सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देसी जुगाड : Pinterest पर Follower बढ़ाए 2022 में [100% working]।

नमस्कार दोस्तो आप सबका स्वागत है SaRaisay के एक फ्रेश न्यू आर्टिकल में।आप कैसे हैं? आशा है अच्छे ही होंगे और अपनी परिवार का ख्याल रख रहे होंगे।

क्या आप पिंटरेस्ट चलाते हैं? अगर हां तो इस आर्टिकल बिना पढ़े मत जाइए।क्योंकि आज हम Pinterest से जुड़ी एक बोहोत ही जबरदस्त जानकारी को शेयर करने वाले हैं।

जी हां Pinterest पर फॉलोअर को कैसे बढ़ाया जाता है।

अगर आप इस आर्टिकल को खोले हैं तो इसका मतलब आप Pinterest Follower जरूर बढ़ाने चाहते हैं।

यदि ऐसा है तो आज आप इस आर्टिकल में कुछ ऐसे Tricks को पढ़ेंगे जिससे आपको Pinterest पर Follower पाने में बोहोत ही जबरदस्त मदद मिल सकता है।

इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े ताकि आपसे कोई भी जानकारी छूटे ना।

तो चलिए आगे बढ़ते हैं


Pinterest पर Follower कैसे बढ़ाए?

Pinterest पर Follower कैसे बढ़ाए
Pinterest पर फॉलोअर बढ़ाने का तरीका!

Pinterest एक तरह से एक Photo Sharing ब Photo Bookmarking साइट है।और तो और आप इससे Website Bookmarking के लिए भी इस्तमाल कर सकते हैं।

ज्यादातर Online Creators चाहे वो Youtuber हो,Blogger हो या कोई Freelancer क्यूं ना हो हर एक के पास ये नाम काफी प्रचलित है।

खास कर English Content के लिए ये Social Media के काफी नाम है।लिकिन ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ English,बल्कि Hindi Content भी आजकल इस साइट में बोहोत देखा जाता है ब अपलोड किया जाता है।


ऐसे में अगर आप अपनी Followers को बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ ऐसे Tricks का इस्तमाल कर सकते हैं जो काफी असरदार है।जी हां वैसे ये कोई Hard Method नहीं है जो आप अपना नहीं सकते।बल्कि Pinterest पर ही मौजूद ये एक तरह का टेक्निक है जिससे आप थोड़ा बोहोत Followers आसानी से बड़ा सकते हैं।

Pinterest पर Followers बढ़ाने का तरीका


Pinterest एक ऐसा Social Media है जिसमें फोटो ब यूआरएल से Content जोड़ा जा सकता है चाहे वो English या Hindi में।
अगर आप Pinterest चलाते हैं तो यहां आपको हर एक settings के बारे में जरूर पता होगा।ऐसे में कुछ तरीका है जिससे आप Follower बड़ा सकते हैं।

नीचे आप कुछ Geniune तरीका पढ़ सकते हैं Pinterest में Followers बढ़ाने के लिए।इनमें से है

Regularity अभ्यास करे


चाहे कोई भी सोशल मीडिया क्विं ना हो आपको Regularity मेनटेन जरूर करना होगा।तब जाके आप ये सोच सकते हैं कि हां आपके Followers बढ़ेंगे।

अन्य सोशल मीडिया के तरह Pinterest में भी आपको हर दिन या दो दिन बाद बाद Post करना चाहिए और वो भी अलग अलग टॉपिक में।
चाहे आप किसी Image को पिन कर रहे हो या किसी Article शेयर कर हों आपको Regularity हर हाल में मेनटेन करना ही है।

आप कुछ भी करिए एकदिन में सफलता नहीं मिलने वाला।इसलिए अगर आप स्मार्ट तरीकों फॉलो करके Hard Work करते हैं तो एक समय पर आपको सफलता मिलना तय है।

Keyword पर ज्यादा Focus करें


जैसे youtube में Keyword होता है,Google में कीवर्ड होता है वैसे ही आपको Pinterest पर भी लाखों Keyword देखने को मिल जाएगा।

जब भी आप किसी फोटो को या ब्लॉग के URL को Pinterest पर देते हैं तब आपको Title और Description लिखना पड़ता है।ऐसे में आप Pinterest पर चल रही Trending कीवर्ड को इस्तमाल करके अच्छे से टाइटल लिख सकते हैं और तो और आप Description भी आसानी से, कीवर्ड इस्तमाल करके लिख सकते हैं।

हर दिन Pinterest पर अलग अलग Keywords ट्रेंडिंग में रहता है।ऐसे में आप उस कीवर्ड के Regarding फोटो पिन कर सकते हैं।
इससे आपके द्वारा पोस्ट की गई फोटो को ज्यादा से ज्यादा लोगो के द्वारा देखे जाने की संभावना रहती है।

जब आपके द्वारा पिन की गई फोटो को ज्यादा लोग देखेंगे तब आपके Followers भी धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो जाएगा।

हैशटैग्स का इस्तमाल करे


जब भी आप फोटो या ब्लॉग के आर्टिकल पोस्ट कर रहे हो तब डिस्क्रिप्शन में हमेशा दो तीन हैशटैग्स का प्रयोग अवश्य करें।

Followers बढ़ाने के लिए ये एक तरह Indirect प्रोसेस है।
असल में हैशटैग्स देने से फोटो viral होने का chances बढ़ जाता है।

ऐसे में अगर आप फोटो पोस्ट करते वक़्त Description में उस फोटो की regarding हैशटैग लिखकर पोस्ट करते हैं तो आपके प्रोफ़ाइल ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पौंछ सकता है।
और अगर आपके कंटेंट लोगो को पसंद आता है तो हो सकता है वो आपके प्रोफ़ाइल को फॉलो भी करले।

हालांकि ये तभी संभव होगा जब आप हैशटैग में कीवर्ड का प्रयोग करेंगे।आप हर पोस्ट में हैशटैग देने के समय कीवर्ड दे कर ही उसे Publish करे।

Photo Dimension पर ध्यान दे


अगर आप Pinterest को बोहोत दिनों से चला रहे हैं तो मालूम हो गया होगा की इसमें एक अलग dimension वाला फोटो ज्यादा देखे जाते हैं।

Pinterest पर ज्यादातर ज्यादा लंबी और कम चोड़ी फोटो को अपलोड किया जाता है।हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सिर्फ इस तरह का फोटो Pinterest पर चलता है,छोटा साइज का फोटो को भी pinterest पर काफी देखा जाता है।pinterest पर ज्यादातर फोटो के एक Standard Ratio होता है वो है 2:3 का।

इसलिए जब भी आप फोटो को बनाए तो उसको 2:3 के ratio में बनाए।और बाद में उस फोटो को pinterest पर पब्लिश करे।
इससे आपके फोटो को ज्यादा से ज्यादा लोगो के द्वारा देखे जाने की संभावना रहेगा।ऐसे में आपके फॉलवर्स भी बढ़ने का पूरी पूरी chances भी होगा।

Photo को Creative और Attractive बनाए


हर रोज लाखों के तादाद में Pinterest पर फोटो पब्लिश किया जाता है।ऐसे में आपके द्वारा पिन की गई फोटो में कुछ यूनीक बात जरूर होना चाहिए।

आप इसके लिए बोहोत से Application का भी इस्तमाल कर सकते हैं जो आपको अच्छी अच्छी फोटो बनाने में मदद करेगा।
कुछ ऐसे Apps का नाम है
  • Canva
  • Google Snapseed
  • Picsart

ज्यादातर Pinterest पर आप देखेंगे Photo में Text और Background को ही ज्यादा लोग Edit करते हैं और उसे Good looking बनाते हैं।

आप भी अपने फोटो को कुछ इसी तरह अच्छे से Edit कर सकते हैं और Pinterest पर डाल सकते हैं।

ऐसे में अगर किसी को आपके content अच्छा लग जाता है तब वो आपके प्रोफ़ाइल को फॉलो कर सकता है।

ध्यान दे यहां पर जितना भी तरीका बताया गया वो असल में Pinterest पर कैसे फोटोज को Rank कराया जाए खास कर इसी पर आधारित है।लिकिन ये बात भी सत्य है अगर आपके फोटोज को ज्यादा लोग देखेंगे,ज्यादा लोग शेयर करेंगे तभी आपके Followers भी बढ़ता चला जायेगा।

आप अगर सोचते है बिना कुछ Content(जैसे फोटो या ब्लॉग आर्टिकल) पब्लिश किए ही आपके followers बढ़ जाएंगे,तो ये सत्य नहीं है।

इसलिए अगर आप अच्छे Creative content को पब्लिश करते रहेंगे तो आपकी Followers भी धीरे धीरे बढ़ते रहेंगे।

Pinterest के फॉलोअर बढ़ाने से जुड़ी कुछ सवाल जवाब


1)Pinterest पर Follower क्या आसानी से बढ़ सकता है?

उत्तर:- जी नहीं आपको मेहनत करना पड़ेगा।

2)Pinterest में फॉलोअर बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर:- Regular Basis पर Content Publish करते रहना चाहिए।

3)क्या Pinterest में हिंदी कंटेंट डालने से Follower बढ़ता है?

उत्तर:- जी हां।आज कल ऐसे बोहोत सारे Pinterest Profile है जिसमें हिंदी कंटेंट पब्लिश की जाती है,और फॉलोअर हजारों में है।

Conclusion


आशा है आप अच्छे तरह से समझे होंगे कि Pinterest पर Followers के संख्या को कैसे बढ़ाया जाता है।
इस पोस्ट में आपको तरह तरह के तरीकों के बारे में पता चला होगा जिससे आप आसानी से Pinterest पर अपने Followers धीरे धीरे बड़ा पाएंगे।

अंत में आपसे यही कहना की अगर आपको ये आर्टिकल थोड़ा सा भी ज्ञानवर्धक लगा हो तो जरूर इसे सोशल मीडिया में शेयर करें।ताकि औरों को भी इसके बारे में पता चल सके।

ऐसे ही Knowledgefull आर्टिकल को पढ़ने के लिए SaRaisay को सोशल मीडिया में जरूर फॉलो करे।ताकि आप तक नोटिफिकेशन पौंछ ती रहे।

तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए ओर हां अवश्य Mask पहने ओर अपने हाथ को बार बार sanitize करे।
                        जय हिन्द
                                बंदे मातरम