सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Whatsapp में Two Step Verification कैसे enable करे?

हेल्लो दोस्त कैसे हो आप।आशा करता हूं अच्छे ही होंगे।सबसे पहले हमारा ब्लॉग SaRaisay पर आपका बोहोत बोहोत स्वागत है।आज का विषय Whatsapp security पर जुड़ी है।
आज का ये लेख आपको whatsapp में two step verification के बारे में जानकारी देने वाला है।
क्या आप जानते है कि whatsapp में ये सेटिंग क्यूं दिए गए हैं।असल में आपका डाटा whatsapp में सुरक्षीत रखने के लिए ही इस Two Step Verification method को Whatsapp में दिया गया है।इस पोस्ट आप उसी के बारे विस्तार से जानकारी जुटा पाएंगे की आखिर Two step Verification होता क्या है ओर कैसे Whatsapp में two step verification लगाया जाता है।
आप इस पोस्ट में जो जो जान पाएंगे उसमे है—
Whatsapp Two step Verification होता क्या है?
Whatsapp में Two step Verification किस तरह enable किया जाता है?
Whatsapp में Two step Verification लगाने से आपको फायदा क्या होने वाला है?
Whatsapp में Two step Verification लगाने का क्या नुकसान हो सकता है?
मन में यही सब जिज्ञासा लिए चलिए बढ़ते है आगे ओर जानते है संक्षेप में की आखिर ये सब क्या है।

Whatsapp Two step Verification क्या होता है?(What is Whatsapp Two step Verification?)

Whatsapp two step verification
Whatsapp में two step verification कैसे enable करे

Two Step Verification,एक ऐसा सिस्टम है जिसमें यूजर को log in करने के वक्त निजी password डालने के बाद भी एक OTP (one time password) sms या call के द्वारा भेजा जाता है।जो यूजर को log in करने के लिए जरूरी होता है।
लिकिन ठेरिये!Whatsapp में ये थोड़ा अलग है।whatsapp में sms या call के द्वारा OTP नहीं दिया जाता।आपको पहले से इसे set करना पड़ता है।जो whatsapp में log in करने के समय यूजर को देने के लिए बोला जाता है।

Whatsapp में Two step Verification किस तरह सेट किया जाता है?(How to enable two step verification in whatsapp?)


अगर आप अपने वॉट्सएप में two step verification लगाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को follow कर सकते हैं।

First Step

Whatsapp two step verification on करने के लिए आपको पहले whatsapp open करना होगा।

Second step

अब आपको नीचे दिया हुआ image के अनुसार right side ऊपर की ओर एक थ्री डॉट दिखाई दिया होगा।उस पर टेप करें।
WhatsApp Two Step Verification
WhatsApp ki two step verification tutorial

Third Step

आपको अब बोहोत ऑप्शन दिख ने लगा होगा नीचे दिया हुआ image के जैसा।उसमे आपको setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
WhatsApp Two Step Verification
WhatsApp Two Step Verification tutorial

Fourth Step

अब आपके whatsapp profile खुल गया होगा।जिसमें आपको Account की ऑप्शन पर टेप करना है।
WhatsApp Two Step Verification
WhatsApp two step verification

Fifth Step

अब आपके सामने नीचे दिया हुआ image के अनुसार Two Step Verification का ऑप्शन दिख जाएगा।simply आपको अब Two Step Verification का option में click कर लेना है।
WhatsApp me Two Step Verification enable kaise kare
WhatsApp Two Step Verification ki pin

Sixth step

नीचे दिया हुआ इमेज के अनुसार आपको अब 6 digit का pin set करने का कहां जाएगा।
आपको अपनी मन मुताबिक pin सेट कर लेना है।
WhatsApp Two Step Verification enable
WhatsApp Two Step Verification

Seventh Step

अब आपको फिर से pin कन्फर्म करने के लिए बोला जाएगा।जिसमें आपको same pin डालना पड़ेगा।
WhatsApp Two Step Verification kaise kare

Eighth Step

 अब आपको नीचे दिया गया इमेज के अनुसार एक email id डालना पड़ेगा।अगर आप नहीं देना चाहते हैं तो आप skip कर सकते हैं।
लिकिन ठेरिय !अगर आप चाहते हैं pin को future में reset करना तो आप email id दे सकते है ओर next की बटन टेप कर सकते हैं।
WhatsApp me Two Step Verification enable kaise kare
WhatsApp Two Step Verification enable

Ninth step

अगर आप email id डाल दिए हैं तो आपको फिर से वही email id cofirm के लिए डालना पड़ेगा।ओर save कर देना होगा।
WhatsApp Two Step Verification Kya hai
WhatsApp Two Step Verification

Nice,आपने अपनी Whatsapp Two Step Verification pin सेट कर लिए हैं।
WhatsApp me Two Step Verification enable kaise kare
Two Step Verification complete

Periodically वॉट्सएप आपको pin को डालने के लिए बोल सकता है।आपको तब pin को डालना पड़ेगा।
असल में ये इसलिए है की आप अपने pin को भूल ना जाए।

Whatsapp में Two step Verification pin लगाने से आपको फायदा क्या होने वाला है?


Two step Verification pin सेट करने से फायदा अगर किसिका होगा तो वो आप है।
जैसे कि आप जानते कि whatsapp में log in या register करने के लिए सिर्फ आपका मोबाइल नंबर ही लगता है।ओर जिसमें otp से verify होने के बाद आप अपने वॉट्सएप अकाउंट में enter हो सकते हैं।
लिकिन अगर Two step Verification pin सेट किया हुआ रहता है,तो otp वेरिफाई होने के बाद भी log in या register करने के लिए आपको वो pin डालना होगा जो आप पहले से सेट करके रखे हुए हैं।
ये एक्स्ट्रा security देता है आपका whatsapp account को।Two step Verification pin सिर्फ ओर सिर्फ आपको ही मालूम होता है।ऐसे में अगर कोई आपका फोन ले कर whatsapp account log in या register करने का कोशिश करेगा,तो उसको pin को डालने के लिए बोला जाएगा,जो सिर्फ ओर सिर्फ आप जानते हैं।
ऐसे आपका privacy किसी ओर की हात नहीं आयेगा।

Whatsapp में Two step Verification लगाने का क्या नुकसान हो सकता है?


Whatsapp में Two step Verification का ऑप्शन इसी लिए दिया गया है कि आप अपने Whatsapp को secure रख सखे।इसमें कोई नुक्सान नहीं है।लिकिन अगर आप pin को set कर रहे हैं तो आप ये निश्चित करले की आप उसे भूलेंगे नहीं।ओर एक ईमेल आईडी जरूर लगाएं जिसके द्वारा अगर आप future में pin को भूल जाते हैं तो आप pin को reset कर सकते हैं।

Conclusion


तो दोस्तो Whatsapp की two step verification कैसे enable किया जाता है शायद आप समझ चुके होंगे ऐसे में आपसे एक जरूरी बात है कि आप इस पोस्ट को अपने whatsapp में जरूर शेयर कीजए।ताकि सबको इसके बारे में पता चल सके।ओर पोस्ट आपको कैसा लगा comment में जरूर लिखे।
ऐसे ही मोबाइल ओर टेक्नोलॉजी related लेख पढ़ने के लिए इस ब्लॉग की notification  जरूर allow करले।ताकि हर एक न्यू आर्टिकल की जानकारी आप तक पहले पौंछ सखे।
तो दोस्त आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ,तब तक के लिए खुश रहिए।
                    जय हिन्द,
                         बंदे मातरम.........