सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कैसे पता लगाए अपने Gmail कोन कोन से Websites ओर Apps में लिंक है?

Hi दोस्तो कैसे हो आप।आशा है मजे में होंगे।आप को हमारे ब्लॉग SaRaisay में स्वागत है।
आजकल के जमाने में इंटरनेट नहीं चलाता होगा ऐसा कम ही होगा।आज कोई दिन में एक बार भी इंटरनेट नहीं यूज करता ऐसा कम लोग मिलेगा।
ओर इंटरनेट के जमाने में Emails का आज एक नया विशेषताएं है।
Whatsapp ओर Facebook की तरह ही ये काफी पॉपुलर है।
आज इसी ईमेल का पॉपुलर प्लेटफॉर्म Gmail के एक खास विषय को बारे में चर्चा करने वाले हैं।
हालांकि आप टाइटल को देख कर ही पहले है समझ चुके होंगे कि आज कि हमारा विषय क्या होने वाला है।

Gmail उपभोक्ताओं में ये सबसे चर्चित विषयों में एक हैं।
अपनी Gmail कहां कहां लोग इन है ये शायद आज हर कोई जानना चाहता होगा।
देखिए जब भी आप किसी Email Id बनाते हैं Gmail का यूज करके।
तब आपको ये सुविधा दिया जाता है कि आप इसे ऑनलाइन किसी भी सेवा में जोड़ सकते हैं।
ओर उस सेवा की या सेवाओं की लाभ ले सकते हैं।
इसमें गर करने की बात ये है कि एक ईमेल id से ही हजारों ऑनलाइन सेवाओं का लाभ कोई भी इंसान ले सकते हैं।

में यहां कभी ईमेल ओर जीमेल का नाम कह रहा हूं ध्यान रखे की जीमेल,ईमेल आईडी देने वाला एक प्लेटफॉर्म है ओर इस विषय में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को  फॉलो कर सकते हैं।

ओर कभी कभी एक से ज्यादा ईमेल आईडी होने पर हमें कन्फ्यूजन हो जाता है कि कोनसी सेवा किस ईमेल से लिंक है।
तब ये पता नहीं चलता ओर हम कभी कभी एक सेवा को दो अलग अलग ईमेल से भी लोग इन कर लेते हैं।
लिकिन अब से आपको ये कन्फ्यूजन नहीं होगा।क्योंकि आज की पोस्ट में आप पूरी तरीके से इस विषय के बारे में समझने वाले हैं।आप अब आसानी से ये पता लगा पाएंगे कि अपनी जीमेल अकाउंट में कोन कोन सी एपलीकेशन तथा वेबसाइट मे लाॅगिन है?
तो इसीलिए आप इस पोस्ट को पूरी अंत तक पढ़े ओर इस विषय के बारे में जानकारी ले।तो बिना देरी करे चलिए बढ़ते हैं आगे!

अपनी जीमेल कोन कोन सी Application मे  लिंक है?

Email Linking status,How to know which emails are link with Apps or Any Websites
Email Linking Status

अगर आप अपनी जीमेल में कोन कोन एप्लिकेशन या वेबसाइट लोग इन है जानना चाहते हैं तो आपके फोन में  Gmail App इस्टॉल रहना होगा।या फिर आपको Gmail की वेबसाइट में लोग इन करके भी ये कर सकते हैं।
अब अगर आपके पास Gmail ऐप है तो जरूर आपके Gmail Id उसमे लोग इन रहना चाहिए।
नहीं लोग इन करने पर आप इसे नहीं देख पाएंगे।
अब में मान के चलता हूं कि आपके पास Gmail ऐप में जीमेल आईडी भी लोग इन है।
ढेरिये!अब आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा तभी आप Websites ओर App जो आपके जीमेल अकाउंट में लोग इन है उसे देख पाएंगे।
आगे बढ़ने से पहले आपको ओर एक बात बता दे की आप उसी वेबसाइट ओर ऐप को देख सकते है जिसमें आप अपनी ईमेल आईडी से लोग इन करने के वक़्त कोई पासवर्ड नहीं देते हैं।
मतलब ईमेल sync करके जो जो वेबसाइट या ऐप में log इन करते हैं,केवल उसी वेबसाइट या ऐप को आप इस Process को फॉलो करके जान पाएंगे।
तो चलिए बढ़ते है आगे ओर जानते है पूरी प्रोसेस


First Step


सबसे पहले आपको अपने Gmail ऐप को ओपन कर लेना है।

Second step


उसके बाद आपको Right साइट ऊपर की तरफ अपने Gmail का लोगो दिख जाएगा।
आपको simply उस को टेप कर लेना है।
Janiye Gmail Linking Status
Email Linking Status

Third Step


अब आपको एक बटन दिख जाएगा जिसमें लिखा होगा "Manage Your Account"।
आपको उस बटन पर क्लिक करना होगा।
Email Linking Status
Email link with Apps

Fourth step


आपको नीचे दिया हुआ इमेज के अनुसार एक तरह इंटरफेस देखने को मिल जाएगा।
जिसमें आपकी Gmail प्रोफ़ाइल खुल के सामने आ जाएगी।
How to know which apps or websites are linked with Email
Email Linking Status


Fifth Step


अब आपको एक Menu Button राइट साइड नीचे की ओर दिख जाएगा।
आपको उसमे टेप कर लेना है।
Email Link with application
Link With Email

Sixth Step


Menu Button पर क्लिक करते ही आपको नीचे दिया हुआ इमेज के अनुसार एक इंटरफेस खुल के सामने आ जाएगी।
अब आपको उसमे एक Security का ऑप्शन दिख जाएगा।
Simply आपको उसमे टेप कर लेना है।
Email Link in the Application
How to know which Gmail is link with particular Apps

Seventh Step


अब आपके सामने एक पेज खुल के सामने आ जाएगी ।
अब आपको नीचे scroll करते जाना है तबतक,जबतक Signing In With Google का ऑप्शन ना दिखाए दे।
Link with application in Gmail
Email With Application

Eighth Step


शायद नीचे दिया हुआ स्क्रीनशॉट की जैसा आपको भी Signing In With Google का ऑप्शन दिख गया होगा।
आपको अब उस पर टेप कर लेना है।
Email is link with which Apps
Email link with Which Apps

Ninth step


Congratulation! ईमेल में कोंसी ऐप या वेबसाइट्स लोग इन है देखने के लिए आपने अपनी आखरी पड़ाव पे आ चुके हैं।
अब शायद आप नीचे देख पा रहे होंगे की उस पार्टिकुलर ईमेल में कोन कोन सी App या Websites लोग इन है।
अगर आपको कुछ भी Apps या Websites दिखाए नहीं दे रहा।
इसका मतलब उस Email Id से आपने कोई App में या Websites में लोग इन नहीं किया है।
Email linking status
How to know which apps are link with email

Tenth Step


अब आपको अगर Email में कोई App या Website का लोग इन को हटाना है तो आप आसानी से ये कर सकते हैं।
आपकी simply उस App या Websites के ऊपर टेप करना होगा(जो ऐप या वेबसाइट आप Ninth step में देखे थे)।
टेप करते ही आपको एक बटन दिखाई देगा "Remove Access"।
जो आप आसानी से नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Email link status
Email link with App

साथ ही साथ आपको ईमेल का क्या क्या चीज वो ऐप या वेबसाइट देख सकता है उसे भी आप देख सकते हैं।
इसिका Access जो आप लोग इन करने के वक़्त दिए थे उसिको हटाने के लिए Remove Access पे टेप करना होगा।
साथ ही साथ आपका ईमेल भी उस App या Website से log out हो जाएगा।

Conclusion


जीमेल में कोन कोन सी Apps या Websites लोग इन है इसके बारे में जानकारी मिलने में शायद आप बोहोत खुश होंगे।
शायद अब आपका कन्फ्यूजन इस विषय को ले कर ख़तम हो गया होगा।
आप अपने Gmail ऐप से ही अब शायद चेक कर पाएंगे कि कोन कोन सी apps या websites लिंक है आपकी Gmail पे।
तो दोस्तो अगर आपको थोड़ा सा भी इस पोस्ट को पढ़के जानकारी दायक लगा तो आप इसे नीचे शेयर बटन के जरिए जरूर शेयर करें।ताकि  ओर लोग भी इस विषय को ले कर जान सके।
ओर आपको कैसा लगा इस पोस्ट को पढ़के जरूर हमे बताएं कॉमेंट के द्वारा।
ऐसे ही ओर भी पोस्ट सबसे पहले पड़ने के लिए इस ब्लॉग का नोटिफकेशन जरूर allow करदे।
या फिर आप SaRaisay को instagram या फिर Twitter में भी फॉलो कर सकते हैं।
तो आजके लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर Knowledgefull पोस्ट के साथ तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए।
                         जय हिन्द
                               बंदे मातरम