सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Youtube में Description कहां होता है? ऐसे जाने यूट्यूब कि Description कहां होता है?

नमस्कार दोस्तों आशा है आप अच्छे होंगे। SaRaisay के और एक फ्रेश न्यू आर्टिकल में आपका स्वागत है। 
दोस्तों क्या आप यूट्यूब चलाते हैं मतलब यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।क्योंकि यह आर्टिकल उसी के संबंध में लिखा गया है। 

वैसे तो शायद इस आर्टिकल में आप आगे क्या पढ़ने वाले हैं इसके बारे में बताना जरूरी नहीं होगा क्योंकि शायद आप टाइटल पढ़ कर ही समझ गए होंगे।

 जी हां!

हम आज पड़ेंगे की यूट्यूब में वीडियो का डिस्क्रिप्शन कहां होता है और तो और यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन कहां होता है।वैसे अगर आप इस आर्टिकल पर क्लिक किए हैं तो इसका मतलब आप यह जानकारी नहीं जानते होंगे की यूट्यूब की डिस्क्रिप्शन कहां होता है। 

ऐसे में आपको बता दूं आप सही जगह आए हैं इस आर्टिकल में आप यूट्यूब वीडियो की डिस्क्रिप्शन कहां होता है यह तो जानेंगे ही बल्कि यूट्यूब चैनल की डिस्क्रिप्शन कहां होता है यह भी आप आसानी से जान पाएंगे।

हालांकि इसको बहुत लोग जानते भी होंगे, लेकिन बहुत लोग ऐसे भी हैं जो इसे नहीं जानते हैं। तो आज आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको कोई कन्फ्यूजन ना हो। तो चलिए शुरू करते हैं


Youtube में Description कहां होता है?

Youtube में Descripition कहां होता है
Youtube में Description पता करे ऐसे!

यूट्यूब एक ऐसा चीज है जो बोहोत ही पॉपुलर है।ऐसा कम लोग ही है जो इसके बारे में नहीं जानता होगा।दुनिया में गूगल के बाद दूसरा अगर कोई सबसे बड़ा सर्च इंजन है तो वह यूट्यूब को ही माना जाता है।
बहुत से लोग इस यूट्यूब को बहुत सी चीजों के लिए इस्तेमाल करते हैं उन लोगो में से शायद आप भी होंगे।
कोई भी किसी भी चीज जैसे पढ़ाई आदि अनेक ओर अन्य विषय के लिए यूट्यूब से ज्ञान अर्जित कर सकता है।

अगर आप भी यूट्यूब इस्तमाल करते होंगे तो आप यूट्यूब के सेटिंग के बारे में थोड़ा बोहोत जानते ही होंगे।यूट्यूब में एक से एक बढ़कर एक सेटिंग यूजर के लिए दिया जाता है।

 तो आज हम उसी में से एक सेटिंग के बारे में जानने वाले हैं।वैसे तो यह कोई सेटिंग नहीं है यह एक तरह से यूट्यूब का ही इनबिल्ट फीचर है। जिसे शायद हर कोई नहीं जानता।जी हां वह है यूट्यूब में डिस्क्रिप्शन।
क्या आपको डिस्क्रिप्शन का मतलब पता है।अगर नहीं तो यूट्यूब में डिस्क्रिप्शन देखने से पहले जान लेते हैं कि असल में डिस्क्रिप्शन होता क्या है।

Description क्या होता है?


डिस्क्रिप्शन एक तरह से किसी चीज का संक्षिप्त विवरण को कहा जाता है यह लिखित होता हैं।
डिस्क्रिप्शन बहुत से चीजों के लिए होता है सिर्फ ओर सिर्फ Youtube में नहीं होता।

Read Also

आप अगर सोशल मीडिया में अकाउंट रखते हैं तब जरूर उसमे कभी ना कभी Description आप भरे होंगे।

लिकिन अगर बात करें Youtube में डिस्क्रिप्शन कि तो इसमें दो डिस्क्रिप्शन आपको देखने को मिलेगा।

एक है Youtube Video के Description ओर एक है यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन।

चलिए जानते हैं आप कैसे ये दो डिस्क्रिप्शन देख सकते हैं।

Youtube Video के Description कहा होता है?


अगर आप Youtube Videos देखते हैं ओर आपको नहीं पता कि videos कि डिस्क्रिप्शन कहां होता है तो आप नीचे दिए गए steps को Follow कर सकते हैं।चाहे आप Mobile में यूट्यूब वीडियो देखते हैं या कंप्यूटर में,हर एक चीज के लिए अलग से Steps दिए गए हैं जिसे आप Follow करके आसानी से Description चेक कर सकते हैं।

Mobile में Youtube वीडियो की Description देखे ऐसे


अगर आप मोबाइल इस्तमाल करते हैं यूट्यूब विडियोज देखने के लिए तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा यूट्यूब के वीडियो की डिस्क्रिप्शन देखने के लिए।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  2. अब आपको कोई भी वीडियो ओपन कर लेना है जिस वीडियो कि आप डिस्क्रिप्शन देखना चाहते हैं।
  3. जैसे ही आप उस वीडियो को प्ले करेंगे तो वीडियो के नीचे टाइटल आपको देखने को मिलेगा अगर आप उस वीडियो को फुल स्क्रीन ना किए हैं तो।
  4. आपको अब उस वीडियो की टाइटल में क्लिक करना होगा।ध्यान दें कभी-कभी वीडियो की टाइटल में हैशटैग भी दिया हुआ रहता है ऐसे में अगर आप उस हैशटैग में क्लिक करते हैं तो आप डिस्क्रिप्शन नहीं बल्कि वह आपको एक अलग सर्च रिजल्ट देखने को मिलेगा।इसीलिए यह ध्यान रखें कि हमेशा डिस्क्रिप्शन चेक करने के लिए यूट्यूब वीडियो की टाइटल पर ही क्लिक करें।
  5. जैसे ही आप टाइटल पर क्लिक करेंगे तब आपको चैनल के नाम के नीचे एक पॉप अप खुलकर सामने आ जाएगी जिसमें यूट्यूब वीडियो की डिस्क्रिप्शन आप देख सकते हैं।बहुत बार ऐसा होता है कि क्रिएटर कोई डिस्क्रिप्शन नहीं लिखता तब आपको उसमे सिर्फ वीडियो पब्लिश का डेट दिखाई देगा।

Computer, Laptop में Youtube वीडियो की Description देखे ऐसे


अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तब तो आप वेबसाइट से यूट्यूब का इस्तेमाल करते होंगे।वैसे कंप्यूटर या लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो की डिस्क्रिप्शन चेक करने के लिए जो जो स्टेप्स हैं मोबाइल मैं भी वैसा ही है बस कुछ डिफरेंस है।

  1. सबसे पहले आपको कंप्यूटर के लैपटॉप में यूट्यूब वेबसाइट ओपन कर लेना है।
  2. अब आपको कोई भी वीडियो अपने अनुसार ओपन कर लेना है जिसकी आप डिस्क्रिप्शन चेक करना चाहते हैं।
  3. जैसे ही आप कोई वीडियो ओपन करेंगे लैपटॉप या वेबसाइट में तब आपको डिस्क्रिप्शन, चैनल की नाम के नीचे ही देखने को मिल जाएगा।इसमें आपको यूट्यूब वीडियो की टाइटल के ऊपर क्लिक करके देखने का जरूरत नहीं पड़ेगा।क्योंकि लैपटॉप या कंप्यूटर में यूट्यूब वीडियो खोलने से डिस्क्रिप्शन का ऑप्शन दिया हुआ रहता है जो आप आसानी से इस्तेमाल करके डिस्क्रिप्शन चेक कर सकते हैं किसी भी वीडियो की।

Youtube में चैनल की Description कहां होता है?


जैसे कि आप पहले जाने यूट्यूब के वीडियो की डिस्क्रिप्शन होता है वैसा ही यूट्यूब चैनल का भी एक डिस्क्रिप्शन होता है जिसमें उस चैनल के बारे में छोटा सा संक्षेप में विवरण क्रिएटर देता है।

Read Also

तो चलिए अब देखते हैं मोबाइल और लैपटॉप में आप किसी भी यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन कैसे पता कर सकते हैं और यह ऑप्शन कहां होता है यानी आपको यह कहां देखने को मिल सकता है।

Mobile में Youtube की चैनल का Description देखे ऐसे


अगर आप मोबाइल चलाते हैं।मोबाइल में यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो आप आसानी से किसी भी यूट्यूब चैनल की डिस्क्रिप्शन देख सकते हैं।जैसे कि हमने बताया कि डिस्क्रिप्शन यूट्यूब चैनल की एक तरह से  संक्षिप्त जानकारी होता है जो क्रिएटर अपने सब्सक्राइबर को और viewers बताने के लिए लिखता है।

आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके किसी भी यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन जान सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब ओपन कर लेना है।
  2. अब आपको वो चैनल सर्च करना है जिस चैनल का आप डिस्क्रिप्शन पता करना चाहते हैं।
  3. जैसे ही उस चैनल में आप जाएंगे तो उसमें बहुत से सेक्शन आपको देखने को मिलेगा।जैसे कि Home, Videos,Playlists,चैनल और About।आपको About सेक्शन में जाना है।
  4. जैसे ही आप About सेक्शन में जाएंगे वैसे ही आप उस चैनल के बारे में छोटी सी जानकारियां पढ़ सकते हैं जो उस चैनल के मालिक ने चैनल के बारे में लिखे है।

Computer,Laptop में Youtube चैनल की Description देखे ऐसे


अगर आप कंप्यूटर और लैपटॉप चलाते हैं तो आप आसानी से किसी भी यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन पता कर सकते हैं। यह असल में चैनल की About सेक्शन में दिया हुआ रहता है।तो चलिए जानते हैं कुछ स्टेप से कैसे आप यह देख सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में यूट्यूब ओपन कर लेना है।
  2. अब आपको उस चैनल को सर्च कर लेना है जिस चैनल के आप डिस्क्रिप्शन देखना चाहते हैं।
  3. आप उस चैनल में जाने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा जैसे मोबाइल में आप देखे हैं वैसे ही Home, Videos,Playlists, About सेक्शन देख सकते हैं।आपको उसमें About पर क्लिक चलना है।
  4. जैसे ही आप About के ऊपर क्लिक करेंगे वैसे ही आप उस चैनल की डिस्क्रिप्शन देख सकते हैं जो चैनल के मालिक के द्वारा लिखा हुआ है।

Youtube मैं Description कहां होता है इससे जुड़ी कुछ सवाल जवाब


1) क्या किसी भी डिवाइस से यूट्यूब में डिस्क्रिप्शन देखा जा सकता है?

उत्तर:-जी हां अगर आप यूट्यूब App या यूट्यूब वेबसाइट इस्तमाल करते हैं तो आसानी से यह पता कर सकते हैं। 

2) क्या यूट्यूब मैं डिस्क्रिप्शन कहां होता है यह पता करना बहुत ही जटिल है?

उत्तर:-जी नहीं यह बहुत आसान है कोई भी कर सकता है।

3) क्या यूट्यूब में डिस्क्रिप्शन यूट्यूब चैनल ओनर के द्वारा लिखा जाता है?

उत्तर:-जी हां अगर आप यूट्यूब चैनल के बात कर रहे हैं तो डिस्क्रिप्शन यूट्यूब चैनल के ओनर के द्वारा ही लिखा जाता है।

Conclusion


आशा है आप इस आर्टिकल को पढ़कर कुछ जानकारी हासिल किए होंगे। शायद आपको अब यूट्यूब में डिस्क्रिप्शन कहां होता है यह जानकारी पूर्णता मिल चुका होगा।
आशा है आपको ये आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा।

अंत में आपसे यही कहना की अगर आपको ये आर्टिकल थोड़ा सा भी ज्ञानवर्धक लगा हो तो जरूर इसे सोशल मीडिया में शेयर करें।ताकि औरों को भी इसके बारे में पता चल सके।

ऐसे ही Knowledgefull आर्टिकल को पढ़ने के लिए SaRaisay को सोशल मीडिया में जरूर फॉलो करे।ताकि आप तक नोटिफिकेशन पौंछ ती रहे।

तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए ओर हां अवश्य Mask पहने ओर अपने हाथ को बार बार sanitize करे।
                         जय हिन्द
                               बंदे मातरम

टिप्पणियाँ