सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Shutterstock से पैसे कमाएं 2023 में।

नमस्कार दोस्तो आप सबका स्वागत है एक नए और Knowledgefull पोस्ट के साथ।
आशा है आप अच्छे होंगे और अपने परिवार का ख्याल रख रहे होंगे।

बोहोत दिन हो गया दोस्तो इस ब्लॉग में Earn Money से रिलेटेड नही लिखा गया है।तो आज के आर्टिकल उसीके बारे में।

आज हमारा टॉपिक है कैसे कोई भी आदमी Shutterstock से पैसे कमा सकता हैं।

जी हां आपने सही सुना,Shutterstock दुनिया भर में मशहूर एक साइट है।जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं वो भी बोहोत से आसान काम करके।

हालांकि ये काम आपके लिए कितना आसान होने वाला है वो आपके ऊपर ही निर्भर करेगा।इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही तरीको के बारे में जानने वाले हैं जिससे Shutterstock से पैसे कोई भी कमा सकता है।
तो आपसे ये गुजारिश है की ये आर्टिकल आप अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको कोई भी confusion ना रहे।

तो चलिए चलते हैं आगे और पढ़ते हैं जबरदस्त तरीकों के बारे में जिससे आप shutterstock से पैसे कमा पाएंगे।


Shutterstock से पैसे कैसे कमाए?

Shutterstock से पैसे कैसे कमाए
2022 में कमाए पैसा।

‌‌‍जैसे के आप जानते ही हैं कि आजकल पैसे कमाना Internet में बोहोत ही आसान हो चुका है।वैसे देखा जाए तो आजके समय मे इंटरनेट से पैसे कमाना एक रिवाज बन चुका है।
आपको शायद लगेगा कि यह मैं क्या कह रहा हूं, लेकिन यह सच है कि आजकल जिसके भी पास एंड्रॉयड फोन है उन लोगों में से करीब 50% लोग तो ऐसे होंगे ही जो किसी ना किसी Source से मोबाइल से ही पैसा कमा रहें है जो शायद आप भी कहीं ना कहीं देखे होंगे।

लेकिन आज के आर्टिकल आपको कोई Short Term में पैसे कमाने के लिए नहीं बताने वाला हूं। आजके इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे कि कैसे Long Term में Shutterstock से पैसा कमाया जा सकता है।
Shutterstock को एक तरह से आप को long term में अच्छा खासा पैसा कमाई कराने वाली साइट है।

हो सकता है आप में से बहुत लोग Shutterstock  के बारे में जानते होंगे।और यह भी हो सकता है कि आप लोग Shutterstock के नाम तो सुने होंगे। लेकिन अगर ये क्या है यह पता नहीं हो तो आपको पहले Shutterstock असल मैं क्या है यह आपको पढ़ना चाहिए।क्योंकि हो सकता है यह आर्टिकल वो लोग भी पड़ेंगे जो इसके बारे में कुछ नहीं जानते हो।

 तो चलिए पहले कमाने की जरिया जानने से पहले हम Shutterstock क्या है इसके बारे में जान लेते हैं।

Shutterstock क्या है?


Shutterstock एक तरह का स्टॉक फोटोग्राफी का वेबसाइट जिसमें कोई इंसान अपने बिजनेस के लिए हो या किसी काम के लिए फोटो को खरीद सकता है।

आसान भाषा में समझे Shutterstock एक तरह का एक प्लेटफार्म है जहां फोटो की यानी जो हम पिक्चर देखते हैं इंटरनेट में वैसे पिक्चर खरीदा और बेचा जाता है।

अब आप यह सोच रहे होंगे की फोटो तो इंटरनेट में बहुत मिल जाती है फ्री में, तो यहां फोटो कोई क्यों खरीदेगा।
 तो आपको बता दूं कि जब भी कोई बड़ा बिजनेस या फिर कोई भी बड़े काम के लिए किसी फोटो की जरूरत पड़ती है तब ज्यादातर लोग ऐसी ही वेबसाइट से फोटो खरीदते हैं इसका कारण सिर्फ एक है और वह है कॉपीराइट।


 असल में इंटरनेट में हर चीज का एक कॉपीराइट होता है जो उसके Owner यानी मालिक के पास होता है।बिना उस निर्दिष्ट Owner को बताएं किसी भी Content जैसे कि फोटोस, videos, articles, आदि कुछ भी आप अपना बोलकर या फिर अपने कुछ बिजनेस के काम में नहीं लगा सकते।
अपने काम में लेने के लिए या तो उस content के मालिक से pemission लेना पड़ेगा या फिर उससे वो content खरीदना पड़ेगा।

ऐसे में Shutterstock एक ऐसा site है जिसमें कोई Owner अपने द्वारा खींची गई चित्र को upload कर सकता है ताकि उस फोटो को कोई यूज कर सके किसी भी Commercial काम में।हालांकि तभी कोई इसे Download कर सकता है जब वो उसे खरीदे,नही तो उसमे Shutterstock की Watermark मौजूद रहता है।

तो शायद बोहोत लोगो को पता नहीं होगा कि इंटरनेट में मौजूद या कह लीजे गूगल में मौजूद हर फोटो की एक कॉपीराइट होता है।आप उस फोटो को कभी भी अपने बोलकर इस्तमाल नहीं कर सकते या फिर आप किसी बड़े काम में भी नहीं लगा सकते,जब तक कि उस फोटो के owner आपको इसके permission दें दें।
ऐसे में Shutterstock जैसे प्लेटफार्म में जो भी अपने Photo डालता है तब वो अपने photos के Right को sell करता है।ताकि Photos को इस्तमाल करने के लिए Photos के असली Owner का Permission ना लेना पढ़े।

आपको बता दें की यहां आप फोटो बहुत तरीकों के डाल सकते हैं यानी कि यहां पर बहुत से category बने हुए हैं।आपको कोई भी फोटो डालने के वक्त फोटो  किस category के है ये select करना पड़ेगा।

Category वैसे बोहोत है जो आप सिलेक्ट कर सकते है किसी फोटो को upload करने के बाद।

और तो और यहां आपको Illustration भी या फिर vector जैसे फाइल्स भी अपलोड करने के लिए दिया जाता है।
यहां आप ये चीजें भी अपलोड कर सकते हैं और उसे sell करके पैसे कमा सकते हैं।

अब देखते हैं कि Shutterstock से किस जरिए पैसा कमाया जा सकता है।

Shutterstock से पैसे कमाने का तरीका


Shutterstock से वैसे तो बहुत से तरीका है जिससे आप अपने Pocket Money या फिर Bank Balance बढ़ा सकते हैं।लेकिन यहां आपको काम भी उतना ही करना पड़ता है।

नीचे कुछ तरीका दिया गया है जो हो सकता है आपको आसानी से समझ आए

Photos से


जैसे कि मैंने पहले ही बताया कि Shutterstock एक तरह का Stock Photography का ही साइट है।जहां फोटोस को बेचा तथा खरीदा जाता है। 
ऐसे में अगर आप अच्छी-अच्छी फोटोस खींच सकते हैं तो हो सकता है आप भी यहां से अच्छा खासा रकम कमा पाएं।
फोटोस का क्वालिटी भी बहुत ही अच्छा होना चाहिए।क्योंकि अगर आप इंटरनेट में रिव्यु पड़ेंगे कि कौन सा site सबसे stock photography में सबसे अच्छा है,तब आप Shutterstock का नाम पहले पाएंगे।
अब अगर Shutterstock नाम पहले आता है तब आप समझ सकते हैं कि फोटोस का क्वालिटी वहां पर कितना ज्यादा रहता होगा।

Photos अच्छी क्वालिटी बनाने के लिए आपके पास एक अच्छी क्वालिटी के कैमरा वाले फोन होना चाहिए। हालांकि अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि फोटो खींचना कैमरा के ऊपर डिपेंड नहीं करता। एक एवरेज फोन में जो फोटो खींची जा सकती है वह फोटो शायद एक डीएसएलआर में भी नहीं खींचा जा सकता।

असल में में कहना चाह रहा हूं कि फोटो कैसा होगा यह कैमरा के ऊपर डिपेंड नहीं करता चाहे आप कोई भी कैमरा यूज करें।असल में फोटो डिपेंड करता है फोटोग्राफर के ऊपर,की वो कैसा फोटो खींच रहा है।

अगर आप सारा Shutterstock से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको फोटो की क्वालिटी के ऊपर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा।आपको एक तरह से और भी creative होना पड़ेगा अपने फोटोस को लेकर के।

अगर आप सोच रहे हैं कि हां मैं फोटोस क्लिक करके अच्छी खासी पैसा कमा सकता हूं, तो आपसे एक बात अवश्य कहना चाहूंगा कि आप एक बार Shutterstock वेबसाइट खोल कर वहां पर मिलने वाली फोटोस की quality और creativity को अवश्य देखें। ताकि आपको भी पता चल सके कि किस लेवल का photos को खींचना है।

अब बात आती है कि यहां Shutterstock में फोटोस किस तरह का खींचे।यहां Shutterstock ने बहुत से कैटिगरीज बनाया हुआ है,जिस कैटेगरी में आप फोटो खींचना चाहे वह खींच सकते हैं और Shutterstock में अपलोड कर सकते हैं।

यहां आपको बता दें कि ऐसा नहीं कि आप कोई भी किसी का भी फोटो खींच कर यहां पर अपलोड कर दें। क्योंकि यह एक तरह का ऑफिशियल वेबसाइट हैं।

 इसीलिए आपके द्वारा upload की हुई हर फोटो को Shutterstock के टीम द्वारा जांचा परखा जाता है। Team द्वारा फोटो की क्वालिटी की ओर ध्यान दिया जाता है और फोटो क्या है,किस केटेगरी से है उसमें टाइटल,डिस्क्रिप्शन आदि चीजें अच्छी से दिया हुआ है या नहीं है यह सब जांचा परखा जाता है।तब जाकर कोई फोटो पब्लिश होती है।

बताते चलें कि यहां photos को दो तरह से यूज करने के लिए लाइसेंस मौजूद है एक है Commercial और एक है Editorial।
कमर्शियल और एडिटोरियल क्या-क्या है आप और भी विस्तार से यूट्यूब से जान सकते हैं क्योंकि अगर मैं यहां सब लिखूं तो हो सकता है आर्टिकल लंबा ही होता चला जाए।

Illustration से


अगर आप अच्छा Illustration बनाते हैं हालांकि यह बहुत ही प्रोफेशनल चीज है,लेकिन अगर आप में क्रिएटिविटी है तो आप आसानी से कर सकते हैं।

हां यह जरूर हो सकता है कि मोबाइल से करना थोड़ा सा कठिन हो।क्योंकि ज्यादातर इलस्ट्रेटर कंप्यूटर या लैपटॉप का ही सहारा लेकर बेहतरीन से बेहतरीन इलस्ट्रेशन बनाते हैं।ऐसे में अगर आप इलस्ट्रेशन से भी पैसा कमाना चाहता है वह भी shutterstock से तो आप यहां अपने द्वारा बनाया गया Illustration को अपलोड कर सकते हैं।लेकिन आपको थोड़ा इसमें मेहनत करना पड़ेगा।

हालांकि इलस्ट्रेशन क्या है,हो सकता है आप नहीं जानते होंगे।तो आपको बता दूं कि Illustration एक तरह का प्रेजेंटेशन है चाहे वह किसी भी टेक्स्ट में हो या नंबर्स में हो या कोई कोई ऑब्जेक्ट्स के जोड़ करके बनाया गया हो।असल में Illustration एक तरफ ग्राफिकल प्रेजेंटेशन ही है।

हालांकि अगर आप इलस्ट्रेशन बना रहे हैं या बनाने के लिए सोच रहे हैं,तो आपको एक चीज अवश्य कहूंगा कि आप Shutterstock में अवश्य एक बार सर्च करके देख ले कि कैसे कैसे इलस्ट्रेशन वहां पर है।
 तब आपको थोड़ा सा आईडिया मिल जाएगा कि आपको किस तरह का इलस्ट्रेशन बनाना है ताकि उसमें ज्यादा से ज्यादा आपको कमाई हो सके।
गूगल में भी या कह लीजिए यूट्यूब में बहुत से चैनल हैं जिसमें बहुत से इस बारे में वीडियोस मौजूद है।

आप उनके वीडियोस देख करके सीख सकते हैं कि कैसे illustration बनाना है और वह भी कैसे मोबाइल बनाना है। 

Quotes से


जी हां आपने सही सुना हैं।

आप सोच रहे होंगे कि Quotes से भी कैसे कोई पैसा कमा सकता है।लेकिन हां अगर आप Quotes अच्छा बना लेते हैं या फिर आप अगर क्रिएटिव तरीके से Quotes बना रहे हैं,तो आपके लिए अच्छा खबर है कि आप Shutterstock से भी इस Quotes के मदद से पैसा कमा सकते हैं।

चाहे मोटिवेशनल कोट्स हो या कोई sad quote या कोई इंस्पिरेशनल कोट्स, या कोई success quote क्वीन ना हो कुछ भी आप बना सकते हैं।और Shutterstock में अपलोड कर सकते हैं जिससे आप आसानी से थोड़ा बहुत पैसा जरूर कमा पाएंगे।

कोट्स हो या इलस्ट्रेशन,अवश्य इस बात का ध्यान रखिएगा कि उसका साइज शटरस्टॉक के अपलोड करने की Minimum Requirement को मैच जरूर करें।

अब वह सवाल आता है एक quote कैसे बनाएं। हालांकि आपको बताया है कि quote एक तरह का एक वाक्य होता है जिसे तरह-तरह के इफैक्ट्स डालकर रिप्रेजेंट किया जाता है।और यह लोग करते भी हैं। अब सवाल आता है कि एक quote बनाएं कैसे?
 ज्यादातर लोग quote को कंप्यूटर से ही बनाते हैं और अपलोड करते हैं शटरस्टॉक में।लेकिन ऐसे भी हैं जो मोबाइल से ही quote बनाते हैं और यहां पर अपलोड करते हैं।
 हालांकि उसका परसेंटेज कम है।बहुत कम लोग ऐसे करते होंगे।लेकिन मोबाइल से भी quote बनाया जा सकता है। 
 
प्ले स्टोर में ऐसे बहुत से एप्लीकेशन मौजूद है जिसमें आप फ्री में मोटिवेशन quote बना सकते हैं।यहां तक कि अगर आप यूट्यूब में भी देखेंगे तो उसमे भी ज्यादातर वीडियो में बताया जाएगा कि हां मोबाइल से ही quote बनाया जा सकता है।
आप कुछ एप्स को फॉलो कर सकते हैं और quote को बना सकते हैं बाद में आप उसे upload करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Refferal से


और एक अंतिम चीज जो है वह है आप यहां रेफरल से भी पैसा कमा सकते है।अगर आप contributor अकाउंट ओपन करते हैं तब आपको एक लिंक दिया जाता है जिसे आप अन्य लोगों को शेयर करने पर आपको Images पर 0.04$ videos पर 10% तक दिया जाता है,जब कोई आपके लिंक से shuuterstock में sign up करे और उनकी content डाउनलोड हो।

ये तो होगया Artist के लिए।अगर आप किसी shutterstock कस्टमर को अपने रेफरल से ज्वाइन करवाते है तो उनके द्वारा photo खरीदने पर 20% करीब 200$ तक कमा सकते हैं।
 
हालांकि इससे पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल है।यह तरीके से उतना कारीगर नहीं है जितना फोटो और इलस्ट्रेशन अपलोड करके कमा सकते हैं।लेकिन हां अगर ऐसा है कि आपकी फ्रेंड सर्किल बड़ा है या आपकी फ्रेंड ये करना चाहता है,Shutterstock में फोटोस बेचना चाहता है तब आप उसको URL से ज्वाइन करवा सकते हैं।और जब भी उसके फोटोस को कोई खरीदेगा तब आपको भी थोड़ा बहुत उससे कमीशन मिलती रहेगी।

लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि Shutterstock से पैसे कमाना उतना भी सरल नहीं है जितना दिखता है। असल में जैसे कि मैंने पहले ही बताया कि Shutterstock सबसे पसंदीदा और सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट होने के नाते यहां बहुत ही कम लोगों को सफलता मिलती है।

और ऐसा नहीं कि आज आपने फोटो अपलोड किए और 2 से 3 सप्ताह के अंदर ही आपको इनकम जनरेट हो जाए। ऐसा भी हो सकता है की कभी कई बार यह हो जाए।
लेकिन अगर आप की करीब 1000 फोटोस की 3000 फोटोस की लाइब्रेरी मौजूद है तब आप हर महीने की इनकम कर सकते है।ऐसा ज्यादातर देखा गया है।


ऐसे में आपसे यही कहना है अगर आपको फोटोग्राफी अच्छा लगता है,अगर आपको फोटो खींचना अच्छा लगता है या फिर अगर आप मोटिवेशनल कोट्स बनाते हैं या फिर आप एक vector Artist हैं या फिर आप एक Illustration बना सकते हैं तभी आप इसमें ज्वाइन करें।

और तो और अगर आपका फोटोग्राफी हॉबी है तो ही आप इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल करें। क्योंकि इसमें सफलता पाना समय का ही खेल है। अगर आप धैर्य बनाए रखकर आके द्वारा खींची गई फोटोस अपलोड करते रहते हैं और आपके प्रोफाइल में बड़ा सा लाइब्रेरी तैयार हो जाता है तब आपके इनकम चालू होने का पूरी पूरी संभावना रहता है।
लेकिन इसमें थोड़ा समय लगता है। कम से कम मान लीजिए 6 महीना या 10 महीना का समय जरूर लगता है।अगर आप daily 10 फोटो से अधिक फोटोस अपलोड करते हैं तो।

Shutterstock से पैसे कमाने से जुड़ी कुछ सवाल जवाब


1) क्या shutterstock से पैसे कमाना आसान है?
उत्तर:- जी नहीं थोड़ा मुश्किल है,लिकिन ना मुमकिन भी नही है।

2)Shutterstock से पैसे कितने कमाया जा सकता है?
उत्तर:- आपका जितना मेहनत होगी उतना ही कमा पाएंगे।इसमें Mininmum Withdrawl अभी के समय में 35$ रखा गया है।

3)Shutterstock से पैसा withdrawl कैसे करे?
उत्तर:- अगर आप इंडिया में रहते हैं तो आप Paypal के मदद से Withdrawl ले सकते हैं।

4)Shutterstock एक फोटो Sell होने पर कितना मिलता है?
उत्तर:- वैसा पूरी तरह से कहा नहीं जा सकता है।पहले Downloads पर ज्यादातर सबको 0.10 $ ही मिलता है।
हालांकि यहां बकायदा Level बनी हुई होती है 1 से 5 तक।प्रतेक 100 Downloads हों जाने पर Level Up होता है।और पैसा भी ज्यादा दिया जाता है।

5) Shutterstock में Upload करने Photo किस तरह का होना चाहिए?
उत्तर:- अच्छी क्वालिटी होना चाहिए तथा किसी का COPY किया हुआ नही होना चाहिए।खुद से खींची गई photos ही होनी चाहिए।यानी Original होना चाहिए Copied नही।

6) Shutterstock में Photos upload करने का फायदा क्या है?
उत्तर:- अगर आप चाहते है की आपके फोटोस बड़े बड़े Business में काम आए या किसी बड़े magazine या पत्रिका में छपे तो आप यहां आपके द्वारा खींची गई फोटो Upload कर सकते हैं।क्यूंकि Shutterstock से बोहोत से बड़े बड़े बिजनेसेज के लिए भी फोटो खरीदा जाता है।

Conclusion


आशा है आप समझे की कैसे Shutterstock से पैसे कमाया जा सकता है।आशा है आपको ये आर्टिकल पढ़के अच्छा लगा होगा। कुछ न कुछ नए जरूर जाने होंगे।ये सबसे genuine तरीका है 2022 में shutterstock से पैसे कमाने का।

ऐसे में आपसे यही कहना की अगर आपको ये आर्टिकल थोड़ा सा भी ज्ञानवर्धक लगा हो तो जरूर इसे सोशल मीडिया में शेयर करें।ताकि औरों को भी इसके बारे में पता चल सके।

ऐसे ही Knowledgefull आर्टिकल को पढ़ने के लिए SaRaisay को सोशल मीडिया में जरूर फॉलो करे।ताकि आप तक नोटिफिकेशन पौंछ ती रहे।

तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए ओर हां अवश्य Mask पहने ओर अपने हाथ को बार बार sanitize करे।
                             जय हिन्द
                                  बंदे मातरम