Hello नमस्कार दोस्तो हमारा ब्लॉग SaRaisay में आपका स्वागत है।दोस्तो आप google play store का नाम जरूर सुने होंगे जो की Google की ही एक प्रोजेक्ट है।जिसमें आपको लाखों की संख्या में ऐप्स को फ्री में डाउनलोड करने का मका दिया जाता है।
जिसमें सारे काम के लिए अलग अलग ऐप आपको देख ने को मिल जाता है।
आप अपने जरूरत के हिसाब से किसी ना किसी app को डाउनलोड भी करते होंगे।
अब सबसे बड़ी सवाल आता है कि ,आप कैसे पता करेंगे की कोनसि ऐप secure है कोन सि नहीं?
आपको कैसे पता चलेगा की गूगल प्ले स्टोर में रहने वाली हर ऐप सुरक्षित है या नहीं?
इसीलिए दोस्तो मैं इस आर्टिकल को लिख रहा हूं क्योंकि हर इंसान जो मोबाइल फोन इस्तमाल करते है उनके लिए ये जरूरी है कि वो ये Google play protect क्या है ? को पढ़े ओर सम्पूर्ण ज्ञान ले।
तो दोस्तो Google play protect के बारे में पूरी तरीके से जानने के लिए आप ये पोस्ट पूरा पढ़ लीजए।तो चलिए बढ़ते है आगे ओर अपने विषय को थोड़ा और बारीकी से समझ ते है।
“Google play protect क्या है?”
दोस्तो अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो यह आपके लिए एक सिक्योरिटी कवच है।जिसमें आप आपके फोन में प्ले store से डाउनलोड किया हुआ हर ऐप्स को स्कैन कर पाएंगे।
आप इसकी मदद से पूरी तरह पता लगा सकते हैं कि कोन सि ऐप में malware है कोन सा में नहीं।
ये Google play protect स्कैन कि तुरंत बाद ही आपको बता देता है कोन सा ऐप आपके फोन के लिए खतरा बन सकता है।
दोस्तो ये स्कैन करने का प्रणाली manual के साथ साथ automatic भी होता है।
“Google करता है पहले ही scan”
Google play store में मजुद आज हर एक ऐप की आप की मोबाइल तक पौहंच ने से पहले ही Google play protect के द्वारा स्कैन की जाता है।जिसमें बोहोत सारे ऐप ऐसे भी है जो malware भरी हुई होती है।
★किसी भी website का security कैसे check करें।
Google प्ले स्टोर में हर ऐप में आज आपको Verified by play protect
एक वाक्य दिख जाएगा ।जिसका अर्थ ये है कि वो ऐप Google play protect की scan प्रकिया से गुजर चुका है ओर वो ऐप safe है।
“Google करता है malware ऐप्स का खात्मा”
Google के द्वारा इन सब की ऐप की ऊपर आजकल बोहोत से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।Google के द्वारा हर एक ऐप को जिसमें malware मिलता है उन सब को पेनाल्टी की तर पर google play store से हटाया जा रहा है।
“Google play protect से कैसे करेंगे स्कैन”
लिकिन दोस्तो अब आपके मन में यह सवाल आएगा की Google play protect कहां मिलेगा।
★Mobile धीरे धीरे स्लो क्विं हो जाता है।
तो आपको बता दे कि Google play protect कोई ऐप नहीं है जिसको आप प्ले स्टोर में ढूंढेंगे।बल्कि ये एक page है।यह आपके फोन में inbuild रहता है,मतलब गूगल के द्वारा यह आपके फोन में पहले से दिया हुआ रहता है।
आपको अगर अपने फोन में installed ऐप को स्कैन करना है तो आप अपने फोन की setting में जाए ।ओर आप search बार में सर्च करे Google, उसे टेप करें। बाद में आपको security की ऑप्शन पर क्लिक करना है।अब आपके सामने Google play protect की बटन दिख जाएगा।अब आप इस बटन टेप करके ऐप्स को स्कैन आसानी से कर सकते हैं।
“अन्तिम कथा”
“अन्तिम कथा”
आपके लिए इस ऑनलाइन युग में सबसे बड़ा challenge है अपने मोबाइल को safe रखना।इसलिए मैंने इस आर्टिकल लिखा ओर सारे information दिए कि Google play protect kya hai।जिससे आप अपने मोबाइल सिक्योरिटी कहीं ज्वादा तगड़ी कर सकते हैं।
इसी लिए आपसे एक बिनती है कि आप इस आर्टिकल को शेयर कीजए जिससे सबको यह Google play protect kya hai के बारे में जानकारी मिले।
आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल बोहोत ही अच्छा लगा होगा,ओर आपने अच्छा knowledge भी gain किए होंगे।
तो दोस्तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर ज्ञान पूर्वक आर्टिकल में तब तक के लिए खुश रहिए।
जय हिन्द
बंदे मातरम.......