सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विश्व का सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी 2022 में।

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।
क्या आपने कभी सोचा है कि विश्व कि सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी कोन है?
आज हम इस लेख में इसी के बारे में चर्चा करने वाले है।

आजकल के जमाने में मोबाइल एक तरह से हमारे साथी बन चुका है।ओर ये संभव है कि जो कंपनी का नाम आप इस लेख में जाने वो आपके  पास भी मौजूद हो।

क्योंकि हर मोबाइल कम्पनी के लिए भारत,चीन के बाद सबसे बड़ा बाज़ार है।
Samsung,Redmi,Xiaomi,Apple आदि जैसे विदेशी कंपनियां भारत के बाजार में अपना product बेचते हैं।

चाहे बो Mobile हो या कोई Electronic बस्तु हर चीज ये कंपनियां भारत तथा Globally सेल करते हैं।
Samsung ओर Apple जैसे कम्पनियां इस Race में सबसे आगे आ चुका है।
इसीलिए अगर Statiscs को देखा जाए तो इन दोनों कंपनिया का नाम ही आगे होता है।

तो चलिए पहले Data को ऊपर नजर डालते हैं ओर विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी के बारे में जान लेते हैं


विश्व के सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी



मोबाइल कंपनी सिर्फ एक वजह से बड़ा कल्पना करना पूरी तरीके से सही नहीं होगा।इसलिए हर तरह के Statistics को देख कर आप थोड़ा अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आज के दर में सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी कोन सा है,तो चलिए उंसब अनुसार जानते हैं सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी के बारे में

कर्मचारी के अनुसार


कम्पनी कितनी बड़ी है इसका अंदाजा उस में  काम कर रहे कर्मचारियों के संख्या से लगाया जा सकता है।

ऐसे में Samsung सबसे ज्यादा कर्मचारी वाला कम्पनी है।Samsung में 320,671 लोग काम करता था(As of 2017) जो सबसे बड़ा संख्या है।

Apple ओर Huawai जैसे कंपनी के पास भी इतना कर्मचारी काम नहीं करता था जितना Samsung में काम करता है।
Apple में करीब 137,000 लोग काम करते थे(as of 2019)। उहां पे Huawai में काम करने वाले लोगों की संख्या 194,000 है।

इसलिए कर्मचारी के हिसाब से Samsung ही दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता कम्पनी है।

Market Share के अनुसार


अगर बात करे मार्केट शेयर की तो इसमें Samsung का नाम पहले नंबर पर आता है।करीब 21.7% मार्केट शेयर samsung का ही है वो भी 2020 की पहली तीन माह पर।

ओर इस समय के अंदर huawai ओर Apple का मार्केट शेयर 17% ओर 13% रहा।
जो कि Samsung की मार्केट शेयर से थोड़ा कम है।

ऐसे में Market share के अनुसार भी Samsung ही पहला नाम है।जिससे Samsung,विश्व का सबसे बड़ी कम्पनी बन के सामने आया है।

Technology के अनुसार


कोन कम्पनी कितनी तकनीकी क्षेत्र आगे बड़ी है इससे भी बड़ी कंपनी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
शायद आप नहीं जानते होंगे,samsung अपने Research & Development यानी R&D में काफी फोकस रहता है।

Samsung का Galaxy series इसी R&D का जीता जागता सबूत है।
इसीके बदौलत ही Samsung दूसरे कंपनी के मुकाबले ज्यादा प्रोडक्ट डिलीवर कर चुका है।

लिकिन अगर बात करे Value की तो इसका सबसे बड़ा अधिकारी Apple ही है।
क्योंकि अन्य मोबाइल कंपनियों से कुछ हटके Mobiles बनाता है जो शायद आप जरूर कहीं ना कहीं देखे होंगे।

Apple Mobile का design ही उसे ओरो Mobiles से अलग बनाता है।
Apple की Iphone इसका एक उदाहरण है।Iphone के एक ओर खास बात है कि इसमें Operating System,Android नहीं है बल्कि इसमें औरों से अलग Operating system मौजूद है।
इसलिए इस क्षेत्र में Apple को ही सबसे बड़ा मोबाइल कम्पनी माना जा सकता है।

Conclusion


शायद आप इस लेख समझ चुके होंगे कि कोनसा मोबाइल कम्पनी दुनिया का सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है।

मैंने इस लेख में पूरी Statistics दिया है,ताकि ये पूरी तरीके से पता चल सके कि कोनसा कंपनी सबसे बड़ी है।

आपको कैसे लगा ये जरूर Comment में बताए।
तथा औरों को भी इसके बारे में बताए ओर इस पोस्ट को शेयर करें।
इसी तरह का पोस्ट सबसे पहले पड़ने के लिए आप इस Blog को जरूर Subscribe करे।

तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा,एक नए ओर Knowledgefull पोस्ट के साथ तब तक के लिए खुश रहिए मजे में रहिए।
                        जय हिन्द
                               बंदे मातरम