2015 में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुरू हुआ Digital India programme दुनिया में भारत को एक नहीं पहचान दिया।
“Power To Empower”की motto देने वाला ये प्रोग्राम इंडिया में IT यानी Information Technology को एक नया उचाई पे ले जा चुका है।
आज पेपर ओर पेन कि जगह Government कामों में Computer ओर मोबाइल phons ने ले लिया है।
Government के साथ Citizens को Digitally जोड़ के रखने के लिए बना इस Digital India ने आज अपनी पैर पूरा देश में पसार चुका है।
आज के समय में India,Digitally बोहोत ही आगे निकल चुका है।
नमस्कार दोस्तो कैसे हो आप!आपको SaRaisay में आने के लिए बोहोत ही धन्यवाद।
तो आप अब समझ ही चुके होंगे कि आज इस पोस्ट में आगे किस बारे में चर्चा होने वाला है।
जी हां! Digital India,आज हम इस पोस्ट में बारीकी से Digital India के बारे में जानेंगे।
इसमें आप जो जो जान पाएंगे उसमे है
- Digital India क्या है?
- कब ओर कहां हुआ था Digital India का सुरबात?
- Digital India का क्या लक्ष्य है?
- Digital India programe के कुछ जरूरी कदम।
- Digital India का क्या फायदा हुआ?
तो चलिए बिना देरी किए हुए जानते हैं
इस विषय के बारे में—
Digital India In Hindi
Digital India In Hindi |
Ministry of Electronics and Information Technology के द्वारा लिया गया इस पहल इंडिया की ग्रोथ में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।
ये Programme के वजह से आज के समय में हर भारतीय अपने Mobile या Laptop किसी भी Government services के लाभ एक चुटकियों में ले सकता है।
Read Also
बिना Technolgy के कोई भी देश अपने आप को Superpower नहीं बना सकता।इंडिया की इस Digital India के पहल से भारत अपने आपको सुपरपावर बनने को एक कदम आगे बढ़ चुका है।
Digital India क्या है?
Digital India Government के द्वारा चलाया हुआ एक प्रोग्राम है जिसके तहत हर भारतीय को Government Services का लाभ या जानकारी Online ही Provide किया जाएगा।ये एक तरह का Indian Citizen's को इंटरनेट ओर टेक्नॉलाजी से Connect करने का भी एक कैमपेन है।
Digital India हर भारतीय को Technolgy के माध्यम से एक नई ज़िन्दगी देने का दावा करता है।
इस कैंपेन में इंडिया का rural यानी गांव खेत्र की लोगों को फ्री में इंटरनेट उपलब्ध कराने की भी बात की गई है।
जिससे गांव की लोगो को भी Goverment Services को Digitally उपयोग करने का अवसर मिल सके।
इस कैंपेन के तहत Free में Wifi देने के जरिए गांव की यूवाओं को Empower करना भी Digital India की vision में सामिल है।
Digital India की सुरबात
डिजिटल इंडिया कि सुरबात 1 जुलाई 2015 में दिल्ली की इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा इस Digital India प्रोग्राम के अन्तर्गत कुछ कदम भी उठाए गए जो हम आगे जानने वाले हैं।
Digital India की लॉन्चिंग के समय बड़े बड़े दिग्गज इंसान का उपस्थिति भी दर्ज किया गया था।
इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू हुआ ये मुहिम धीरे धीरे सारे भारत में फेल गया।
ओर इसका Output आना कुछ समय के बाद से शुरू हो गया था।
Digital India का क्या लक्ष्य है?(Vision Of Digital India in hindi)
इंडिया के लोगो तक सरकारी काम काज को Digitally ले जाना तथा भारतीय को Technolgy के मदद से सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना Digital India का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है।
हर citizens को टेक्नोलॉजी के मदद Empower करना तथा Internet की
शक्ति को गांव ,कस्बे में ले के जाना भी Digital India का एक Vision है।
Digital India का Vision का अंदाज़ा इसका motto से भी लगाया जा सकता है।
"Power To Empower"यानी किसी को Power के जरिए Empower करना इस प्रोग्राम सबसे मुख्य उद्देश्य है।
Digital India ने "IT+IT=IT" इस फॉर्मूला के जरिए भी अपने Vision को लोगो की सामने रखा है।
जिसमे इसका पूरा मतलब है
Indian Talent+Information Technolgy=India Tomorrow
भारत को एक Digitally Empowered society के रूप में प्रतिष्ठित करने का प्रयासों में भी इस Digital India सबसे बड़ा हाथ है।
Digital India programe अन्तर्गत कुछ कदम
Digital India अन्तर्गत बोहोत से कदम जारी किया गया है,जिसमें Indian Citizens को High Speed internet देने से ले कर के युवाओं को Digitally empower करना तथा Digital literacy को बढ़ाने की भी बात किया गया है।जो जो प्रमुख कदम इस Digital India के तहत लिया जाने वाला है या लिया गया है उसमे है
NOFN को तैयार करना
NOFN यानी National Optical Fibare Network की घोषणा डिजिटल इंडिया के तहत 1000cr में लिया गया है।
इस Network के जरिए 250000 ग्राम पंचायत में BBNL यानी Bharat Brodband Network Limited के द्वारा Fibre की जाल बिछाने के बात कही गई है।
जिसमें Rural Sector को Wifi से लैस करना प्रमुख उद्देश्य बनने वाला है।
DigiLocker का सुरबात
किसी भी भारतीय नागरिक को उसके Certificates को बचा कर रखना बोहोत ही महत्वपूर्ण काम होता है। लिकिन इसमें काफी तरीके के दिक्कत आती है।
कभी सर्टिफिकेट खो जाए,जल जाए, पठ जाए तो किसिका भी जिंदगी में ये Directly असर पड़ता है।
Government ने इसी समस्या को देखते हुए Digital India की तहत एक service लॉन्च किया ,जिसका नाम है Digiloker.इस Digiloker के मदद से कोई भी भारतीय नागरिक अपने जरूरी दस्तावेज इस App या Website में बिना किसी खो जाने डर से स्टोर करके रख सकते हैं।
Paper की जगह Digiloker के वजह से आज कोई भी इंसान अपने दस्तावेजों को Digitally टेक्नॉलाजी की मदद से स्टोर करके रख सकते है।
E-BASTA
E-BASTA एक बोहोत ही अच्छा initiative है Goverment के द्वारा।
डिजिटल इंडिया के तहत इस प्रोजेक्ट में Books को Digital तरीके से Use किया जा सकता है जिसे हम सब E-Book की नाम से जानते हैं।
E-BASTA के तहत बोहोत से school books को भी hardcopy से softcopy में यानी E-books में बदला गया है।इं सब EBooks को किसी भी Tablet या फिर Laptop से Read किया जा सकता है।
Apps की सुरबात
Mobile यूजर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए Digital India के तहत बोहोत से नए Application भी Indian Citizens के लिए बनाया गया है।
जिसमें से प्रमुख है
- UMANG App
- mAadhar App
- Bhim UPI App
- mparivahan App
- National Scholerahip App
- MyGov App
- Ayushman Bharat App
- National Digital Library App
- National Career Service App
ऐसे ओर भी App है जो इंडियन Citizens को अलग अलग Government service देने के लिए बनाया गया है।
Read Also
- Student के लिए कुछ जरूरी Apps
- ISRO का चंद्रयान 2 मिशन के बारे में जरूरी तथ्य।
- Government Exam की तयारी करने के लिए बेहतरीन GK Apps।
Digital India में ओर भी बोहोत से कदम उठाए गए हैं ताकि हर Citizens को हर Government service का लाभ ऑनलाइन ही मिल सके।
ओर भी बारीकी से जानने के लिए आप Digital India का वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Digital India का क्या फायदा हुआ?
आज के समय Digital india मुहिम के Output धीरे धीरे सामने आने लगा है।
आज की समय में Paper ओर Pen के जगह Mobile ओर Computer ने ले ली है।
आज के समय घर बैठे Digital तरीके से एक Bank Account बनाना एक आसान काम हो चुका है।
एक चुटकी आज घर बैठे maadhar से अपना Aadhar कोई भी आसानी से डाउनलोड कर सकता है।
Aadhar update के लिए आज किसीको लाइन में खड़े होने का जरूरी नहीं है।
Digital India का आच्छा प्रभाव बेपारी की ऊपर भी पढ़ा है।जिसमें कोई भी इंसान अपनी दुकान में digitally पैसा लेन देन करके इंडिया को Cashless Economy की तरफ ले जाने में मदद कर रहा है।
चाहे वो Train टिकिट बुकिंग हो या फिर income tax सब आजकल Digitally संभव हो रहा है।
Digital India के तहत बड़ा प्रभाव internet Subscriber की ऊपर भी पढ़ा है।
जहा 2015 में internet subscriber की संख्या 259 मिलियन था उहानपे 2018 में इसका आंकड़ा दुगनी हो गया ओर बढ़ कर 483 मिलियन हो गया।
Economic Times के मुताबिक 2019 में इंडिया में internet subscriber की संख्या 600 से पार कर चुका है।
India में सबसे ज्यादा Internet Subscriber के संख्या महाराष्ट्र में है।Andrapradesh,Karnataka,Tamilnadu भी इस कंपटीशन सबसे टॉप पर है।
हालांकि फायदे के साथ इसमें High Speed Internet को ले कर के काफी issues भी हैं।
Conclusion
आशा है आपको Digital India के बारे में इस निबंध को पढ़ कर कुछ जानकारी मिला होगा।
Digital India in Hindi में पढ़के आपको कैसा लगा Comment में जरूर बताएं।
अगर इस पोस्ट को पढ़ने में अच्छा लगा है तो इसको जरूर शेयर करें ताकि ओर भी लोग इसके बारे में जान सके।आशा है आपको Digital India के फायदे के बारे में पढ़के बोहोत खुशी हुई होगी।
तो ऐसे ही पोस्ट सबसे पहले पढ़ने के लिए आप इस ब्लॉग का नोटिफिकेशन जरूर subscribe करले।ताकि हर नई knowledgefull पोस्ट की notification आप तक जाता रहे।
या फिर आप SaRaisay को Instagram या Twitter में follow कर सकते हैं।
तो आज के इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए।
जय हिन्द
बंदे मातरम