सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Jio Phone se Paise Kaise Kamaye 2023।Jio Phone se Kamaye Paytm Cash।

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप। आशा है अच्छे ही होंगे।आज जो आप इस पोस्ट में पढ़ने वाले हैं वह शायद आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। क्योंकि आज जो हमारे ब्लॉग पर इस आर्टिकल पढ़ रहे है वह अर्न मनी रिलेटेड ही है।

 आज हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानेंगे जो शायद आपको ऑनलाइन थोड़ा पैसा कमा कर दे सकता है। हालांकि कुछ हार्ड भी है लेकिन अगर ठीक से करा जाए तो आप आसानी से इन तरीकों से पैसा कमा लेंगे।

शायद आप टाइटल देख कर ही समझ चुके हैं कि आज की पोस्ट किस बारे में होने वाला है।आज हम जियो फोन से कैसे पैसा कमाया जा सकता है उसी के बारे में चर्चा करने वाले है।

आशा है आप इसी तरह का अर्न मनी रिलेटेड आर्टिकल इंटरनेट पर भी खोजते होंगे।और हो सकता है आप ऑनलाइन कमा भी रहे होंगे।ऐसे में अगर आपके पास जियो फोन है तो यह एक Extraordinary Source हो सकता है इंटरनेट से पैसे कमाने का।

हम आज इसी टॉपिक को लेकर आगे बढ़ने वाले हैं और पूरी तरीके से जानने वाले हैं कि क्या क्या उपाय हो सकता है जिओ फोन से पैसे कमाने का। तो आपसे यह अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप को कोई कंफ्यूजन ना हो। तो चलिए बढ़ते है आगे आज की विषय की ओर

Table Of Contents

             1.1.1 Paybox
             1.1.2 Instagram
             1.1.3 Whatsapp
             1.1.4 Link Shortner Website
             1.1.5 Swagbucks
             1.1.6 Affiliate Marketing
             1.1.7 Facebook
             1.1.8 Twitter
             1.1.9 Quora
             1.1.10 Online Survey
      1.3 Conclusion


Jio Phone से पैसे कैसे कमाए


आज देखा जाए तो हर कोई इंसान ऑनलाइन कुछ ना कुछ पैसा बना ही रहा है।और आज की दौर में ऐसा संभव है की ऑनलाइन ही अच्छा खासा रकम कमाया जा सके।

खासकर ऑनलाइन पैसे कमाने का दो लीगल तरीका होता है एक तो है Long Term और एक है Short Term।
अगर आप जियो फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है आपको लॉन्ग टाइम में दिक्कत हो क्योंकि जो long-term पैसे कमाने का तरीका है उसमें है ब्लॉगिंग करना, यूट्यूब वीडियोस बनाना, ऐसे फ्रीलांसर काम करना, ऐप बनाना इत्यादि शामिल है।

 लॉन्ग टर्म का फायदा यह है कि आप इसे बहुत दिनों तक कर सकते हैं और इससे बहुत ही ज्यादा पैसा कमा कमाने का संभावना होता है।

Read Also


लेकिन अगर बात करें शार्ट टर्म की तो इसमें आप लॉन्ग टर्म की तरह उतना पैसा तो नहीं कमा सकते लेकिन थोड़ा बहुत आसानी से कमा लेंगे।
 शॉर्ट टर्म में हर Activity आता है जो जो आपके फोन से किया जा सके और इसके टाइम कम से कम हो। क्योंकि आप ब्लॉगिंग की तरह इसे लाइफ टाइम नहीं कर सकते।

 तो आज हम उसी शॉर्ट टर्म की ही बात करेंगे।जो आप अपने जियो फोन में आसानी से कर सकते हैं और उससे अच्छा खासा रकम कमा भी सकते हैं।

तो चलिए जान लेते हैं जियो फोन में से आप ऑनलाइन किस-किस उपाय को फॉलो करके पैसे कमा सकते हैं

जिओ फोन से पैसे कमाने का तरीका


कुछ ऐसे वेबसाइट और ऐप हैं जिससे आप जियो फोन से ऑनलाइन काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जिसमें से प्रमुख हैं

Paybox


Paybox एक ऐसा वेबसाइट है जिससे आप आसानी से जिओ फोन से पैसे कमा सकते हैं।हालांकि इसके लिए आपके पास पेटीएम होना जरूरी है।

अगर आपके पास पेटीएम है तो आप इसमें पेटीएम नंबर देकर आसानी से रिडीम लगा सकते हैं।
अगर बात करें इससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो इसमें गेम खेलना,ट्रेंड और पोल का उत्तर देना तथा ट्रेंड और पोल खुद से पोस्ट करना,पजल सॉल्व करना आदि शामिल है। अगर आप इससे पैसा कमाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं और भी बारीकी से तो आप ये लेख Paybox से पैसे कमाए को फॉलो कर सकते हैं।जिसमें मैं अपनी खुद की Earning की हुई रकम को भी शेयर किया हू।

Instagram


अगर आपके पास जिओ फोन है तो यह संभव है कि आप आसानी से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बहुत सारे तरीके हैं।जिसमें से प्रमुख है फोटो को sell करना।अगर आप अच्छी फोटो खींचते हैं तो आप आसानी से यहां पर फोटो को पब्लिश करके पैसा कमा सकते हैं।

हालांकि इससे आप डायरेक्टली नहीं कमा रहे हैं लेकिन इससे आप इनडायरेक्टली पैसे कमा सकते हैं।इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का और भी बहुत से तरीके हैं जिसमें आप काम करके पैसे कमा सकते हैं।इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में और भी जानकारी जानने के लिए आप Instagram से पैसे कमाए को फॉलो कर सकते हैं।

Whatsapp


अगर आपके पास व्हाट्सएप है तो आप आसानी से व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं वह भी जियो फोन में।
जियो फोन से पैसे कमाने के लिए से व्हाट्सएप बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म आपके लिए हो सकता है।
क्योंकि व्हाट्सएप से आप रेफर करके यानी शेयर करके आसानी से अच्छा खासा रकम कमा सकते हैं।आप व्हाट्सएप में किसी के बिजनेस को प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं और तो और आप व्हाट्सएप में एक ऑनलाइन स्टोर से भी पैसा कमा सकते हैं।जियो फोन में ऐसे और भी तरीका व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए जानने के लिए आप Whatsapp से पैसे कमाए को फॉलो कर सकते है।

Link Shortner Website 


दोस्तों ऐसे बहुत से वेबसाइट है जो लिंक शॉट करके देता है।
और आप अगर उस लिंक को कहीं शेयर करते हैं तो लिंक पर मिलने वाली ट्राफिक के बदले आप पैसा कमा सकते हैं।

ऐसे बहुत से वेबसाइट हैं जो आपको शॉर्टलिंक के बदले पैसे कमाने का मौका देता है इसमें सबस फर्स्ट पर है GpLink।Gp Link एक ऐसा वेबसाइट है जिसमें आप लिंक शॉट करके आसानी से पैसा कमा सकते है।इसलिए आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं जियो फोन से।यह तरीका भी बहुत ही अच्छा है पैसे कमाने के लिए।
               Join Gplink Here

Swagbucks


Swagbucks भी एक अच्छा जरिया बन सकता है पैसा कमाने के लिए वह भी जियो फोन से।
आप Swagbucks वेबसाइट को अपने गूगल में जाकर सर्च करके Log In कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई एप्लीकेशन का जरूरत नहीं है।

Swagbucks में आपको पॉइंट्स दिए जाते हैं जिसको आप बाद में cash में ट्रांसफर कर सकते हैं।यह पॉइंट्स आपको तभी मिलती है जब आप कुछ task को complete कर लेते हैं जैसे कि survey।यह एक अच्छा Survey वेबसाइट भी है जिससे आप अपने जियो फोन से ही ऑपरेट कर सकते हैं और जियो फोन में पैसे कमा सकते हैं।

Don't Ignore



Affiliate Marketing


अगर आप चाहते हैं जियो फोन से अच्छा खासा पैसा कमाने की तो आप एफिलिएट मार्केटिंग को अपना सकते हैं।

 इसमें आप को किसी कंपनी की प्रोडक्ट को सेल करवाना पड़ता है।बाद में उसी सेल से आपको कमीशन दिया जाता है।

 ऐसे में यह एक अच्छा उपाय हो सकता है जियो फोन से पैसे कमाने का।Affiliate मार्केटिंग का जो कंपनी करने का मौका देता है उसमें सबसे ऊपर amazon ही है।

आप amazon एफिलिएट मार्केटिंग करके आसानी से किसी प्रोडक्ट को सेल करवा कर जियो फोन के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप Google में सर्च करके और भी बारीकी से जान सकते हैं।यह बिल्कुल निशुल्क है इसके लिए आपको कोई पैसा पहले से देना नहीं पड़ता है।

Facebook


अगर आपके जियो फोन में फेसबुक है तो आप फेसबुक से भी आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक पेज से किसी बिजनेस को प्रमोट करके या अपनी खुद की बिजनेस को Grow करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं हालांकि इसमें बहुत ही मेहनत लगती है।

लिकिन फिर भी यह एक अच्छा जरिया बन सकता है कि आप इससे अच्छी रकम कमा पाए।
और सारे Platform की तरह इसमें भी आप पोस्ट शेयर करके पैसे कमा सकते हैं जोकि आप फ्री में कर सकते हैं।

Twitter


अगर आपके पास एक ट्विटर अकाउंट है और उसमें अच्छा खासा फॉलोअर्स है।
तो भी आप जियो फोन से आसानी से पैसे कमा लेंगे।

इसके लिए आपको किसी App या वेबसाइट का रेफरल लिंक देके या फिर इमेजेस को सेल करके भी आसानी से आप जियो फोन की मदद से ऑनलाइन ही पैसा कमा सकता है।

इसमें हर समय अलग-अलग Hashtag ट्रेंड करती रहती है।ऐसे में आप अगर किसी प्रोडक्ट को एफिलिएट लिंक देके सेल करवा सके तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।इसमें आप डायरेक्ट ली तो नहीं पर indirectly की पैसे बना सकते है।

Quora


दोस्तों Quora भी एक अच्छा वेबसाइट है,जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि इसके लिए आपको धैर्य भी रखना पड़ सकता है क्योंकि इसमें आप को पार्टनर प्रोग्राम के जरिए पैसे कमाने का मौका मिलता है और आप खुद से है इसमें पार्टनर नहीं बन सकते। आपको मेल के जरिए यह पार्टनर होने का मौका दिया जाता है।और तब आप इससे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

असल में Quora एक प्रश्न उत्तर साइट है।ऐसे में अगर आप आपको उत्तर देना और प्रश्न करना अच्छा लगता होगा।

तो आप जल्दी ही पार्टनर प्रोग्राम के लिए Eligiable हो सकते हैं।क्योंकि आप इस प्लेटफार्म में जितना ज्यादा समय बिताएंगे और अच्छे से प्रश्नों का उत्तर देंगे उतना ही आपका पार्टनर होने का चांसेस भी बढ़ जाएगा।

Online Survey 


दोस्तो ऐसे बोहोत से sites जो जेनुइन है।जिससे सर्वे फिल कर के पैसे कमाए जा सकता है।
Survey असल में किसी Business के प्रोडक्ट कि जानकारी प्राप्त करने का एक आसान उपाय होता है
जिसमें बिजनेस कुछ पैसे दे कर कुछ साइट्स को सर्वे देते हैं।ओर बाद में उसी पैसे के कुछ हिस्से आपको दिया जाता है जब आप सर्वे फिल सम्पूर्ण कर देते हैं तब।
वैसे ऑनलाइन सर्वे में ऐसे बोहोत से साइट्स आज मोजूद है जो यूजर से सर्वे तो फिल करवाती है,लिकिन बदले में पैसे नहीं देते।

इसी लिए आप हमेशा कुछ Trusted वेबसाइट्स पे ही सर्वे फिल करे।

इस तरह वेबसाइट्स में सर्वे फिल करने से पहले उस वेबसाइट को अच्छे से जरूर परखे आप चाहे उसके बारे सर्च करके भी online Reviews पढ़ सकत है।

Jio फोन से कितना पैसे कमाया जा सकता है?


शायद आप सोचते होंगे कि अगर आपके पास कि एक जिओ फोन ले कर आप लखपति हो जाएंगे तो आप गलत सोच रहे हैं।

अगर आप सोच रहे की Jio फोन से एक बिजनेस शुरू कर लेंगे तो शायद आजकल लैपटॉप की बिक्री ही नहीं होता।

असल में जिओ फोन से आप थोड़ा बोहोत छोटे छोटे काम से पैसे कमा सकते हैं।

ऐसा नहीं कि ये सच है।अगर आप काम करते हैं कुछ trusted पैसे कमाने वाला वेबसाइट या ऐप में तो आप अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं।
लिकिन जिओ फोन specification कंप्यूटर जैसे ना होने के कारण आप इससे कुछ बड़ी काम नहीं कर सकते।

Conclusion


तो दोस्तों ये था कुछ ऐसे तरीकों जिससे आप थोड़ा सा मेहनत करके जियो फोन के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

आशा है आप पूरी तरह से समझ गए हैं की आखिर जियो फोन से 2020 में कैसे कमाया जाता है पैसा वह भी ऑनलाइन। अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर बहुत ही अच्छा लगा होगा तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि और लोग भी इस आर्टिकल के बारे में जान सके और समझ सके।

तो दोस्तों अगर आप इसी तरह के आर्टिकल का नोटिफिकेशन सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप SaRaisay को इंस्टाग्राम या Twitter में भी फॉलो कर सकते हैं।

तो दोस्तों आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नई और नॉलेज फुल पोस्ट के साथ तब तक के लिए खुश रहिए।
                         जय हिन्द
                              बंदे मातरम