सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

WhatsApp Download कैसे करें जानिए यहां[Easy Methods]।

नमस्कार दोस्तो,आप का एकबार फिर हमारे एक नए आर्टिकल में स्वागत है।

अगर आप इस आर्टिकल पे क्लिक किए है तो शायद आप Whatsapp को डाउनलोड कैसे करें इसी के बारे जानना चाहते हैं।

तो आपको बता दे आप सही जगह आए हैं,यहां आप पूरी जानकारी पाएंगे की कैसे Whatsapp डाउनलोड किया जाता है।

इसलिए आपसे ये अनुरोध है कि आप आगे तक पढ़ते रहिए।
आगे आप Whatsapp को एंड्रॉयड फोन में,Iphone में तथा Laptop या computer में डाउनलोड करने की प्रक्रिया को पढ़ने वाले है।
तो चलिए शुरू करते हैं।


WhatsApp Download कैसे करें?

Whatsapp Download करना है,जाने यहां।
Download Whatsapp!

Whatsapp, जो कि एक ऐसा App जिसके बिना आज रहना मानो एक नामुमकिन सा हो चुका है।

आज हर घर में से आपको Whatsapp यूजर मिल सकता है।चाहे वो Friends हो या Family हर कोई Whatsapp को अच्छे से चलाना जानता है।

Whatsapp कि इतनी पॉपुलैरिटी की पीछे का राज उसके फीचर्स है जो आज हर कोई इस्तमाल करता है।

ओर जितना Whatsapp का नया वर्जन आ रहा है उतना फीचर्स बड़ता चला जा रहा है।

ऐसे में Whatsapp यूजर के संख्या डेली आसमान छू रहा है।

हालांकि Whatsapp डाउनलोडिंग में अभी भी बोहोत सारे लोग कन्फ्यूजन में है।आज ये पोस्ट उन कन्फ्यूजन को पूरी तरीके से दूर करने वाला है।

आज हम नीचे एक एक कर जानेंगे कि कोन से device तथा Operating system में Whatsapp कि Downloading कैसे आसानी से होता है।
Let's Start!

Android Phone में Whatsapp Download कैसे करे?


Whatsapp Download एंड्रॉयड फोन में आसानी से कि जा सकती है।

इसके लिए सबसे पहले आपके पास Playstore रहना अनिवार्य है(हालांकि  Google Search से भी Whatsapp Download हो जाता है,लिकिन ये में recommed नहीं करता क्योंकि इसमें Malware या Virus भी आ सकता है।
ओर उहानपे Google Playstore में Play Protect  के वजह से आप Malware फ्री Application Download कर सकते हैं)।

ध्यान दें की आपकी Email id Playstore में login हो,तभी आप App Download कर पाएंगे।आप इसके सम्बन्धित Article या Videos देख सकते हैं।

अब आपको ऊपर की तरफ Search Bar देखने को मिल जाएगा, जहां से आपको Whatsapp सर्च करना पड़ेगा।

आपको तुरंत Whatsapp देखने को मिल जाएगी।नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार।


अब आपको Install बटन दबाकर Whatsapp को अपने फोन में install कर लें।
बाद में आप उसमे अपने मोबाइल नंबर दे कर Whatsapp को चला सकते हैं।

Iphone में Whatsapp Download कैसे करे?


अगर आपकी पास Iphone ओर आप Whatsapp Download करना चाहते हैं तो आपको Apple store कि जरूरत पड़ेगी।

हालांकि ये Iphone में inbuild दिया हुआ रहता है।

Apple store में Apple ID कि जरूरत पड़ेगा।बिना Appple ID के आप Log In नहीं कर सकते।आप इसके संबंधित Articles पढ़ सकते हैं।

Playstore कि तरह इसमें भी आपको Search Bar देखने को मिल जाएगा।
जिसमें आपको Whatsapp लिखके सर्च करना है।
अब आप Whatsapp को Install कर सकते हैं अपने आईफोन में।

Computer या Laptop में Whatsapp Download कैसे करें?


Computer या Laptop में Whatsapp चलाने का सबसे आसान तरीका है Whatsapp Web।आपको इसमें Whatsapp Download करने का जरुरत नहीं पड़ेगा।
आपको सिर्फ एक browser का जरूरत पड़ेगा।
जिसमें आप Chrome का इस्तमाल कर सकते हैं।

Whatsapp Web से कैसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Whatsapp को चला सकते हैं इसको आप इस आर्टिकल में विस्तार से समझ सकते हैं step by step (with screenshot)।


Conclusion


आशा है आप ये Article समझे होंगे।Whatsapp Download के संबंधित आपके सारे Confusion दूर हो गया होगा।
अगर फिर भी आपको कुछ Confusion रहे गए हो तो आप हमें Comment में जरूर लिखे।

ओर आप से एक ओर गुजारिश है कि आप इस आर्टिकल को दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नया ओर Knowledgefull लेख के साथ।
तब तक के लिए खूब रहिए,मजे में रहिए।
                          जय हिन्द
                              बंदे मातरम