सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Whatsapp Status में Song कैसे डाले? जानिए कैसे Whatsapp status पर गाना लगाया जाता है?

नमस्कार दोस्तो।कैसे हो आप?

आशा है अच्छे ही होंगे।आशा है आप अपनी ओर अपने परिवार का ख्याल रख रहे होंगे।

दोस्तो क्या आप Whatsapp में Status डालना पसंद करते हैं।चाहते हैं नए नए गानों को Whatsapp कि Status में डालना तो आज के आर्टिकल आपके लिए ही है।

जी हां! आज हम Whatsapp status में गाना कैसे डाला जाता है इसी के बारे में विस्तार से पढ़ने वाले हैं।

वैसे आज का विषय क्या होने वाला है ये तो शायद आप टाइटल पढ़कर ही पता लगा लिए होंगे।

ऐसे में अगर आप ये आर्टिकल अंत तक पड़ेंगे तो आपको पूरी तरह से समझ में आ जायेगा की असल में कैसे Whatsapp status में किसी गाने को डाला जाता हैं।

इसीलिए आपसे गुजारिश है कि आप इस आर्टिकल को पढ़े ओर इस विषय को गहराई से जाने।

तो चलिए आरंभ करते हैं


Whatsapp Status में Song कैसे डाले?

Whatsapp status me Song kaise dale
Whatsapp Status में लगाए Song!

दोस्तों व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें हर कोई बहुत ही आसानी से मैसेज,वीडियो कॉल, फोटो शेयरिंग, कॉलिंग, आदि कर सकता है।

और तो और व्हाट्सएप से लोकेशन भी शेयर किया जा सकता है। 
ऐसे और भी अनगिनत फायदा है व्हाट्सएप यूज करने का जैसे पीडीएफ शेयर करना,GIF भेजना,बोलकर Message भेजना आदि भी किया जा सकता है व्हाट्सएप के मदद से।

उसी तरह व्हाट्सएप में एक और ऑप्शन रहता है जो हर कोई पहचानता है,जानता है ओर वह है Whatsapp Status।

दोस्तों व्हाट्सएप स्टेटस में कोई भी आदमी फोटो,वीडियो,टेक्स्ट या किसी यूआरएल को दे सकता है।

आप जानते होंगे व्हाट्सएप में स्टेटस सिर्फ 24 घंटे ही देखा जा सकता है। मतलब व्हाट्सएप स्टेटस डालने की 24 घंटे बाद बो स्टेटस अपने आप वहां से रिमूव हो जाता है।

लेकिन शायद आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर व्हाट्सएप स्टेटस में किसी भी ऑडियो फाइल को यानि किसी भी गाने को कैसे डाला जाता है।

क्या सच में हम कोई गाना व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हैं?
तो चलिए आज आपके मन में उठ रही इस सवाल का जवाब जानते हैं,कि क्या सच में कोई उपाय है।

क्या Whatsapp Status में गाना लगा सकते हैं?


इसका उत्तर ना भी ओर हां भी हो सकता है।

असल में Status में Song डालने का कोई ऑप्शन मोजूद नहीं है। जो आप भी शायद जानते होंगे।

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि स्टेटस में सॉन्ग डाला नहीं जा सकता।

लेकिन ठहरे!

व्हाट्सएप स्टेटस में सॉन्ग डालने का ऑप्शन मौजूद नहीं है इसका यह मतलब नहीं कि स्टेटस में गाना हम नहीं डाल सकते।

आप जानते होंगे व्हाट्सएप स्टेटस में वीडियो डालने का ऑप्शन मौजूद रहता है।
ऐसे में अगर हम उस वीडियो में कोई म्यूजिक लगा दे और उस वीडियो को व्हाट्सएप स्टेटस में 24 घंटे के लिए लगा दें तो ये हो सकता है।

अतः यह कहा जा सकता है कि हम व्हाट्सएप स्टेटस में ऑडियो फाइल तो नहीं डाल सकते हैं।लेकिन वीडियो डाल सकते हैं जिसमें ऑडियो मोजूद हो।

Whatsapp Status में गाने लगाने का तरीका


जैसे कि आप ऊपर में जाने कि हम व्हाट्सएप स्टेटस में डायरेक्ट कोई ऑडियो फाइल डाल नहीं सकते।

हम किसी वीडियो में ऑडियो लगाकर उसे व्हाट्सएप स्टेटस में दे सकते हैं।

ऐसे में आपको कुछ Steps का फॉलो करना जरूरी है अगर आप व्हाट्सएप स्टेटस में कोई गाना डालना चाहते हैं तो। यह Steps निम्नलिखित है-

First Step


सबसे पहले आपको अपने पसंदीदा गाने को choose करना है जो आप व्हाट्सएप स्टेटस में डालना चाहते हैं।आप चाहे तो उस Song को आपकी फोन कि Memory में मोजूद गानों से Choose कर सकते हैं।

Second Step 


अब आपको उस गाने से मिलती-जुलती एक वीडियो भी तलाश करना है जिसमें आप गाने को लगा सके।

अगर आपके पास ऐसा कोई वीडियो मोजूद हो जिसकी आप यहां इस्तमाल कर सकते हो तो आप उसे Choose करलें।

Third Step


वीडियो ढूंढ लेने के बाद आप को तकनीक का मदद लेना है।जिससे आप उस वीडियो में गाने को एडिट करके लगा सकते हैं। 
इसके लिए आप बहुत से एप्लीकेशन को भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो।

लेकिन ध्यान दें Apps हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें क्योंकि यहां गूगल प्ले प्रोटेक्ट जैसा आपको सिक्योरिटी मिलती है।

Fourth Step


आप एप्लीकेशन choose करने के बाद आप उस एप्लीकेशन में जाकर एडिट करके उस वीडियो में गाने को सेट कर सकते हैं।

और आप चाहे तो और भी अच्छे से एडिट कर सकते हैं।जिसमें आप लगा सकते हैं नए-नए फिल्टर्स, नए नए स्टाइल के Text आदि।

वीडियो में गाना लगाने के बाद आप उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Fifth Step


अब आप आसानी से व्हाट्सएप स्टेटस में उस वीडियो को डाल सकते हैं। 

इसमें दो फायदा है।एक है आप व्हाट्सएप स्टेटस में गाना भी डाल पाएंगे ओर दो क्योंकि वो गाना वीडियो में लगा है तो आप वो वीडियो को भी दिखा पाएंगे।

Read Also

यह कुछ steps है जिसे फॉलो करके आप व्हाट्सएप स्टेटस में वीडियो सॉन्ग डाल सकते हैं।

Whatsapp Status में Song डालने से जुड़ी कुछ सवाल जवाब


1) क्या Whatsapp कि status में सिर्फ Audio डाला जा सकता है?


उत्तर:- नहीं।आप ऊपर दिए गए नियम के अनुसार वीडियो में ऑडियो डाल कर Whatsapp Status में दे सकते हैं।

2) Whatsapp Status के गाना कहां से लें?


उत्तर:- इसे आप Internet से,Social Media से ले सकते हैं।
लिकिन ऐसे जगह से Download करें जो Legal ओर Genuine हो।

3) Whatsapp Status में कोनसा गाना डाल सकते हैं?


उत्तर:- ये आपके उपर निर्भर करता है कि आप कोन सा गाना सुनाना चाहते है।

4) Whatsapp Status में गाना MP3 डाले या MP4?


उत्तर:- इसका कोई मतलब नहीं बनता क्विं की आपको Video में Audio लगाकर Status में डालना पड़ेगा।

5) Whatsapp Status में गाने का URL दे सकते है?


उत्तर:- जी हां! आप Whatsapp Status में गाने का URL भी दे सकते हैं।

Conclusion


ये था आज का टॉपिक।आशा है आपको सब समझ में आ गया होगा।
आशा है आपको Whatsapp Status में गाना कैसे लगाते हैं इसका उत्तर मिल चुका होगा।

शायद अब आप Whatsapp status में गाना डाल पाएंगे।

अंत में आपसे यही कहना की अगर आपको ये आर्टिकल थोड़ा सा भी ज्ञानवर्धक लगा हो तो जरूर इसे सोशल मीडिया में शेयर करें।ताकि औरों को भी इसके बारे में पता चल सके।

ऐसे ही Knowledgefull आर्टिकल को पढ़ने के लिए SaRaisay को सोशल मीडिया में जरूर फॉलो करे।ताकि आप तक नोटिफिकेशन पौंछ ती रहे।

तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए ओर हां अवश्य Mask पहने ओर अपने हाथ को बार बार sanitize करे।
                         जय हिन्द
                                 बंदे मातरम