सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Blogspot में Adsense Approval कैसे लें?My Own Experience

क्या आप ब्लॉगर है?एक blogspot ब्लॉग चलाते हैं?ओर चाहते हैं Adsense Approval।
नमस्कार दोस्तो कैसे हो आप आशा है अच्छा ही होंगे।आपको SaRaisay में आने के लिए बोहोत बोहोत धन्यवाद।जैसे कि आप शायद जान चुके हैं इस पोस्ट में किस विषय की ऊपर चर्चा होने वाला हैं।
आज की टॉपिक बोहोत ही अलग होने वाला है।अगर आप एक ब्लॉगर है तो ये पोस्ट आपको बोहोत फायदेमंद लगने वाला हैं।
Adsense Approval जो कि एक popular विषय है ब्लॉगर्स के बीच में।इसी विषय को ले कर आज हम बिस्तार से जानेंगे।ओर में अपनी भी अनुभव आपके साथ सांझा करूंगा जिससे आप इस विषय को लेकर ओर भी details में जान पाएंगे।
वैसे तो Adsense Approval लेना हर एक ब्लॉगर के लिए एक ड्रीम होता है।क्योंकि ब्लॉगिंग की advertisment के फील्ड में Google Adsense से बड़ा Adnetwork मजुद ही नहीं है।
लिकिन अगर धेर्य बनाए रखकर आप Blogging की दुनिया खुसी से जिएंगे तो आप को Adsense Approval लेना उतना मुश्किल भी नहीं

Read Also

आज हम इस पोस्ट में इसी टॉपिक यानी Blogspot में Adsense Approval को लेकर आज थोड़ा गहराई से जानेंगे।ओर में भी आपना अनुभव आप लोगो की साथ शेयर करूंगा इस पोस्ट में जिससे आप थोड़ा motivate जरूर होंगे।
तो चलिए बढ़ते हैं आगे

Blogspot में Adsense Approval

AdSense approval in Blogspot domain
AdSense Approval in blogspot Domain

बात है उन दिनों की जब में First mobile में earning apps धुंड रहा था।तब मैंने Blogging के बारे में पढ़ा ओर जाना की इससे भी earning हो सकता है।तब मैंने एक Blog,ब्लॉगर में create किया।जिसका नाम था Saraigk.blogspot.com।
जिसमें में अपनी Gk की knowledge को शेयर कर रहा था। बाद में उस ब्लॉग को बंद किया ओर एक नया ब्लॉग blogspot डोमेन के साथ ही बनाया जिसमें आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं।ये बात है 2018 का last months का जब में इस ब्लॉग को क्रिएट करके पोस्ट डालता जा रहा था।

Earning के पीछे नहीं भागना है


लिकिन traffic ही नहीं आता था।ओर में कुछ समय के लिए आर्टिकल लिखना बंद भी कर दिया।
जैसे कि मैंने पहले बताया Blogging की जिंदगी को खुशी से जीना पड़ेगा।इसका ये मतलब है आप Blogging करते हो सिर्फ ओर सिर्फ Blogging ही दिमाग में होना चाहिए नाकी Earning के पीछे भागना चाहिए।
दुर्भाग्य से मेरा ये मानसिकता तब नहीं आया था।शायद आप भी अपना ब्लॉग को लेकर ऐसा ही सोच ते होंगे ओर सिर्फ ओर सिर्फ पैसा ही कमाना चाहते होंगे।
देखिए पैसा कमाने के बारे में सोच ना गलत नहीं है,लिकिन बिना मेहनत किए आप सोचेंगे तो सिर्फ आपका सोचने का टाइम बर्बाद होगा।
मैंने इस मानसिकता बाहर आया ओर उसिके बदौलत में अपनी Blog में adsense approval एक साल बाद पा गया।हालांकि बोहोत देर हुआ लिकिन फिर भी मेहनेत का फल हमेशा मीठा होता है चाहे वो कितना ही आने में देर लगे।

ध्यान रखे अगर Blogging से पैसा कमाना है तो आपको पैसे की पीछे नहीं भांगना है,सिर्फ ओर सिर्फ मेहनत ओर Creativity के पीछे भागना है,आप देखेंगे ,पैसा आपके पीछे भागेगा।

आप देखेंगे की पैसा के पीछे भागेंगे तो आप का मन में धेर्य बोलके कुछ भी नहीं रहेगा, आपको बोहोत समय तक आर्टिकल लिखना अच्छा नहीं लगेगा।
ये तो हो गया थोड़ा Motivation।जो आप लोगो को regular basis पर आर्टिकल लिखने में बोहोत मदद करने वाला है।

Google Adsense की approval के लिए कुछ जरूरी चीजे


लिकिन Google Adsense की approval पाने के लिए आपको ओर भी बोहोत सारा चीज़ों में ध्यान देना पड़ेगा जो आप इस पोस्ट में जान पाएंगे ,तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए।
Read Also


Google Adsense की approve पाने के लिए Regular Basis पे आर्टिकल लिखने के साथ साथ आपको अपनी ब्लॉग कि performance भी अच्छा करना होगा ओर अगर बात करे Blogspot में Adsense Approval की तो आपको इसमें मेहनत कुछ बोहोत ही करना पड़ेगा।
तो चलिए जानते है एक एक करके की Adsense Approval के लिए क्या क्या जरूरी है ब्लॉग में होना -

Site Performence


Site performance एक तरह के important factor है Google Adsense की Approval के लिए।अच्छी traffic के लिए site performance बोहोत अच्छा होना जरूरी होता है।
Site Performance में जो जो चीज़े सामिल है उसमे प्रमुख है Loading Time,Error Free Web Pages,Mobile Friendly Site।

ध्यान रहे आपको ऐसा theme choose करना है जिसका Loading time कम से कम हो ओर अगर SEO ready हो तो ये ओर भी अच्छा है।

जब भी आप adsense के लिए apply करे तब आप इन सब बातों को सबसे पहले ध्यान रखे। क्योंकि ये सब चीजें अगर ठीक से काम नहीं करेगा तो ये आपके Blogspot Blog की traffic को बोहोत ही प्रभावित कर सकता है।

Urgent Pages


Blogspot ब्लॉग से Google Adsense के लिए apply कर ने से पहले आपकी Blog में कुछ Urgent Pages जरूर होना चाहिए।
Google Adsense किसी भी बिना इं Pages वाले ब्लॉग को कभी भी Approve नहीं करता।
Privacy Policy,About Us,Contact Us, Sitemap,Disclaimer इं में सामिल है। ये सब Pages आपके ब्लॉग में जरूर होना चाहिए।
किसी भी ब्लॉग का trusted level इं सब pages के बदौलत बोहोत ही बढ़ जाता है।

Well Customized


जब भी आप Google Adsense के लिए Apply करते हैं तो आपके Blog को Adsense अधिकारी द्वारा Manually चेक किया जाता है।
इसलिए आप अपने ब्लॉग अच्छी तरह से customize करे।मतलब आप अपने ब्लॉग में Widgets,Pages,Social Media Widgets सही जगह में लगाए।
जैसे कि Pages को footer में लगाए।Widgets को ठीक तरह से बनाए ताकि किसी को आपके ब्लॉग में किसी पोस्ट को खोजने में दिक्कत ना हो।
Visitors के लिए अच्छे अच्छे label ओर categories बनाए।
एक तरह से अपने ब्लॉग को User Freindly रखे customization के मदद से।

Indexing in Google Search Console


बोहोत से नए ब्लॉगर्स ऐसे भी होते हैं जो शायद Google Search Console में अपने आर्टिकल ओर Sitemap को submit करना भूल जाते हैं।
हालांकि ये उतना ज्यादा बड़ा factor नहीं है लिकिन Google से organically traffic लेने के लिए आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट करना ही पड़ेगा।
Google Search Console में आप Index को छोड़ के भी बोहोत से काम कर सकते हैं , आप आपने ब्लॉग का organically traffic चेक कर सकते हैं,Backlinks चेक कर सकते हैं, Article Mobile Freindly है या नहीं इसकी भी पता आप चुटकियों में लगा सकते हैं Google Search Console की बदौलत।
इसलिए आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर ने से पहले अपने ब्लॉग को Google Search Console में जरूर सबमिट करें।

Traffic


मेरे Experience के अनुसार Traffic उतना बड़ा factor नहीं है Google Adsense के approval के लिए।लिकिन अगर आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं है ओर Adsense approve हो भी जाए तो आपकी earning नहीं होगा।
इसीलिए आप अच्छा खासा Volume के कीवर्ड रिलेटेड पोस्ट लिख कर पब्लिश करें।ओर गूगल से ट्रैफिक आने का इंदाजार करें।थोड़ी बोहोत traffic आने के बाद ही आप Google Adsense के लिए apply करें।

No Copyright and Illegal Content


Google Adsense approval के लिए इसको आप सबसे बड़े ओर महत्वपूर्ण Factor कह सकते हैं।
अगर आप के ब्लॉग में कोई भी Copyright Content है तो आपको Adsense approval नहीं देगा।तथा आपकी ब्लॉग में article भी आपकी खुद की लिखी हुई होनी चाहिए,किसी का कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए।
ब्लॉग में Image भी आपको Copyright Free लगाना होगा।
ओर अगर आपके ब्लॉग में Illegal content जो Google Adsense की पॉलिसी की खिलाफ है,तो आप की ब्लॉग को कभी भी Adsense Approve नहीं करेगा।

ध्यान रखे जो मज़ा खुद की लिखी हुई पोस्ट में है,वो मज़ा किसी की आर्टिकल copy करके लिखने में नहीं है।

Number of Article


Google Adsense के अप्लाई करने से पहले आप अपने ब्लॉग में 15 से 20  Unique आर्टिकल जरूर publish करें।
जितनी आपकी Unique पोस्ट के संख्या ज्वादा रहेगा उतना Approve होने का chances भी बढ़ जाएगा।
ओर apply करने के बाद भी आपको Regular Basis पर Article publish करना होगा।

Don't use Other Ad Network During Adsense Pending Time


ये भी Google Adsense approve ना होने का बड़ी वजह है।
ऐसे बोहोत blogger होते हैं जो Adsense के लिए apply करने के बाद अपने ब्लॉग में किसी ओर Third Party Ad लगा देते हैं।
ऐसे में आपके ब्लॉग में Adsense Pending ही रह जाएगा ओर ये भी ही सकता Adsense आपके ब्लॉग को disapprove भी कर दे।
ये एक तरह risk लेना  हो सकता है जिससे Adsense Approval बोहोत ही प्रभावित हो सकता है।
इसीलिए कभी भी अपने ब्लॉग में किसी दूसरे एड network को use ना करे जब तक कि आपके ब्लॉग को एडसेंस approve ना कर दे।

Keep Patience


Adsense अप्लाई के बाद ये बोहोत जरूरी है कि आप धेर्य ना खोए।हर unique article publish करते रहे।
में आपको Patience रखने के लिए इसलिए कह रहा हूं कि मेरे को भी 1 साल तक अापना धेर्य बनाया रखना पढ़ा था।
1 साल में अपनी blogspot Blog में Adsense Approve करवा पाया था।
ओर वैसे भी किसी भी ब्लॉग को Adsense के लिए अप्लाई करने से पहले उसे 6 months old होना जरूरी होता है।हालांकि बोहोत से ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग को कुछी दिनों में approve करा लेते हैं।
फिर भी आपको कभी भी धेर्य नहीं खोना है।

Conclusion


अगर आप Blogspot Blog में Adsense के लिए apply करना चाहते हैं तो आपको Blogging की प्रति अपनी अंदर की जज्वा को कभी भी ख़तम नहीं होने देना चाहिए।
में अपनी Blogspot Blog में करीब 1 साल की बाद Adsense Approve करा पाया था।
इसलिए आप भी अपने blogspot blog में Adsense Approval जरूर करा पाएंगे।
Blogspot में Adsense approve कैसे कराते है अब शायद ये सवाल आपके मन से दूर हो चुका है।इसलिए आप इस article को अपने ओर भी दोस्तो को जरूर Share करें।ताकि वो भी Blogspot में Adsense Approve कराने के लिए क्या क्या करना होता ही इसको समझ सके।
आशा है आप इसी तरह हमारे ब्लॉग पर आते रहेंगे।ये पोस्ट आपको कैसा लगा comment में लिखकर जरूर बताए।
आप Saraisay को Instagram या twitter में follow कर सकते हैं,ताकि आप नई नई article की जानकारी सबसे पहले पा सके।
या फिर आप इस ब्लॉग कि notification को allow भी कर सकते हैं।
तो आजके लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowlegefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए।
                     जय हिन्द
                           बंदे मातरम