सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Personal Blog meaning in Hindi। तो ये है Personal Blog का असली मतलब।

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप।आप का SaRaisay की एक नए पोस्ट में स्वागत है।आज का विषय ब्लॉगिंग के बारे में होने वाला है।आज हम जानने वाले हैं कि Personal blog किसे कहते हैं।

दोस्तों Blogging की फील्ड में ऐसे बोहोत सारे challenges आते हैं जो एक आम इंसान को एक blogger के रूप में उभरने ने में मदद करता है।एक ब्लॉगर के लिए उनके सामने आए challenges को जीत पाना ही बड़ी बात होता है।

ओर अगर वो किसी पर्सनल ब्लॉग यानी एक individual blogger के लिए हो तो चैलेंजेस ओर भी बड़ी हो जाता है।

लिकिन इंडिया में ऐसे कई उदाहरण आपको देखने को मिल जाएगा जो एक पर्सनल ब्लॉग खोल कर भी बोहोत ही अच्छी income जेनरेट कर पा रहे हैं।

Read Also


आज इसी Personal Blog की topic पर आपसे बात करने वाले हैं।की आखिर कब एक Blog को एक Personal blog में गिना जाता है।
तो इसीलिए इसे पूरी तरीके से समझ ने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए।


Personal Blog क्या होता है(what is personal blog)?


Personal blog meaning in hindi
Personal blog meaning

 दोस्तो जब भी आपके सामने कोई ब्लॉग की बात करता है तो ये जरूरी नहीं कि वो Personal Blog ही हो।
Personal blog सिर्फ ओर सिर्फ एक individual इंसान के द्वारा संचालित होने वाला ब्लॉग को कहता है।जिसमें कोई भी अपने विचारों ओर Hobbies को ब्लॉग के जरिए रख सकता है।

हालांकि एक ब्लॉग बोहोत तरह के हो सकते हैं।एक News blog हो सकता है,tech blog हो सकता है जिसमें ये blog भी सामिल है।
ओर भी बोहोत तरह के हो सकते है।लिकिन ये बिल्कुल भी नहीं हो सकता है कि ये सब blogs personal ही हो।

Read Also

आप हमारे ब्लॉग SaRaisay को भी एक Personal blog कह सकते हैं।हालांकि ये भी हो सकता है भविष्य में एक Personal नहीं भी रहे।

Personal Blog का फायदा


किसी भी इंसान के लिए personal blog बनाने में बोहोत ही फायदा होता है।हालांकि ब्लॉगिंग की कैरियर में बोहोत से चैलेंजेस आपके सामने आयेगा।ओर आपको उन सब problems को face भी करना पड़ सकता है।

ब्लॉगिंग करने के लिए एक पर्सनल ब्लॉग बोहोत फायदेमंद है।इसके सबसे बड़े फायदा है viewers के लिए मन मुताबिक अच्छा कंटेंट लिखने का आजादी।जी हां अगर आपके पास एक personal blog है तो आपके पास full freedom रहता है आर्टिकल लिखने में।

दूसरा ओर सबसे ज्यादा फायदा है वो है अपने मन मुताबिक अपने ब्लॉग का चलाना अपने viewers के लिए।
दोस्तो ऐसे ही ओर भी बोहोत सारे फायदे हैं personal blog का।
हालांकि फायदा से बड़ा इसका problems भी बोहोत सारे हैं।जिसमें सबसे प्रमुख है हर काम खुद से करना।चाहे वो आर्टिकल लिखना,पोस्ट करना,ब्लॉग को सेट अप करना या SEO के लिए अपने ब्लॉग की backlinks बनाना ही क्विं ना हो।

एक personal blog में blogging करने के लिए creator को सारी काम खुद ही करना पड़ता है किसी अलग nonpersonal ब्लॉग की तुलना में।

Personal Blog कैसे बनाए(How can i create a Personal Blog)?


अब बात आता है कि अगर एक personal blog बनाए तो कैसे बनाए?
इसका उत्तर भी simple है।
 जो हां!अगर आप अपनी एक खुदकी personal ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप free में Blogger या Wordpress के जरिए बना सकते हैं।

आपको किसी तरह का कोई पैसा देने का जरूरत नहीं ही।ये बिल्कुल फ्री होता है इन दो service प्रोवाइडरों में।
लिकिन अगर आप किसी तरह का domain name,hosting,theme खरीदना चाहते हैं तो आपको पैसा देना पढ़ सकता है।

फिर अगर आप अपने personal blog को गूगल में रैंक कराना चाहते हैं तो आपको High Volume keywords को अपने पोस्ट में जगह देना पड़ेगा। जिसके लिए आपको ऐसे keywords भी खोजना पड़ेगा
जिसमें Ubbersuggest ओर Google keyword Planner फ्री में उपलब्ध है।
अगर आप चाहे तो Keyword Everywhere extension यूज कर सकते हैं जो कि paid service है।
अगर आप मोबाइल में ये एक्सटेंशन यूज करना चाहते हैं तो chrome browser में ये नहीं कर पाएंगे।इसके लिए आपको दूसरे app से करना होगा।Mobile में Browser extension कैसे किया जाता है के बारे में जानने में आपको ये आर्टिकल बोहोत मदद करेगा।

ये तो हुआ कीवर्ड की बात,एक ब्लॉग को succesful बनाने के लिए आपको आर्टिकल के लिए अच्छी तरीके से SEO करना पड़ेगा।जिसमें On Page SEO ओर Off Page SEO यानी Backlinks सामिल है।

Personal Blog से कमाई कैसे करे(How can i earn money from Personal Blog)?


अब करते हैं चर्चा कमाई की ऊपर।अगर आप Blogging के बारे में थोड़ा बोहोत जानते है तो Google Adsense का नाम जरूर सुने होंगे।इसी Google Adsense के जरिए आप अपने ब्लॉग को मोनिटाइज कर सकते हैं।इसके इलावा भी आप Adsense Alternatives को भी यूज कर सकते हैं।
Affiliate Marketing भी एक अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है अगर आपके साइट पर अच्छी खासी Traffic आए तो।

हालांकि आपके पास और भी उपाय है जिसके मदद से आप कमाई कर सकते है।
वो हो Refferal।

Refferal एक जबरदस्त चीज है। मान लीजे आप एक आर्टिकल लिखे हैं किसी एक App के बारे में ।और आप उस app में login करने के लिए अपने Refferal लिंक उस आर्टिकल में दे दिए हैं।

और अचानक आपके आर्टिकल में ट्रैफिक आ जाए या गूगल में रैंक कर जाए,तो ये तो स्वाभाविक है आपके refferal लिंक से कोई और उस App को open करेगा।
ऐसे में आप उस App से Refferal Bonus कमा सकते हैं।

ऐसे हजारों ऐप रेफरल बोनस देता है।हालांकि कोनसा जेनुइन है कोनसा fake है वो आपको खुद पता लगाना पड़ेगा।
हमेशा कोशिश करे आपके Blog के जो टॉपिक है उसी टॉपिक से रिलेटेड App ढूंढे।
और अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखे जिसमे रेफरल लिंक दे दे।
आप देखेंगे आपके ब्लॉग की Bounce Rate अच्छा हुआ है।

और एक अच्छा earning उपाय हो सकता है Book selling।

हां अगर आप Book लिखते हैं या आप अपने EBooks बनाते हैं तो आप इसे अपने ब्लॉग में लगा कर कमाई कर सकते हैं।

ऐसे में आपको अपने ब्लॉग में Book के बारे में विस्तार से लिखना पड़ेगा ,और वहीं Book का खरीद ने का Link भी दे सकते हैं।जिससे की अगर कोई भी आपके ब्लॉग में आए, आपके आर्टिकल को पढ़े और उसको अच्छा लगे।तो उस Book को वो खरीद सकता है।

हालांकि सच बताए तो ये Earning Method उन लोगो के लिए है अपने book publish करते हैं या बड़े Author हैं।
जो की इंडिया में लाखो में एक मिलता है।तो ऐसे में इस उपाय से पैसा कमाना आज के दर में थोड़ा कठिन हो जाता है।

लिकिन ध्यान रखे Google Adsense सबसे ज्यादा कारगर है किसी भी और चीज से।

खास कर अगर आप ब्लॉग से पैसा कमा चाहते है तो आपको Google Adsense के लिए ज्यादा मेहनत करना चाहिए।

ध्यान दे यहां दिया गया Earning Method के ideas को कार्यान्वयन करने के लिए आपको पहले Youtube से विस्तार से देखना चाहिए।जब आप अच्छे से सब समझ जाए तभी Apply करें।

Personal blog में SEO कैसे करे?


शायद आपको पता नही होगा,अगर आप नए है तो।की आजकल Google ब्लॉग की ऑफ पेज seo से ज्यादा On page Seo को ज्यादा प्रिफर कर रहा है।

On page Seo कैसे करना है इसके बारे में मैने विस्तार से आर्टिकल लिखा है।आप पढ़ सकते हैं।

SEO एक ऐसा चीज है जिसे अगर आप ठीक से नही करते है तो आपको जरूर Ranking में प्रॉब्लम आए गी ही आएगी।

On Page SEO में आजकल एक नए चीज आया है,जिसमे आपके ब्लाग की अच्छा Rank करना होगा।वो है Page speed।

आप नए नए अगर ब्लॉगिंग फील्ड में आए हैं या ब्लॉगिंग के विषय में नए जन रहे हैं तो आपको इसके बारे थोड़ा कम पता हो सकता है।
अगर Google Search Console में आप देखेंगे तो आपको Core Web Vitals के एक सेक्शन दिखाई देगा।जिसमे आपको बताया जाएगा की आपके वेबसाइट कितने URL गुड है bad।
ये बताया जाता है ज्यादातर LCP या CLS के आधार पर।
ऐसे में आपको कुछ भी करके इन दोनो को अच्छे रैंक में रखना होगा।नही तो आप देखेंगे समय के साथ साथ आपके वेबसाइट की रैंकिंग घट सकती है।

ऐसा कहां जाता है की आपके आर्टिकल को open होने के लिए कम से कम 3 से 4 सेकंड लगना चाहिए।

बहरहाल अगर आप नए हैं।आपको अपनी साइट और आर्टिकल को Pagespeed Insights में हमेशा check करते रहना है।

ताकि वहां देख सके की आर्टिकल Loadtime कम से कम हो।

Personal Blog में ट्रैफिक कैसे लाए?


अगर आप अपना खुद का ब्लॉग बना रहे हैं तो इसका मतलब आप पैसे कमाने के बारे में सोच रहे होंगे।

लिकिन दोस्तो अगर आप ये सोच रहे हैं ,तो आपको बता दे की आप गलत है।
Blogging कोई ऐसी चीज नही है जो आज किया कलको ढेर सारा पैसा मिल गया।

Blogging एक तरह Long term विषय है अगर ट्रैफिक और कमाई के ऊपर नजर दे तो।

Blogging में आपको,चाहे आप कोई भी ब्लॉग बनाए सबसे पहले आपको ट्रैफिक कैसे लाए इस विषय के बारे में जानकारी लेना होगा।

अब कैसे ट्रैफिक आएगा ये आप Youtube में website में पढ़कर जान सकते हैं।लिकिन असली काम योहि होगा जो आप अपने अनुभव से सिख सकेंगे।

दोस्तो यहां ट्रैफिक मतलब Organic traffic की बता किया जा रहा है।जी हां जो Google से आते हो।

Google से ट्रैफिक लेने के लिए आपको जबरदस्त आर्टिकल लिखने पढ़ेंगे।बढ़िया तब होगा,जब आप हर दिन एक ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिखेंगे जिसमे Traffic तो ज्यादा मिले,लिकिन कंपटीशन बोहोत ही कम हो।
जी हां अगर आप पहले पहले ऐसे ही सुरबात करना पड़ेगा।बाद में आप जाके high कंपटीशन वाले कीवर्ड पर काम कर सकते हैं।

तो दोस्तो Google से ट्रैफिक लेने के लिए आप को सबसे पहले आर्टिकल लिखना सीखना होगा।
इसमें सामिल है
  • अच्छा Heading देना
  • अच्छा Description लिखना
  • Image को seo optimize करना
  • Keyword density के ऊपर ध्यान रखकर आर्टिकल लिखना
  • अच्छा Labels लगाना
  • Seo optimised url बनाना
  • Backlink बनाना
वैसे दोस्तो मैंने और भी बढ़िया तरीके से ये सारे विषय लिखा आप जरूर एकबार पढ़े।ये सब Personal Blog के लिए और भी कारीगर साबित हो सकता है।

Personal Blogging के लिए ये सारे आपके काम आ सकते हैं जरूर पढ़े एकबार

  1. SEO क्या होता है? और अपने Personal Blog के लिए ये कितना इंपोर्टेंट है?
  2. SEO फ्रेंडली आर्टिकल अपने ब्लॉग के लिए ऐसे लिखे।
  3. अपने Personal Blog को गूगल में रैंक करे इन तरीकों से।
  4. Backlink क्या है?SEO के दृष्टिकोण ये कितना जरूरी है?
  5. Personal Blog के लिए Backlink बनाए ऐसे।
  6. अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को तीन गुना करने के लिए Event Blogging कर सकते हैं;जाने कैसे करे।
  7. Personal Blogging करते वक्त आपको ये Apps मदद कर सकती है content बनाने के लिए।

Personal Blogging से जुड़ी कुछ सवाल जवाब


1. पर्सनल ब्लॉग का अर्थ क्या होता है?
उत्तर:- Personal blog सिर्फ ओर सिर्फ एक individual इंसान के द्वारा संचालित होने वाला ब्लॉग को कहता है।जिसमें कोई भी अपने विचारों ओर Hobbies को ब्लॉग के जरिए रख सकता है।

2. Personal Blogging से क्या पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर:- जी हां जा सकता है।

3. Personal Blogging करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म कोनसा है?
उत्तर:- आप Blogger का इस्तमाल कर सकते हैं,ये फ्री है।

4. इंस्टाग्राम में ब्लॉगर का क्या अर्थ है?
उत्तर:- इसका अर्थ तो बोहोत कुछ हो सकता है।लिकिन एक संभावित अर्थ ये होता है की वो इंसान Blogging करता है।

5. हिंदी में ब्लॉग क्या है?
उत्तर:- हिंदी में ब्लॉग का मतलब होता है एक सांझा online पत्रिका जहां लोग अपने विचारो ,ज्ञान आदि को सांझा कर सकता है।

Conclusion


तो दोस्तो आशा करता हूं personal blog meaning hindi में अच्छी तरीके से समझ पाए हैं।अगर आपको कोई सवाल है तो आप जरूर comment करके बता सकते हैं।ओर इस पोस्ट को अपने whatsapp में जरूर शेयर करे ताकि हर कोई personal blog meaning hindi में जान सके।
ऐसे ही आर्टिकल सबसे पहले पड़ने के लिए इस ब्लॉग  को Social मीडिया में फॉलो जरूर करें।
अगर आप ब्लॉग पोस्ट की नोटिफिकेशन अपने इंस्टाग्राम ओर twitter में पाना चाहते हैं तो Saraisay को इंस्टाग्राम ओर twitter में follow कर सकते हैं।
तो दोस्तो आज के लिए इतना ही,आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ।
तब तक के लिए खुश रहिए, मजे में रहिए।
                        जय हिन्द
                              बंदे मातरम........