ऑप्शन भी दिया जाता है जिससे इसको और फेमस बनाता है।

लिकिन जब बात आता है WhatsApp के India में लॉन्च होने का तारीख की,तो इसके बारे में शायद कुछ कम लोगो को ज्ञात होगा।

असल में India में Whatsapp पहले पहले ज्यादा उतना फेमस नहीं था,Facebook ही ज्यादातर लोग यूज करते थे।
लिकिन बाद में ये बोहोत से लोगो के द्वारा यूज होने लगी।
इसलिए ज्यादातर लोग इसके India में Launch date के बारे में नहीं जानते हैं।

भारत में WhatsApp की Launch Date


अमेरिकी कंपनी WhatsApp जिसको अब Facebook ने खरीद लिया है,उसके इंडिया में Launch Date बोहोत स्पष्ट नहीं है।
लिकिन बोहोत से Source से ये पता चलता है कि ये 2010 के मध्य में Launch किया गया था।


वैसे आप जानते ही होंगे WhatsApp एक Application होने के नाते ये Android और Apple App Store दोनों में ही मौजूद है।
और तो और अगर कोई चाहे तो इसे Computer या Laptop में चला सकता है।

Read Also

बताते चले Whatsapp इंडिया में लॉन्च करने से पहले ही इसे 2009 में लॉन्च कर दिया गया था।यानी भारत में आने के 1 साल पहले ही इसे लॉन्च किया गया था।

WhatsApp की लॉन्च होने के बाद ये India में उतना ज्यादा लोगो के द्वारा इस्तमाल नहीं किया जाता था।
लिकिन जब से Internet सस्ते हुए और Screentouch मोबाइल ओ का दर शुरू हुआ तब से इसकी यूजर के संख्या बढ़ती ही चली गई।

WhatsApp किसने आविष्कार किया?


WhatsApp को Brian Acton और John koum के द्वारा पहली बार बनाया गया था।ये दोनों Yahoo के पूर्व कर्मचारी थे।
बताते चले कि 2009 में Whatsapp को Officially Launch किया गया था।और 2014 आते आते Whatsapp को Facebook के द्वारा 19 बिलियन डॉलर के मूल्य से खरीद लिया गया था।

असल में WhatsApp का मालिक Facebook है और वो भी 2014 से।
जिसे आप WhatsApp एप्लिकेशन से भी शायद जान गए होंगे।

अगर आप WhatsApp खोलकर पहला Interface देखंगे तो आपको यहां "From Facebook" लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा।

Whatsapp के मालिक और आविष्कार से जुड़ी और भी जानकारी जानने के लिए आप ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Whatsapp के कुछ रोचक तथ्य


  1. Whatsapp में End To End Encryption होने के वजह से ऐसा दावा किया जाता है कि दो यूजर के बीच की गई Calls,मेसेजेस आदि बोहोत ही secure होता है। 
  2. Whatsapp एक ऐसा Application जिसमें Message ही नहीं बल्कि Calls वो भी Video और Audio दोनों करने के सुबिधा है।और तो और Pdf, Audio, Video आदि शेयर करने का भी ऑप्शन रहता है।
  3. WhatsApp को आप अपनी किसी भी कंप्यूटर या Laptop में चला सकते हैं। 
  4. WhatsApp में Location Share का भी ऑप्शन रहता है। 
  5. WhatsApp में बोहोत तरह के रंग बेरंगी Wallpapers मौजूद है जिसे कोई भी Set Up कर सकता है। 
  6. WhatsApp में इंग्लिश समेत भारत के अन्य भाषाएं भी आपको देखने को मिल जाता है। 
  7. अगर आप WhatsApp के नाम के ऊपर नजर डालेंगे तो आप देखेंगे की W और A हमेशा Capital में लिखा जाता है।

WhatsApp के इंडिया में लॉन्च डेट से जुड़ी कुछ सवाल जवाब


1)WhatsApp को इंडिया में लॉन्च कब किया गया था?

उत्तर:- 2010 के मध्य में।

2) WhatsApp कोन कोन से प्लेटफॉर्म में मौजूद है?

उत्तर:- Google प्ले स्टोर,Apple app स्टोर।

3) WhatsApp के मालिक कोन है?

उत्तर:- अगर कंपनी का बात करे तो इसके मालिक फेसबुक है।

4)WhatsApp के हेडक्वार्टर कहां है?


Conclusuon


शायद आप अब समझ चुके हैं कि WhatsApp को इंडिया में कब लॉन्च किया गया था।आशा है आप और भी जानकारियां इस आर्टिकल से जाने होंगे।आशा है आपको ये आर्टिकल पढ़कर कुछ नए जानकारी मिला होगा।

अंत में आपसे यही कहना की अगर आपको ये आर्टिकल थोड़ा सा भी ज्ञानवर्धक लगा हो तो जरूर इसे सोशल मीडिया में शेयर करें।ताकि औरों को भी इसके बारे में पता चल सके।

ऐसे ही Knowledgefull आर्टिकल को पढ़ने के लिए SaRaisay को सोशल मीडिया में या Google News में जरूर फॉलो करे।ताकि आप तक नोटिफिकेशन पौंछ ती रहे।

तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए ओर हां अवश्य Mask पहने ओर अपने हाथ को बार बार sanitize करे।
                        जय हिन्द
                               बंदे मातरम