सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Insurance In Hindi।Types of Insurance In Hindi।

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप।आशा है अच्छे ही होंगे।आज मैं आया हूं आपके सामने एक नए और जानकारी बढ़ाने वाला पोस्ट के साथ।
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Insurance यानी बीमा क्या होता है। शायद हो सकता है आप ना जाने।अपने बीमा या Insurance का नाम तो जरूर सुने होंगे।आजकल तो टीवी पर इसका विज्ञापन बहुत जोरों शोरों से चल रहा है। लेकिन आखिरकार यह Insurance होता क्या है।
क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि कितने तरह के होता है यह Insurance यानी बीमा।तो आज के आर्टिकल आपको उसी जानकारी से अवगत कराएगा जोकि बीमा यानी Insurance रिलेटेड है।

ऐसे में आपको यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए।
तो चलिए चलते हैं आज के पोस्ट के और। और बिना देरी करे जानते हैं बीमा के बारे में 


Insurance In Hindi

What is insurance in hindi,Types of insurance in hindi
INSURANCE IN HINDI

आज के दौर में Insurance यानी बीमा का कल्पना करना बहुत ही लाजमी है। क्योंकि बीमा एक तेरे से हमारे जिंदगी में एक जगह बना ली है।

और बहुत से ऐसे बीमा भी है जो कि आपको गवर्नमेंट भी करने को प्रोत्साहन करती है।

लेकिन हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो शायद बीमा के बारे में उतना नहीं जानते।लेकिन बढ़ती हुई इकोनॉमी को देखते हुए आज हमारे जिंदगी को सिक्योर करने के लिए बीमा एक जरिया बनकर उभरा है।
 जो शायद आपको आज तो नहीं उतना इंपॉर्टेंट लगता होगा, लेकिन भविष्य में इसका इंपॉर्टेंस बहुत बढ़ने वाला है। इसीलिए आपको बीमा का जानकारी होना, मेरे हिसाब से बहुत ही जरूरी है। तो चलिए पहले हम लोग समझते हैं कि बीमा क्या होता है।

बीमा क्या है(What is insurance in hindi)?


Insurance यानी बीमा एक तरह से रक्षा कवच है,जो किसी ऐसी परिस्थिति में काम आता है जब आपका कुछ हादसा हो जाए।
किसी निर्दिष्ट चीज के बीमा होने से आपको उसमे आर्थिक सहायता प्रदान किए जाते हैं।
यहां पर आपको ये भी बता दे कि बीमा यानी Insurance बोहोत तरह के होते हैं जो किसी इंसान की निजी जिंदगी तथा अपने Family,Motor,Health,Home आदि को secure करता है।जिसके बारे में ओर भी जानकारी इस पोस्ट में आगे जान पाएंगे।

बीमा या Insurance करने के लिए क्या करना पड़ता है?


किसी बीमा करने के लिए किसी आदमी को Monthly Basis या Annual Basis पर कुछ शुल्क उस बीमा कंपनी को देना पड़ता है।जिसके बदले बीमा कंपनी उस आदमी को आर्थिक सहायता के रूप में कुछ रकम देता है,जब उस आदमी के साथ कुछ अनचाहे हादसे घटित होता है तथा उसमे कुछ हानि होता है।
भारत में बोहोत से बीमा कंपनी मौजूद है जो कुछ मासिक रकम के बदले शर्त के अनुसार कुछ धनराशि सहायता आपको देता है(In Certain Situation).

लिकिन आपसे ये अनुरोध है किसी भी कंपनी से बीमा करवाने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे तरीके से जांच पड़ताल जरूर करे तथा कंपनी का शर्तों को भी अच्छे से जरूर पढ़े।

बीमा कितने प्रकार के होता है?(What is The Types of Insurance?)

बीमा बोहोत तरह का होता है,जिसमें से प्रमुख है 
  1. जीवन बीमा
  2. सास्थ्य बीमा
  3. यात्रा बीमा
  4. बाहन बीमा
  5. घर का बीमा
  6. फसल बीमा

जीवन बीमा(Life Insurance)


Life Insurance यानी जीवन बीमा के तहत एक तरह से किसी बीमा कंपनी, किसी इंसान के मृत्य होने पर उनके Family को आर्थिक सहायता देता है।

 ऐसे में उस इंसान को पहले से जीवन बीमा करवाने पढ़ते हैं।तभी बीमा कंपनी के द्वारा उसके मृत्यु पर कुछ निर्दिष्ट रकम उनके Family को दिया जाता है।

जीवन बीमा आजकल बोहोत से लोग कर भी रहे हैं ताकि उनके मृत्य होने पर उनके Family के सामने कोई आर्थिक संकट खड़ी ना हो।

Life Insurance के लिए किसी को Monthly Basis पर कुछ रकम बीमा कंपनी को देना पढ़ता है।

सास्थ्य बीमा(Health Insurance)


किसी भी बीमारी का लंबा चौड़ा खर्चा से बचने के लिए सास्थ्य बीमा कराया जाता है।
किसी इंसान को बड़ी बीमारी होने पर उसे हस्पाताल जाना पड़ता है।ओर Hospital में भर्ती होने के बाद उसके सामने लंबा चौड़ा बिल सामने आ जाता है।
ऐसे में आर्थिक सहायता देने का काम  सास्थ्य बीमा करता है।

सास्थ्य बीमा करने पर आदमी को कुछ पैसा महीने में भरना पढ़ता है,ओर बाद में उस आदमी को गंभीर बीमारी कि खर्चे से बचाने के लिए बीमा कंपनी की ओर से निर्दिष्ट रकम मुहाईया कराया जाता है।

आपको बता दे की ये रकम अलग अलग हो सकता है,ये उस आदमी की ऊपर,तथा महीने में जमा कराई गई धनराशि की ऊपर निर्भर करता है।

यात्रा बीमा(Travel Insurance)


यात्रा बीमा भी एक बीमा है जो कि Travel के समय ही बेध होता है।यानी कि इसका Timeperiod सिर्फ यात्रा शुरू से अंत तक ही होता है।

यात्रा बीमा की पॉलिसी के अनुसार कोई इंसान की बिदेश सफ़र की दौरान कुछ सामान चोरी हो जाता है या फिर गुम हो जाता है तो इसकी भरपाई उस बीमा कंपनी के द्वारा किया जाता है।

तथा उस बीमा कम्पनी इसकी मुआवजा उस इंसान को देना होता है।

ऐसे में किसी ओर बीमा की तरह इस यात्रा बीमा में भी किसी आदमी को शर्त ओर नियम के अनुसार महीने में कुछ रकम बीमा कम्पनी को देना पढ़ता है।

बाहन बीमा(Motor Insurance)


अगर आपके घर में गाड़ी है तो आप Car Insurance के बारे में जरूर जानते होंगे।
क्योंकि हर दो पहिया ओर चार पहिया गाड़ी की बीमा कराना अनिवार्य है।
भारत में ये एक कानून है।

Motor Insurance पॉलिसी के हिसाब से किसी भी गाड़ी को नुक्सान होने पर उसकी भरपाई बीमा कंपनी करती है।

अगर गाड़ी का कुछ Accident हो जाए तथा उसमे कुछ जानहानी हो जाए तब बाहन बीमा होने पर Driver को बोहोत सहायता मिलती है।

घर का बीमा(Home Insurance)


इसके तहत घर की नुक्सान होने पर घर में रहने वाले इंसान को हर्जाना बीमा कम्पनी के ओर से दिया  जाता है।
आजकल प्रकृति का सामना करने का ताकत किसी के पास नहीं होता।
ऐसे में अगर किसी इंसान का घर,किसी ऐसे ही प्राकृतिक आपदा के कारण ब लड़ाई दंगे के बजह से नुकसान होता है तब बीमा कम्पनी अपनी पॉलिसी के अनुसार उस घर में रहने वाले आदमी को आर्थिक सहायता प्रदान करता है।

आजकल ज्यादातर लोगों में घर का बीमा के जैसे बीमा बोहोत ही मसूर है।

फसल बीमा(Crop Insurance)


इस में किसानों को फसल का नुक्सान होने पर आर्थिक सहायता दी जाती है।इसकी अन्तर्गत अगर कोई किसान की फसल किसी आपदा की कारण  नस्ट हो जाती है ब फसल को कुछ हानि पौंछती है तब किसान को कुछ रकम भरपाई के लिए दिया जाता है।
ऐसे में इस बीमा में भी किसी किसान को महीने में कुछ रकम बीमा कम्पनी को देना पड़ता है।

हालांकि अभी के टाइम में फसल बीमा की मांग थोड़ा कम हुआ है।

Conclusion


आशा है आप insurance यानी बीमा के बारे में पूरी तरीके से जान गए होंगे insurance in hindi में,ओर कितने तरह की होता है Insurance। शायद आप इस पोस्ट में उस प्रमुख Insurance  को भी जाना जो शायद आप नहीं जानते थे।
 इसीलिए दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट कुछ जानकारी दायक लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और फैमिली तक जरूर शेयर करें ।आप अपनी राय भी हमें कमेंट में जरूर दें।
इसी तरह की पोस्ट सबसे पहले पढ़ने के लिए आप SaRaisay को सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं या फिर आप ईमेल के द्वारा सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।
तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए और Knowledgefull पोस्ट के साथ तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए।
                          जय हिंद 
                               बंदे मातरम