सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Conference call कैसे करे?मोबाइल में कॉन्फ्रेंस कॉल करने के लिए तरीका ।

हेलो नमस्कार दोस्तों आशा है आप अच्छे होंगे। और अपने आपका ख्याल रख रहे होंगे। दोस्तों आज का आर्टिकल बहुत ही मजेदार होने वाला है।

 जी हां दोस्तों हम जानते हैं कि आप यह आर्टिकल के टाइटल पढ़कर ही पता लगा लिए होंगे आज हम एक महत्वपूर्ण विषय के ऊपर चर्चा करने वाले हैं। और देखने वाले हैं कुछ तरीके जिससे कि यह संभव हो सके।

 आजकल की दुनिया में कॉन्फ्रेंस कॉल बहुत ही आम चीज हो चुका है। खास कर आप अगर किसी urban शहर में रहते हैं तो देखे होंगे कॉन्फ्रेंस कॉल की जरूरत बहुत ही बढ़ चुकी है। लेकिन हो सकता है आप इसके कभी इस्तेमाल नहीं किए होंगे या फिर दोस्तों के साथ कभी करने को सोची होगी लेकिन कैसे करना है यह नहीं मालूम होने के कारण आप यह नहीं कर पाए होंगे।

 यदि ऐसी है तो आप हमारे आर्टिकल में दिए गए है तरीके से आसानी से पता कर सकते हैं कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे की जाती है?
 तो चलिए दोस्तों आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कैसे कॉन्फ्रेंस कॉल किया जा सकता है। वह भी अपने मोबाइल में और तो और हमने यहां बहुत सारे ऐसे भी सॉफ्टवेयर्स का नाम लिखा है।

 जिससे आप कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं,लोगों से जुड़ सकते हैं। उस सॉफ्टवेयर में कॉन्फ्रेंस कॉल करने का तरीका भी हमने स्टेप बाय स्टेप समझाया हुआ है।आप को ये आर्टिकल पढ़ कर बहुत ही मजा आने वाला है। चलिए देखते हैं।

Conference call कैसे करे?

मोबाइल में कॉन्फ्रेंस कॉल करने के लिए तरीका
मोबाइल में कॉन्फ्रेंस कॉल करने के लिए तरीका 
अगर आप एक अच्छे सिटी में रह रहे हैं तो आपने इसका जिक्र किसी के मुंह से कभी ना कभी सुने होंगे। लेकिन अगर आप किसी गांव या देहात में रह रहे हैं तो शायद ही आप इसका कभी यूज किए होंगे या फिर करते होंगे।

ऐसे में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे किया जाता है यह जानकारी आपको जाननी चाहिए ।हो सकता है आप इसे कॉन्फ्रेंस कॉल करके दोस्तों के साथ जुड़ जाए या फिर हो सकता है आपको किसी कारणवश किसी बिजनेस में करना पड़े। ऐसे में यह जानकारी रखना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।आज हमने इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप समझाया है कि कैसे कॉन्फ्रेंस कॉल किया जा सकता है चलिए देखते हैं।

मोबाइल में कॉन्फ्रेंस कॉल करने के लिए तरीका 


मोबाइल में कॉन्फ्रेंस कॉल करने के लिए निम्नलिखित चरणों पालन करना पड़ेगा।

Step 1 :- call करे

   अपने फोन के **फोन ऐप** को खोलें। पहले किसी व्यक्ति का नंबर डायल करें और कॉल करें।

Step 2 :- अन्य व्यक्ति को जोड़े

    जब पहला व्यक्ति कॉल उठाले तो कॉल स्क्रीन पर "Add Call" या "संपर्क जोड़ें"का विकल्प चुनें।    दूसरे व्यक्ति का नंबर डायल करें और कॉल करें।

Step 3:- कॉन्फ्रेंस कॉल शुरू करे

   - जब दूसरा व्यक्ति कॉल उठाए, तो "Merge" या"जोड़ें" का विकल्प चुनें। इससे दोनों कॉल एक साथ हो जाएंगे।    अब आप सभी प्रतिभागियों के साथ बात कर सकते हैं।उन्हें उन्हें एक कर जोड़ने के बाद।

Step 4:- कॉल समाप्त करना

   - जब बात खत्म हो जाए, तो "End Call" या "कॉल समाप्त करें" पर क्लिक करें।

कृपया ध्यान दे
कुछ फोन मॉडल में विभिन्न विकल्प हो सकते हैं, लेकिन सामान्य प्रक्रिया लगभग समान होती है।
 
यदि आपको किसी विशेष मोबाइल मॉडल के बारे में जानकारी चाहिए, तो google से पूछ सकते हैं।

Famous App ऑन से कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करे?


विभिन्न सॉफ़्टवेयर में कॉन्फ्रेंस कॉल ऐसे करें

माइक्रोसॉफ्ट Teams


  •  नया चैनल या मीटिंग बनाएं।  "Calendar" टैब में जाएं और "New Meeting" पर क्लिक करें।सभी विवरण भरें और प्रतिभागियों को जोड़ें।
  • मीटिंग में शामिल हों।  
  • मीटिंग लिंक पर क्लिक करें और "Join" करें।

गूगल मीट (Google Meet)

  • मीटिंग सेट करें।   
  • "Create" पर क्लिक करें और मीटिंग का विवरण भरें।   लिंक साझा करें।   
  • मीटिंग लिंक को प्रतिभागियों के साथ साझा करें।  मीटिंग में शामिल हों।  
  • लिंक पर क्लिक करें और "Join" करें।

स्काइप (Skype)

  • नया कॉल शुरू करें।  
  • "Calls" टैब में जाएं और "New Call" पर क्लिक करें।  
  • प्रतिभागियों को जोड़ें।  
  • कॉल शुरू करें।    
  • "Call" बटन पर क्लिक करें और बातचीत शुरू करें।

व्हाट्सएप (WhatsApp)

  •  ग्रुप कॉल करें।  
  • ग्रुप चैट खोलें। कॉल आइकन पर क्लिक करें और "Voice Call" या "Video Call" चुनें।  कॉल जोड़ें।  
  • आप पहले से कॉल कर रहे हैं तो "Add Participant" का विकल्प चुनें।

ध्यान दे
इन सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके आप आसानी से कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं। हर सॉफ़्टवेयर में इंटरफेस थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन मूल प्रक्रिया समान होती है। 

कॉन्फ्रेंस कॉल का कहां उपयोग होता है? (Conference Call Use)


कॉन्फ्रेंस कॉल का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है। यहाँ कुछ मुख्य उपयोग दिए गए हैं।

बिजनेस में

 विभिन्न स्थानों पर स्थित टीम सदस्यों को एकजगह पर एकत्रित करने के लिए।और तो और प्रोजेक्ट अपडेट,प्रोजेक्ट शेड्यूल,क्लाइंट से बात,सेल्समैन से बात,प्रोजेक्ट स्टैंडर्ड ब रणनीति पर चर्चा, और निर्णय लेने के लिए।

शिक्षा में

 ऑनलाइन कक्षाएं या वेबिनार आयोजित करने के लिए।  प्रशिक्षकों और छात्रों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए। Employees को एक जरूरी ट्रेनिंग देने के लिए।  

covid के समय इस वजह से कॉन्फ्रेंस कॉल का इस्तमाल चरम पर था।

फैमिली में

 दूर-दूर रहने वाले परिवार के सदस्यों या दोस्तों के साथ बातचीत करने के लिए।  विशेष अवसरों या छुट्टियों पर एकत्रित होने के लिए। किसी Emergency में हर एक के साथ एक ही समय पर कॉन्टैक्ट करने के लिए।

चर्चा करने के लिए

मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और सभी की राय जानने के लिए।  नीतियों और प्रक्रियाओं पर चर्चा करने के लिए। समाज में जागुरुकता बढ़ाने के लिए।  किसी scheme को जन जन तक ले जाने के लिए।

टेक्निकल काम में

 तकनीकी समस्याओं को हल करने के लिए।
 विभिन्न तकनीकी विशेषज्ञों जैसे इंजीनियर,टेक्नीशियन,scientist के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए।  

कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करे से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर

 1) कॉन्फ्रेंस कॉल क्या है?
उत्तर:- कॉन्फ्रेंस कॉल एक ऐसी कॉल है जिसमें एक से अधिक व्यक्ति एक साथ बातचीत कर सकते हैं। 

 2)कॉन्फ्रेंस कॉल करने के लिए कौन सा सॉफ़्टवेयर उपयोगी है?
उत्तर:- इसे आप मोबाइल में तो कर सकते ही हैं और तो और कई सॉफ़्टवेयर हैं जैसे गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट Teams,Whatsapp और स्काइप में भी ये किया जा सकता है।  

3) क्या मैं मोबाइल पर कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकता हूँ?
उत्तर:- हाँ, अधिकांश स्मार्टफोन में यह सुविधा होती है। 

 4) क्या कॉन्फ्रेंस कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकता है?
उत्तर:- हाँ, अधिकांश सॉफ़्टवेयर में मीटिंग रिकॉर्ड करने की सुविधा होती है। 

5) कितने लोग एक साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल हो सकते हैं?
उत्तर:- यह सॉफ़्टवेयर पर निर्भर करता है। 

6) क्या मैं एक कॉन्फ्रेंस कॉल से किसी को बाहर निकाल सकता हूँ?
उत्तर:- हाँ, अधिकांश सॉफ़्टवेयर में यह सुविधा होती है।

Conclusion 


आशा है आप अब समझ चुके होंगे की कैसे conference कॉल किया जाता है।
अब आप आसानी से Conference कॉल कर पाएंगे।
ऐसे में आपसे यही कहना की अगर आपको ये आर्टिकल थोड़ा सा भी ज्ञानवर्धक लगा हो तो जरूर इसे सोशल मीडिया में शेयर करें।ताकि औरों को भी इसके बारे में पता चल सके।

ऐसे ही Knowledgefull आर्टिकल को पढ़ने के लिए SaRaisay को सोशल मीडिया में जरूर फॉलो करे।ताकि आप तक नोटिफिकेशन पौंछ ती रहे।

तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए ओर हां अवश्य Mask पहने ओर अपने हाथ को बार बार sanitize करे।
                        जय हिन्द
                               बंदे मातरम