सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Lava Z66 मोबाइल का पूरी Specifications|Made in India Mobile|

नमस्कार दोस्तो आपको इस ब्लॉग में स्वागत है।आज इस पोस्ट में आप Lava Z66 मोबाइल फोन के बारे में जानने वाले हैं।

Lava Z66 मोबाइल Lava के Z सीरीज की मोबाइल है।

Made In India होने से Lauch होने के बाद से ही ये मोबाइल बोहोत ही सुर्खियां बटोरी थी खास कर Tech वर्ल्ड में इसके काफी चर्चा हुआ था।

आपको बता दे की Lava एक भारतीय मोबाइल निर्माता कम्पनी है।ओर बोहोत दिनों से Lava का नया स्मार्टफोन नहीं आया था।
लिकिन इस फोन के आने के बाद Amazon में लोगो ने काफी अच्छा Reviews दिए हैं।

इसीलिए चलिए कुछ खास फीचर्स ओर इसके कुछ Technical Details को एक बार देख लेते हैं।



Lava Z66 की कुछ खास फीचर्स


 Lava Z66 मोबाइल इंडिया में बोहोत अच्छी बिक्री हुआ था ओर आज भी हो रहा है।इसके सबसे बड़ा बजह इसका फीचर्स को माना जाता है ओर इसके price काफी सस्ता होता है ऐसे ही फीचर्स रखने वाले दूसरे मोबाइल कि तुलना में।

तो चलिए जानते हैं कुछ खास फीचर्स के बारे में

Camera


Lava Z66 के कैमरा बोहोत ही बढ़िया दिया गया है।

इसमें Primary कैमरा यानी Rear कैमरा 13MP+5MP का है।

ओर सामने 13 MP के जबरदस्त Front कैमरा मजुद है।

अच्छी बात ये है कि इसमें दोनों कैमरा में LED Flash मौजूद है।

ऐसे में Lava Z66 से HD रिकॉर्डिंग की जा सकती है ओर वो भी 1080p तक

Lava Z66 में बोहोत से कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं।जिसमें है Beauty Mode, HDR Mode, Burst Mode, Panorama, Night, Time Lapse, Slow Motion, Filters

Screen


Lava Z66 में Display करीब 6.08", का है।
Lava Z66 में 19:9 Notch, HD+ Display साथ में 2.5D Curved Screen मौजूद है।

अगर बात करे इसके Resolution की तो ये करीब 1560×720 pixels का है।जिसके साथ साथ इसमें 283 ppi pixel density ओर 16M color support भी दिए गए हैं।

Memory


अगर बात करे Lava Z66 के memory के बारे में तो इसमें 3 GB RAM दिए गए हैं ओर करीब 32 GB STORAGE भी दिए गए हैं जो को आप 128 GB तक बढ़ा सकते हैं।


इसमें Dual Sim(Nano) दिए गए हैं जो की dual standby (4G+4G) है

Lava Z66 में PhoneBook,SMS,Call के लिए Unlimited Memory उपलब्ध है।

Operating System And processor


आजकल तकनीक की युग में Operating System को भी काफी ज्यादा मायने दिया जा रहा है।

Lava Z66 में Android™ 10 operating system दिया गया है।

उसके साथ ही एकसाथ बोहोत काम मोबाइल में करने के लिए इसमें 1.6GHz  Octa core processor भी Provide किया गया है।

Battery


सबसे बड़ी बात Mobile में आज कल यही माना जाता है की असल में इसके Battery कितने होता है।ताकि ज्यादा से ज्यादा काम बिना चार्ज किए कर सके।

तो अगर Lava Z66  की बात करे तो इसके Battery करीब 3950mAH का है जो कि एक Li-Polymer battery है

ओर इसका Charging Time (0%-100%) 3 घंटे 15 मिनट है।

Lava Z66 में बैटरी के वजह से 16 घंटे 3g या 4g में बात किया जा सकती है।ओर तो ओर Youtube 12 घंटे की अधिक चलाया जा सकता है।
जो कि Lava की तरफ से दाबा किया गया है।

Internet 


इस फोन में Internet फीचर्स भी बोहोत सारे दिए गए हैं।

Lava Z66 में Google Chrome,Google Play Store, Gmail, Youtube, Google, Google Assistant, Maps, Files, Whatsapp, Facebook जैसे बोहोत ही पॉपुलर एप्लिकेशन पहले से ही मौजूद है।
यानी आपको ये सब फिर से Install करने का कोई जरूरत नहीं है।

साथ ही साथ इसमें GPRS,EDGE,Wi-Fi 802.11 b/g/n, hotspot,microUSB v2.0,BluetoothV 4.2,OTG Support ओर 3.5 mm की Audio jack भी दिए गए हैं।


Lava Z66 ओर कुछ खास फीचर्स


इसमें sensor में मुख्यत Fingerprint, Accelerometer, Proximity and Ambient Light Sensor मौजूद है।
साथ ही साथ इसमें Face Unlock ओर Power saver Mode भी दिया गया है।
Lava Z66 की टेस्टिंग में Face Unlock की समय 0.60 सेकंड मापा गया है।

Lava Z66 की price


Lava Z66 की price 7777 रखा गया है।

ये मोबाइल Marine Blue, Berry Red, Midnight Blue colour में मौजूद है।

Lava Z66 इस मोबाइल का size
155.6 mm*73.5mm*8.85mm ओर बैटरी के साथ इसका वजन 162g है।
Lava Z66 की headset के लिए 1 साल का warranty दिया गया है।ओर इसकी Accessories के लिए 6 महीने का वारंटी दिया गया है।

https://amzn.to/3by5igC
Affiliate Link


Conclusion


दोस्तो आशा है आप Lava Z66 की सारी specification को अच्छी तरह समझ गए हैं,अगर आप ओर भी details इस product के बारे में जानना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके Amazon के साइट में जा कर देख सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट को पढ़के थोड़ा सा भी Knowledgefull लगा होगा तो आप जरूर इस पोस्ट को Whatsapp में share करें।ताकि औरों को पता चल सके।

तथा आप Comment में अपनी राय जरुर लिखे।

ऐसे ही सबसे पहले पढ़ने के लिए SaRaisay को जरूर subscribe करे या फिर Instagram ,Twitter में Follow कर लें ताकि आप तक Notification पहुंचती रहे

तो आजके लिए लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर Informative post के साथ,तब तक के लिए खूश रहिए, मजे में रहिए।
                     जय हिन्द
                           बंदे मातरम