नमस्कार दोस्तों आशा है आप अच्छे होंगे।
आशा है आप इस समय अपने ओर अपने फैमिली का ख्याल रख रहे होंगे।दोस्तों आप में से बहुत से लोग इंस्टाग्राम का यूज करते होंगे और वैसे लोग भी होंगे जो इंस्टाग्राम के अकाउंट में कोई वेबसाइट नहीं डाले होंगे।
लेकिन अगर आप की कोई साइट नहीं है तो आप इंस्टाग्राम में वेबसाइट की सेक्शन में क्या डाल सकते हैं या instagram website me kya likhe या फिर website for instagram यही आज का विषय है।
जो शायद आप आर्टिकल के टाइटल पढ़कर ही ज्ञात कर चुके होंगे।
दोस्तों आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं इसका मतलब है कि आप का भी वेबसाइट नहीं है।आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेबसाइट सेक्शन में क्या लिखे इसके बारे में सोच रहे हैं तो आज का ये आर्टिकल पूरा पढ़े।
क्यों की इस आर्टिकल में आप यह समझ जाएंगे कि आपको इंस्टाग्राम पर वेबसाइट क्या डालना चाहिए।
तो चलिए जानते हैं
Table Of Contents1.1.2. Youtube Channel का लिंक 1.1.3. Facebook Page कि URL1.1.4. Twitter प्रोफाइल का URL1.1.5. Blogger प्रोफाइल का URL1.1.7. Pinterest प्रोफाइल का लिंक1.1.8. Quora space(page) का URL 2. Conclusion
Table Of Contents
1.1.2. Youtube Channel का लिंक
1.1.3. Facebook Page कि URL
1.1.4. Twitter प्रोफाइल का URL
1.1.5. Blogger प्रोफाइल का URL
1.1.7. Pinterest प्रोफाइल का लिंक
1.1.8. Quora space(page) का URL
2. Conclusion
इंस्टाग्राम पर वेबसाइट में क्या लिखे?
आजकल इंस्टाग्राम बहुत ही पॉपुलर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। कभी-कभी यह भी सुनाई देता है कि व्हाट्सएप ओर फेसबुक के बाद लोग ज्यादा इसी को यूज करते हैं।
इस इंस्टाग्राम में लोग बहुत से कारणों के लिए अकाउंट बनाते हैं चाहे वह डिजिटल मार्केटिंग हो या फोटो सेलिंग हो या अपना पर्सनल ब्रांडिंग क्यूं ना हो।
इसी तरह आप भी एक कोई कारण के वजह से इंस्टाग्राम चलाते होंगे।
बहुत से लोग इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए भी यूज करते हैं वह भी कुछ भी काम के जरिए।
आप भी चाहे तो इस से पैसे कमा सकते हैं हालांकि इसके संबंध में भी हमने एक आर्टिकल इस ब्लॉग में लिखा है।
आप चाहे तो वह भी पढ़ सकते हैं नीचे उसकी आर्टिकल का लिंक दिया गया है।
यहां पढ़े:-2021 में कमाए पैसा Instagram से।
इंस्टाग्राम में अकाउंट खोलने के बाद प्रोफाइल में Website का बॉक्स आता है।जो शायद आप को पता ही है।
लेकिन आपके मन में यह सवाल हमेशा रहता है कि आपकी यह इंस्टाग्राम में वेबसाइट की सेक्शन में क्या लिखे तो आपको बता दे की आज हम कुछ ऐसे चीज़ों के बारे में ही जानने वाले हैं जो निम्न लिखित है।
Instagram पर वेबसाइट बॉक्स में डाल सकते ये
कुछ कुछ चीज़े हैं जो आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर वेबसाइट सेक्शन में डाल सकते हैं।उसमे है
अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग का URL
आजकल Internet के समय हर कोई अपना पर्सनल ब्लॉग बनाता ही है,आज ज्यादातर लोगों के पास अपना ब्लॉग मोजूद होंगे।
आज बोहोत से लोग ब्लॉगिंग करते हैं वो भी बोहोत सारे विषयों में।
वैसे ये हो सकता है कि आपके पास भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट होंगे या फिर आप किसी ब्लॉग, वेबसाइट में लिखते होंगे।
अगर आपके पास कोई Blog या Website मोजूद हो तो आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल में अपना वेबसाइट या ब्लॉग का यूआरएल दे सकते हैं।
जिससे आपको दो फायदा हो सकता है,एक ये की आप इससे थोड़ा बोहोत ट्रैफिक अपने ब्लॉग में ले सकते हैं ओर दूसरा आप अपनी प्रोफाइल की फॉलोअर भी बड़ा सकते हैं।
Youtube Channel का लिंक
आजकल Youtube इतना पॉपुलर हो चुका है जितना कि कभी नहीं हुआ।ओर इंडिया में 4G आने के बाद Youtube ओर भी ग्रो कर गया था।
आज के समय बोहोत से लोग Youtube में अपना channel बना कर आज के समय में Youtuber भी बन चुके हैं।ऐसे में हो सकता है कि आपका भी कोई Youtube Channel हो जिसमें आप भी वीडियो अपलोड कर ते हों।
अगर ऐसे यूट्यूब चैनल आपके पास है तो आप आसानी से अपने Instagram प्रोफ़ाइल में उस Youtube Channel का लिंक लगा सकते हैं।
ये भी पढ़े
इससे आपकी Youtube Channel कि पॉपुलैरिटी भी बढ़ेगी और हो सकता है आपके सब्सक्राइबर भी बढ़े।
Facebook Page कि URL
आज ऐसा देखा जाता है जो इंसान जिस किसी भी फिल्ड में पूरी तरीके से जानकार होता है वो अपनी एक पेज फेसबुक में जरूर create करता है।शायद आप भी अपना एक फेसबुक पेज जरूर क्रिएट किए होंगे।
ऐसे में आप शायद चाहते होंगे कि वो पेज ज्यादा से ज्यादा लोग देखे।
तो आपको बता दू ये एक अच्छा काम होगा।
अगर आप अपनी फेसबुक पेज की URL अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में लगाते हैं तो आपके पेज के लिए ये अच्छे साबित हो सकता है।
इससे आप आपकी फेसबुक पेज की पॉपुलैरिटी बढ़ा सकते हैं।
Twitter प्रोफाइल का URL
अगर आप Instagram चलाते हैं तो आप ट्विटर भी जरूर इस्तमाल करते होंगे।
आजकल बोहोत से लोग ट्विटर यूज कर रहे हैं।पहले ज्यादातर लोग ट्विटर का इस्तमाल करते नहीं थे,लिकिन आजकल 4G के बदौलत ट्विटर को बोहोत ज्यादा संख्या में लोग यूज करते हैं।जिसमें शायद आप भी होंगे।
ऐसे में आप ट्विटर का प्रोफाइल इंस्टाग्राम में भी जोड़ सकते हैं।
आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल में अपना ट्विटर का प्रोफाइल का लिंक लगा सकते हैं।
जिसमें आपकी ट्विटर का फॉलोअर बड़ने की पूरी पूरी chance है।
Blogger प्रोफाइल का URL
अगर आपके पास कोई ब्लॉग है Blogger वेबसाइट में।तो आपके पास एक ब्लॉगर प्रोफाइल जरूर होगा।
इसमें आपके पास दो ऑप्शन है ,आप चाहे तो ब्लॉग का यूआरएल दे सकते हैं।
या फिर आप अपनी ब्लॉगर प्रोफाइल का यूआरएल दे सकते हैं।
हालांकि अगर आपके पास Blogger पे ब्लॉग नहीं है तो आप ये नहीं दे सकते हैं।
लिकिन ये उन लोगो के लिए है जिसके Blogger पे ब्लॉग है।
Linkedin ओर Quora प्रोफाइल का URL
ये शायद बोहोत कम लोगो का ही होगा।
Quora में ज्यादातर लोग क्वेश्चन अंसर के लिए अकाउंट ओपन करते हैं।
Quora में या Linkedin में अगर आपका प्रोफाइल है तो आप Instagram पर वेबसाइट सेक्शन में quora या linkedin के प्रोफाइल लिंक भी दे सकते हैं।
अगर linkedin की बात करें तो इसमें वो लोग ज्यादातर होते हैं जो ज्यादातर Naukri के तलाश करते हैं।
जी हां ये एक तरह का सोशल मीडिया होने के साथ साथ एक Job finder भी है।
इसमें कोई भी अपने योग्यता के अनुसार तरह तरह के private jobs में apply कर सकता हैं।
हालांकि Linkedin में genuine job ढूंढने के आगे आपको उसके बारे पूरी जांच पड़ताल जरूर करे।
बहरहाल अगर आपके पास एक Linkedin अकाउंट हो तो आप उसके प्रोफाइल लिंक Instagram के वेबसाइट स्टेशन में डाल सकते हैं।
Pinterest प्रोफाइल का लिंक
Pinterest पर प्रोफाइल बोहोत कम लोगो का ही होगा।
लिकिन अगर आपकी Pinterest पर अकाउंट है,तो आप Pinterest प्रोफाइल का यूआरएल इंस्टाग्राम के अकाउंट में डाल सकते हैं।
Pinterest एक तरह से Picture Bookmarking साइट है।जिसमें लोग अपने द्वारा एडिट किया गया या खिचां गया फोटो को पिंटरेस्ट पर डालते हैं।
अगर आपके पास Pinterest पर प्रोफाइल है तो इसके यूआरएल आप इंस्टाग्राम के वेबसाइट सेक्शन में दे सकते हैं।
Read Also
Quora space (page) का URL
दोस्तो आजकल के समय में नए नए सोशल मीडिया इंटरनेट पे आ रही है।जो लोगो के इस्तमाल भी किए जा रहा है।
आप सोच कर देखिए जब पहले सोशल मीडिया के नाम पर सिर्फ Facebook था,वहीं आज न जाने कितना ही नौ सोशल मीडिया हर दिन famous हो रहा है।
नए नए सोशल मीडिया के दौर में Quora भी एक ऐसा नाम है जो आज कल ज्यादा इस्तमालकी जा रहा है।
Quora असल में एक तरह प्रश्न और उत्तर साइट हैं जिसे अंग्रेजी में Q & A साइट भी कहा जाता है।
यहां लोग प्रश्न पूछते हैं और उत्तर भी लिखते रहते हैं।ऐसे में आप को भी उत्तर और प्रश्न लिखने का ऑप्शन दिया जाता है।
अगर आपके पास इसके अकाउंट है और इसके पेज यानी (space) है तो आप इसके लिंक इंस्टाग्राम में वेबसाइट सेक्शन में दे सकते हैं।जिससे की अगर आपके इंस्टाग्राम followers में से कोई भी Quora इस्तमाल करता हो,तो वो आपके कोरा स्पेस को भी फॉलो कर सकता है।
जैसे की हमारा एक एक Space है Quora है Blogging से रिलेटेड।आप फॉलो कर सकते हैं।
हमारा Quora space:- Bloggingcharcha
धमाकेदार जानकारी
Instagram में URL या लिंक देने का फायदा क्या है?
ध्यान दे यहां URL के मतलब वो लिंक है जिसे आप प्रोफाइल में दे सके।ये हो सकता है आपके ब्लॉग का लिंक,या किसी अन्य सोशल मीडिया के लिंक।जो मैंने ऊपर बताया हूं विस्तार से।
अब आता है सवाल की आखिर URL देने का फायदा क्या होता है। बोहोत लोगो के मन में भी ये सवाल आता है की आखिर इसके देने से क्या लाभ होगा।
जैसे की हम जानते हैं की इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयरिंग साइट है और इसमें Follower पाना हर एक के ख्वाब होता है।
अरे जी नही!
में सिर्फ फॉलोवर की ही बात नही कर रहा हूं।इसके लिए आपको नीचे क्या क्या फायदा हो सकता है,ये बताया हूं।जो हो सकता आपको अच्छा लगे।
प्रोफाइल सुन्दर दिखाना
आप जरा इंस्टाग्राम खोलकर बड़े बड़े सेलिब्रिटी या Social media influencer के प्रोफाइल देखे।
आपको एक चीज common मिलेगी।वो है एक लिंक।
आपको ज्यादातर इंस्टाग्राम यूजर के प्रोफाइल में एक लिंक अवश्य दिखने को मिलेगा।
इसका क्या मतलब?
अगर आप एक comparison करे- एक ऐसे इंस्टाग्राम प्रोफाइल लीजे जिसमे URL या लिंक दिया गया है और एक ऐसा इंस्टाग्राम प्रोफाइल लीजे जिसमे लिंक दिया गया हो वेबसाइट सेक्शन में।अब दोनो को आमने सामने रखिए,आपको जरूर कुछ नजर आएगा।
जी हां,जिसमे Website सेक्शन में URL दिया गया होगा वो ज्यादा सुंदर दिखेगा।ऐसे में Website सेक्शन में url या लिंक अगर होता है तो Profile ओरो से अलग और सुंदर दिखता है।
Marketing में मदद
मान लीजे आपके पास कोई Youtube channel है तो आप उसके मार्केटिंग करना चाहोगे।ऐसे में आपको एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ेगी जिसमे आप सोचेंगे अपने यूट्यूब चैनल का लिंक देना।
इसे में इंस्टाग्राम हर यूजर ये मौका खुद देता है।ऐसे में आप सोच सकते हैं की आपको कितने लाभ होगा।
हालांकि हर किसी के पास Youtube channel रहता भी नही है।लिकिन कोई भी ऐसा चीज जैसे Blogging,freelancing,Photo selling इनमे भी आप अपने प्रोफाइल या वेबसाइट का लिंक दे कर अच्छी खासी ट्रैफिक या फिर फॉलोवर बढ़ा सकते हैं।
ये भी सच है Marketing करने के लिए आपके पास उतना फॉलोवर जरूर होना चाहिए।
Follower पाने में मदद
ऐसा भी होता है।
जी हां अगर आपके website सेक्शन में genuine लिंक या url रहता है।तो आपको जरूर कोई न कोई amount में फॉलोवर बढ़ता ही होगा।
असल में जब भी इंस्टाग्राम में जब भी कोई यूजर आपके प्रोफाइल में आता है तब वो ज्यादातर दो चीज देखता है,
- एक, आदमी कोन है
- दो, दिए गए content (images और Videos)
ऐसे में अगर आप अपने अन्य सोशल मीडिया के url या लिंक लगाते हैं तो ज्यादा चांसेस बन जाता है की वो इंसान आपको इंस्टाग्राम में फॉलो करले।
मान लीजे अगर इंस्टाग्राम में फॉलोवर कर लेता है तब ये भी चांस बन जाता है को आप जिस सोशल मीडिया की लिंक इंस्टाग्राम वेबसाइट सेक्शन में दिए हूं उसमे भी आपको वो फॉलो करले।
ये हो सकता है।
Instagram प्रोफाइल में लिंक लगाना जरूरी है क्या?
अब आता है,बड़ी कंफ्यूजन वाली सवाल।
तो दोस्तो आप याद रखिए,इंस्टाग्राम में अगर आप वेबसाइट में कोई भी url या लिंक नही डालते तो कोई समस्या नहीं है।
जी हां आपके ऊपर कोई pressure नही है की आपको इंस्टागार्म में लिंक देना ही पड़ेगा।
आशा है आप समझ रहे हैं।
Instagram एक फ्री प्लेटफॉर्म है,इसमें आप अकाउंट बना सकते हैं और चाहे तो किसी को भी फॉलो कर सकते हैं,100 या 200 कितना फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते है,और उसी तरह वेबसाइट सेक्शन में कुछ नही भी दे सकते हैं।ये आपके ऊपर ही है।
पर दोस्तो एक बात हमेशा ध्यान रखे,Instagram वेबसाइट सेक्शन में ,अगर देना हो तो किसी Genuine url या लिंक ही दे।कभी भी ऐसी वैसी url ना डाले।
Conclusion
तो दोस्तो आशा है आप समझे की आप Instagram पर वेबसाइट में क्या लिख सकते है यानी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में वेबसाइट कोनसा डालना उचित है।
आशा है ऊपर दिए गए इन सब प्रोफाइल में से कोई ना कोई प्रोफाइल आपके पास जरूर मोजूद होगा।ऐसे में आप उस प्रोफाइल का लिंक इंस्टाग्राम के अकाउंट में डाल सकते हैं।आशा है ये आर्टिकल instagram website me kya likhe अच्छा लगा होगा।
अंत में आपसे यही कहना की अगर आपको ये आर्टिकल थोड़ा सा भी ज्ञानवर्धक लगा हो तो जरूर इसे सोशल मीडिया में शेयर करें।ताकि औरों को भी इसके बारे में पता चल सके।
ऐसे ही Knowledgefull आर्टिकल को पढ़ने के लिए SaRaisay को सोशल मीडिया में या Google News में जरूर फॉलो करे।ताकि आप तक नोटिफिकेशन पौंछ ती रहे।
तो आज के लिए इतना हो आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए ओर हां अवश्य Mask पहने ओर अपने हाथ को बार बार sanitize करे।
जय हिन्द
बंदे मातरम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ℹ️ To comment here,you need to have a blogger account.
Please Read our “Comment Policy” before commenting Here(comment policy is given below in footer section).
We accept all type of comments that are not against our comment Policy.