सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Google में Download कहां देखे? यहां जानिए कैसे देखते हैं Online Downloads।

नमस्कार दोस्तो आप सबका स्वागत है एक नए और Knowledgefull पोस्ट में।आशा है आप अच्छे होंगे और अपने परिवार का भी ख्याल रख रहे होंगे।

दोस्तों क्या आप गूगल से इमेजेस,गाना डाउनलोड करते हैं? 
अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
वैसे आजकल हर कोई ऑनलाइन ही सब कुछ देखते है लेकिन कई बार हमको फोटोस,गाने गूगल से डाउनलोड करना पड़ता है।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर ये डाउनलोड किया हुआ फाइल्स गूगल में कहां देखा जा सकता है।अगर आपने कोई फाइल डाउनलोड की है और उसको गूगल में नहीं देख पा रहे हैं तो आज इस पोस्ट के वजह से आप यह काम आसानी से कर पाएंगे।

दोस्तों आज हम क्या पढ़न वाले हैं शायद बताने का जरूरत नहीं है।
आप टाइटल पढ़ कर ही समझ गए होंगे कि हम कोनसा विषय के ऊपर चर्चा करने वाले हैं।
जी हां दोस्तों आज हम गूगल से डाउनलोड किया हुआ इमेजेस,गाने को गूगल में कहां देखा जा सकता है इसके बारे में पूरी बारीकी से जानने वाले हैं।

इसलिए अगर आप गूगल से गाने,इमेजेस डाउनलोड करते हैं तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए।इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपसे कोई जानकारी न छूटे।


Google में डाउनलोड कहां देखे?

Google में डाउनलोड कैसे देखे
Google में Download देखने का तरीका!

आजकल ज्यादातर चीज ऑनलाइन हो चुका है।एक जमाना था जब 20 एमबी नेट पैक के लिए बहुत ज्यादा डिमांड था।
लेकिन आज तो हर हर एक मोबाइल में दिन का 1GB डाटा मौजूद रहता ही है। इसीलिए आज ज्यादातर लोग सब कुछ ऑनलाइन ही देखते हैं,पढ़ते हैं,सुनते भी ऑनलाइन ही हैं।
इसलिए आज कल डाउनलोड चेक करने कोई सवाल ही नहीं उठता।

लेकिन अगर कोई भी डाउनलोड करें तो वह आसानी से क्रोम से पता कर सकता है या देख सकता है उन डाउनलोड की हुई फाइल्स को,इमेजेस को।यहां तक कि वहां से वह उसे ओपन भी कर सकता है अगर वह फाइल डिलीट ना की गई हो तो।

Read Also

आज के इस आर्टिकल में हम यही जानने वाले हैं की गूगल से की हुई डाउनलोड गूगल में ही कैसे देखें हालांकि इसमें एक आसान तरीका है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं


Google में download देखने का तरीका


अगर आप क्रोम यूज़ करते हैं और वहां से सॉन्ग,इमेजेस डाउनलोड करते हैं तो निश्चय ही आप इस आर्टिकल में दिए हुए तरीका से जान कर आसानी से डाउनलोड को देख सकते हैं।

असल में यह एक तरह से क्रोम का ही सेटिंग है जो बहुत लोग नहीं जानते होंगे। जिसमें से शायद आप भी होंगे।इसीलिए अगर आप खासकर डाउनलोड की हुई फाइल्स को,गाने को,इमेजेस को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करके आप ये कर सकते हैं।

यह स्टेप्स बहुत ही साधारण है आप भी इसे फॉलो करके अपने डाउनलोड की हुई फाइल्स या इमेजेस,गाने आदि गूगल में देख सकते हैं तो चलिए देखते हैं उन सब स्टेप्स को।

First Step


सबसे पहले आपको अपने chrome एप्लीकेशन ओपन करना है यानी जहां से आप किसी चीज को डाउनलोड किए हैं ओर जहां आप देखना चाहते हैं।

वैसे अगर आप चाहते हैं तो वो डाउनलोड्स आप अपने Phone कि या SD कार्ड के मेमोरी में जाकर भी देख सकते हैं।लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि हम डाउनलोड किए हुए किसी फाइल्स को ढूंढ ही नहीं पाते।इसीलिए यह तरीका आप आजमा सकते हैं।

Second step


अब आप क्रोम ब्राउजर ओपन करते ही Google के सर्च बार जैसा एक इंटरफेस देख पाएंगे।

यहां पर आपको बहुत सी चीजें देखने को मिल जाएगी एक जिसमें है एक सर्च बार,ऊपर की तरफ आपका जीमेल अकाउंट का profile picture,सर्च बार के नीचे कुछ वेबसाइट्स का Logo भी शायद आप देख पाएंगे।

और तो और आप इसमें ऊपर की तरफ  एक Three Dot देख पाएंगे आपको उसी में क्लिक करना है।

Third step


आपको अब एक Pop up दिखाई देगा। जिसमें बहुत से ऑप्शंस मौजूद होंगे जैसे कि new tab,new incognito tab, bookmarks,recent tabs आदि कुछ ऑप्शंस।
उसी में से एक ऑप्शन आपको दिखाई देगा Downloads का। 
इसी में आप अपने उस ब्राउज़र द्वारा क्या क्या डाउनलोड किया गया है वह सब देख पाएंगे।इसलिए आपको Downloads ऑप्शन में क्लिक करना है।

Fourth step


जैसे ही आप Downloads के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने वह फाइल्स यानी इमेजेस,वीडियोस आदि खुलकर सामने आ जाएगा जो जो आप डाउनलोड किए हैं उस ब्राउज़र से। 

आपको साथ ही साथ उसमें डाउनलोड किए जाने की तारीख तथा कितने एमबी का प्रोफाइल है वह भी आप देख सकते हैं।और तो और आपको उसमें बहुत सारे ऑप्शन दिखाई जाएगा जैसे की वीडियो ऑडियो,इमेजेस या All। 

Read Also

असल में आप अगर सब कुछ देखना चाहते हैं तो All पर क्लिक करे।अगर आप सिर्फ और सिर्फ कौन-कौन सा इमेजेस डाउनलोड किया गया है वह देखना चाहते हैं तो आप इमेजेस पर क्लिक करें।
और अगर आप सिर्फ और सिर्फ वीडियो देखना चाहते हैं कि कौन कौन सा वीडियो डाउनलोड किया गया तो आप Videos पर क्लिक करें।

आप इस पेज में ही ऊपर की तरफ कितने एमबी या कितना जीबी जगह आपकी फोन में अभी खाली है वह भी देख सकते हैं।
आप यहां से उस डाउनलोड को अलग नाम भी दे सकते हैं,डिलीट भी कर सकते हैं या शेयर भी कर सकते हैं।

ध्यान दे अगर आप Google यानी Google Chrome से डाउनलोड करते हैं तो ही आप इस आर्टिकल में दिए हुए Steps को फॉलो करके देख सकते हैं Google में Download कि गई आपके द्वारा Files(जैसे Song,Images आदि)।

Google में Download देखने से जुड़ी कुछ सवाल जवाब


1) क्या हम गूगल क्रोम से कि गई Downloads को गूगल में ही देख सकते हैं?

उत्तर:- जी हां!आप देख सकते हैं Google Chrome में(ऊपर दी गई Steps को Follow करके)।

2)क्या ऊपर दिए गए steps को Follow करके Images, Videos, Pdfs Downloads देख सकते हैं?

उत्तर:- जी हां!आप देख सकते हैं Images, Videos,Pdfs।

3)क्या किसी भी Mobile में ऊपर दी गई तरीके को Follow करके Downloads देख सकते हैं?

उत्तर:- जी हां! अगर आप Google Chrome इस्तमाल करे तो।

4)Google में Download देखने के लिए Internet On करना पड़ेगा?

उत्तर:- आप Offline में ही Downloads चेक कर सकते हैं।

Conclusion


तो दोस्तों यह था थोड़ा सा छोटा जानकारी जो हर किसी को गूगल में डाउनलोड देखने के लिए बहुत हद तक मदद करने वाला है आशा है आपको यह आर्टिकल गूगल में डाउनलोड कहां देखें यह पढ़कर बहुत ही अच्छा लगा है।

आशा है आप इस आर्टिकल से कुछ ना कुछ जरूर सीखें हैं,कुछ ना कुछ जानकारी जरूर पाए होंगे इस विषय के बारे में।

अंत में आपसे यही कहना की अगर आपको ये आर्टिकल थोड़ा सा भी ज्ञानवर्धक लगा हो तो जरूर इसे सोशल मीडिया में शेयर करें।ताकि औरों को भी इसके बारे में पता चल सके।

ऐसे ही Knowledgefull आर्टिकल को पढ़ने के लिए SaRaisay को सोशल मीडिया में जरूर फॉलो करे।ताकि आप तक नोटिफिकेशन पौंछ ती रहे।

तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए ओर हां अवश्य Mask पहने ओर अपने हाथ को बार बार sanitize करे।
                         जय हिन्द
                               बंदे मातरम

टिप्पणियाँ