सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Youtube से पैसे कैसे कमाए-2022 की तरीका।(100% Effective)

Hello नमस्कार दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छे ही होंगे।आज में आपके पास हाजिर हूं एक नए Make Money लेख के साथ।जी हां।
क्या आप Youtube Channel चलाते हैं या फिर एक नए चैनल खोलने के लिए सोच रहे हैं।ओर जानना चाहते है कि कैसे आप Youtube से पैसे कमा पाएंगे।
तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।आजकि पोस्ट में हम इसी बात की चर्चा करने वाले की Youtube से Money कैसे कमाया जाता है।
जो कि शायद आप इस समय बोहोत जगह पर ढूंढ भी रहे हैं।

यूट्यूब एक अच्छा जरिया है अपने टैलेंट को दिखाने का तथा फेमस भी इससे आसानी से हुआ जा सकता है।


Youtube, अपने हर एक क्रिएटर को खुद से एक प्लेटफॉर्म देता है जिससे कोई Youtuber पैसे कमा सकता है।
इसी विषय को हम आगे ओर भी गहराई से जानेंगे।जिसमें आप ओर भी बोहोत सारे उपाय के बारे में पढ़ेंगे जिसको अगर आप follow करते हैं तो ये संभव है कि आप Youtube से अपनी खर्चा निकाल पाए।

बोहोत सारे लोग इसे as a Career भी ले रहे हैं,जो कि आप भी अपना सकते हैं।हालांकि इसमें असंभव वाली बात कुछ भी नहीं है।
क्योंकि इससे पैसे तो आप कुछ मेहनत करके, अपने Talent को दिखाकर कमा ही लेंगे।लिकिन बात वही अटक जाती है कि Youtube से कमाई करे तो करे कैसे?
तो आप निश्चिंत हो कर इस पूरा Article को पढ़े ओर एक एक उपाय को देखे ताकि आप अपनी पसंद का तरीका खोज के Youtube से Money Earning कर सके।

Youtube से पैसे कमाने का उपाय

Youtube se paise kaise kamaye, YouTube se kamai karne ka upai
YouTube से कमाई करे!

 2020 में यूट्यूब से पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल हो चुका है,हालांकि ये असंभव नहीं है।
Jio आने के बाद से Youtube से पैसे कमाने का होड़ लग गई।धीरे धीरे Youtube भी अपने monitisation के rule भी change करता गया।
अगर बात करें Youtube में पैसे कमाने को ले कर तो यूट्यूब खुद अपने क्रिएटर के लिए एक पैसा कमाने के उपाय प्रोवाइड करता है।
तो चलिए जानते इस ऑफिशियल उपाय के साथ साथ ओर भी पैसे कमाने के उपाय के बारे में

Google AdSense


गूगल ऐडसेंस एक बहुत ही अच्छा जरिया है यूट्यूब से अच्छी खासी रकम कमाने का।अगर आप यूट्यूब से महीने में कमाई करना चाहते हैं तो गूगल ऐडसेंस आपके लिए सबसे अच्छा होगा क्योंकि यह, यूट्यूब अपने से आपको कंटेंट को मोनेटाइज करने के लिए देता है।
हालांकि इसके अप्लाई करने के लिए बहुत से Rule भी हैं जो आप को फॉलो करना होता है। अगर बात करें गूगल ऐडसेंस के बारे में की तो यह गूगल के ही प्रोग्राम है जिससे कोई भी ऑनलाइन पब्लिशर, अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर सकता है तथा अपने यूट्यूब वीडियोस में ऐड चलाकर थोड़ा बहुत पैसा कमा सकता है।
अगर आप यूट्यूब चलाते हैं तो देखें होंगे कि बहुत सी यूट्यूब वीडियोस पर ऐड दिखाई देता है वही गूगल ऐडसेंस का एड है।
गूगल ऐडसेंस गूगल का खुद की ही एक प्रोग्राम है और यूट्यूब गूगल का खुद के ही एक प्लेटफार्म है। ऐसे में इसीलिए सभी यूट्यूब वीडियोस के लिए यूट्यूब ऑफिशियल तौर पर गूगल ऐडसेंस से ही मोनेटाइज करवाता है।

गूगल ऐडसेंस के बारे में और भी बारीकी से जानने के लिए आप ये लेख Google Adsense क्या है को जरूर पढ़ें।

Business Promotion 


गूगल ऐडसेंस को छोड़कर भी ऐसे बहुत से उपाय है जोकि बहुत ही कारगर हो सकता है यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए। उसमें से किसी का बिजनेस प्रमोट करना भी एक जरिया बन सकता है।
जब आपके पास ज्यादा Subscribers हो जाते हैं तब आप किसी बिजनेस को प्रोमोट करके भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
आपके यूट्यूब में देखेंगे बहुत से youtuber अपने वीडियोस मे किसी  बिजनेस के प्रोडक्ट के नाम लेकर प्रमोट करते हैं और उसके बदले इस कंपनी से थोड़ा बहुत रकम भी लेती हैं।
इसलिए बिजनेस प्रोमोशन एक अच्छा और किफायती उपाय हो सकता है यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए।हालांकि यह भी सच है कि अगर आपके पास subscribers उतना नहीं है तो हो सकता है कोई बिजनेस आपसे अपने प्रोडक्ट को प्रमोट ना कराए।
इसीलिए अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाना है तो अपने कंटेंट और Regularity के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि जब तक आपके subscriber नहीं बढ़ते तब तक आप इससे पैसे नहीं कमा सकते।

Affiliate Marketing


Youtube से और एक पैसे कमाने का उपाय है एफिलिएट मार्केटिंग।जी हां अगर आपके पास एक Youtube चैनल है तो आप Affiliate Marketing का उपयोग कर सकते हैं।
इसमें आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट सेल करवाना पड़ता है और वह भी एफिलिएट लिंक से आप अपने यूट्यूब वीडियोस के डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
जब कोई भी इंसान उस एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तब आपको कमीशन दिया जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना तब और भी ज्यादा कारीगर हो जाता है जब आप ऐसे ही प्रोडक्ट्स पर रिव्यु देते हैं।आप देखे होंगे बहुत से youtuber अपने वीडियोस में किसी इलेक्ट्रॉनिक चीज का रिव्यु करते हैं और उसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक लगा देते हैं।ताकि उनको इस से कमाई हो सके।

एफिलिएट लिंक से सेल करवाने का इस पूरी प्रक्रिया को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है जो कि आज के दौर में बहुत ही दमदार उपाय है पैसे कमाने का। और वह भी खासकर यूट्यूब से।
बहुत से कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम को सपोर्ट करती है जिसमें है Amazon,Snapdeal आदि शामिल है।

Join Button


आप देखे होंगे बहुत से यूट्यूब चैनल में एक Join बटन लगा हुआ होता है। क्या आप जानते हैं असल में उसका मतलब क्या होता है?
आपको बता दें कि इससे कोई भी youtuber अपने सब्सक्राइब को कुछ सर्विस प्रोवाइड करते हैं वह भी कुछ मासिक किराया लेकर।
इस सर्विस में बहुत कुछ हो सकता है जैसे कि टीशर्ट, मग आदि।
आप भी अगर अपने सब्सक्राइबर को कुछ ऐसे ही सर्विस देते हैं और उसके बदले उनसे कुछ मासिक किराया वसूलते हैं तो यह भी एक अच्छा उपाय है यूट्यूब से पैसे कमाने का।
हालांकि इसके लिए आपको कुछ ऐसे सर्विस अपने सब्सक्राइबर को देना पड़ सकता है जोकि बिल्कुल यूनिक हो।
आप देखेंगे बड़े-बड़े यूट्यूबर जिसके ज्यादा फैन फॉलोइंग होते हैं वह ज्यादातर टी शर्ट ही अपने सब्सक्राइबर को देते हैं वह भी इस Join बटन के द्वारा Join होने के बाद।
इसीलिए अगर आपके पास अच्छा खासा फॉलोअर्स है यानी सब्सक्राइबर है तो आप बिना ऐड लगाए भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Referrals


Referrals भी एक अच्छा उपाय है यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए।दोस्तो अगर आप अपने वीडियो में earn money related Apps या वेबसाइट के बारे में बताते है तथा उन Apps का रेफरल लिंक देते हैं तो आपके Earning आसानी से हो सकता हैं।
ऐसे बोहोत से यूट्यूब चैनल मजुद है जो इस तरह से पैसा कमा भी रहा है।
हालांकि आप इससे कमाई तभी आशा कर सकते हैं जब आपके पास Trusted Subscribers हो।
इसी तरह का Subscriber बढ़ाने के लिए आपको अपने कंटेंट के ऊपर ज्यादा Focus रहना पड़ेगा।

Starting a Gaming channel


क्या आप Game खेलना पसंद करते हैं?
तो आप अपने एक Gaming Channel खोल सकते हैं।ओर लाइव game खेल सकते हैं।
आजकल ऐसा देखा गया है, शायद आप भी देखें होंगे की Gaming Channel में जो गेम को खेल रहा होता है वो अपने paytm या G-Pay number दे देते हैं ताकि लोग पैसे दे सके।
आप भी इसी तरीके को फॉलो करके Youtube से पैसे कमा सकते है।
इस पोस्ट में ये तरीका बताने का कारण आजकल Gaming Channel का Popularity ही है।

कुछ सवाल ओर जवाब


क्या Youtube से पैसे कमाना आसान है?


दुनिया में आसान कुछ भी नहीं है।आप जितना मेहनत करेंगे उतना ही आपकी प्रगति होती चली जायेगी।
ठीक उसी तरह Youtube से पैसे कमाना एक मेहनत का काम है लिकिन असंभव नहीं है।

क्या Youtube,Blogging से ज्यादा सरल है?


दोस्तो कुछ भी चीज सरल नहीं होते।अलग अलग काम को करने के लिए अलग अलग विशेषताओं का जरूरत पढ़ती है।
ठीक उसी तरह Blogging ओर Youtube में अलग अलग Challenges होते है।आप अपनी मेहनत से ही उस मुकाम को हासिल कर सकते हैं।

क्या आपको एक Youtube Channel खोलना चाहिए?


इस बात की उत्तर आपकी पास ही है।अगर आपके पास धेर्य है तथा किसी field में अच्छा खासा ज्ञान है तो आप Youtube Channel खोल सकते हैं।
असल में Youtube में आपको Subscribrs को ज्यादा मान्यता देने पड़ेगी।इसका मतलब आपको अपने Subscriber के लिए Regular Basis पर अच्छा Content अपलोड करना पड़ेगा।

एक यूट्यूब चैनल बनाने के बाद मोनटाइज होने में यानी Ads show होने में कितने समय लगता है?


Youtube की मुताबिक आपके चैनल में 1000 subscriber ओर 4000 hours  genuine watchtime होना जरूरी होता है।तभी आप अपने वीडियोस में Ads लगाने के eligible होते हैं।
इसी लिए ये निर्भर करता है आप किस तरह का content बनाते हैं ताकि ज्यादा watchtime एवं Subscribe हो।


इसके बाद जब आप Adsense के लिए apply करते हैं तब एक इंसान के द्वारा review होने के बाद आपके वीडियोस में Ad चालू कर दिया जाता है।

Youtube से कितना पैसा कमाया जा सकता है?


इसका उत्तर बोहोत ही कठिन है।क्योंकि आप अगर चाहे तो अनगिनत धनराशि कमा सकते हैं।जितना आपकी Views ओर Subscribers होंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई भी होती जाएगी।
ऐसे बोहोत सारे youtuber है जो आज महीने में 1 लाख से भी ऊपर की कमाई कर रहे हैं।

क्या Youtube से कोई Prize या certificate मिलता है वीडियो बनाने के लिए?


जी हां यूट्यूब में हर एक क्रिएटर को Buttons दिए जाते हैं जिसको जब एक निर्दिष्ट Subscriber हो जाता है।इसमें Silver,Gold बटन आदि सामिल है।

Conclusion


शायद आपका सारा confusion, youtube से कमाने को ले कर दूर हो गया होगा।
अगर फिर भी आपको कुछ भी प्रश्न हो इसके अतिरिक्त तो आप Comment में जरूर लिखे।
इस पोस्ट ओर लोगो तक भी share जरूर करें ताकि ऑरों को भी Youtube से पैसे कमाने के उपायों के बारे में जानकरी मिल सके।
इसी तरह Make Money तथा ओर भी मजेदार विषय के ऊपर Article पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को जरूर Social Media जैसे Instagram या Twitter में फॉलो करे।ताकि आप तक हर नई लेख कि नोटिफिकेशन पहुंचती रहे।
तो आजक लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ तब तक खुश रहिए,मजे में रहिए।
                        जय हिन्द
                            बंदे मातरम