सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Website security check कैसे करे।Website safe है या नही ऐसे जाने।

हेल्लो नमस्कार दोस्तो मेरा ब्लॉग SaRaisay में आप सबका स्वागत है।
दोस्तो आशा है आप अच्छे हॉन्ग और अपने परिवार का ख्याल रख रहे होंगे।
आज हम जबरदस्त चीज के बारे में जानने वाले हैं।क्या आपको पता है ,वो चीज क्या है।

जी हां website security!आप शायद टाइटल पढ़कर ही पता लगा लिए होंगे।

दोस्तो अगर आपके पास मोबाइल फोन है, तो आप  इंटरनेट ब्राउजिंग जरूर ही करते होंगे।ओर आप बोहोत सारे वेबसाइट विजिट करते हैं दिन में।परन्तु आपको पता कैसे चलता है कि आप जो वेबसाइट में जाते है वो सिक्योर है।तो इसीलिए मेंने इस आर्टिकल को लिखना जरूरी समझ,ताकि आप खुद पता कर पाए कोन सी वेबसाइट सिक्योर है कोन सी नहीं।

आजकल website security चेक करने का बोहोत से टूल आ चुका है।
जैसे जैसे दुनिया ऑनलाइन होता जा रहा है,वैसे वैसे website के संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देख जा रहा है।

ऐसे में कोनसा साइट safe है,और कोनसा नही ये आपको सबसे पहले पता होना चाहिए।
ऐसे में आपसे यही कहना है की आजके ये आर्टिकल पूरी पढ़े,ताकि आपको कोई कंफ्यूजन ना रहे।
तो चलिए जानते हैं विस्तार से!

Website Safe है या नही कैसे पता करे?

 
वेबसाइट सिक्योरिटी कैसे चेक करें
वेबसाइट सिक्योरिटी कैसे चेक करें

आजकल के जमाने में अगर आप हर दिन Website विजिट करते हैं।चाहे वो किसी भी काम के लिए हो।ऐसे में Security एक प्रमुख मुद्दा बन जाता है।जिससे आपको हर समय सतर्क रहना है।

Website safe है विजिटिंग के लिए?
आपको ये प्रश्न बार बार करना चाहिए।क्यूंकि आजके समय Websites के भरमार है।जिससे की हम ये भूल जाते हैं की वेबसाइट secure है की नही और यहां वहां websites में घूमते रहते हैं।

वैसे दोस्तो Website Security Check बोहोत तरीको से किया जा सकता है। आजके समय में ऐसे बोहोत से टूल आ चुका है जिससे ये पता लगाया जा सकता है की website safe है या नही।

लिकिन दोस्तो आज इस पोस्ट आप ऐसे ट्रिक पढ़ने वाले हैं ,जिससे आप ये तुरंत जान पाएंगे साइट के url को देखकर ही की सच में site safe है या नही।

Website safe है या नही चेक करने का तरीका

आजकल के ऑनलाइन युग में website safe है या नही इसके लिए बोहोत से टूल मौजूद है।
कुछ Tool genuine है,तो कुछ tool पूरी तरह से बता भी नहीं सकती है।

वैसे इस पोस्ट में आपको Method और Tool दोनो ही बताया जाएगा।ऐसा इसलिए ताकि आप चयन कर सके की आपको कोनसा अच्छा लगता है।
इस पोस्ट में बताए गए Tool ज्यादातर Google के ही है।
तो चलिए जानते पहले आसान Method की जिससे आप बिना किसी Tool के मदद से जान पाएंगे की कोनसा site सेफ है या नही।

Chrome में Website की URL से


अगर आप chrome का इस्तमाल करते हैं तो बेहतर ये उपाय काम करेगा।वैसे में आपको chrome को इस्तमाल करने के ही सलाह दूंगा।क्यूंकि यहां बोहोत से settings मोजूद है जिसके चलते not secure site से बचा जा सकता है।
नीचे जो लिखा है वो असल google का ही suggestion है जो हर किसी को जानना चाहिए।

तो दोस्तो चलिए जानते है कि आप कैसे वेबसाइट की सिक्योरिटी को चेक कर सकते है।

     First Step 


पहले आपको  क्रोम ब्राउज़र किसी भी एक वेबसाइट को खोल लेना है। मान लिजिए आपने खोले हैं इस ब्लॉग का url।
बहरहाल आप अगर ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो भी आप पढ़ते पढ़ते ये check कर सकते हैं।बस एक चीज का ध्यान रखे की Browser Chrome ही हो।

Second Step


अब आपको जहां Url दिख रहा है वहां चले जाना है। url की लेफ़्ट साइड में एक lock की icon दिख रहा होगा आपको simply आपको उस आइकन में टैप करना है।अब आपको एक नया इंटरफेस दिख रहा होगा।जिसमें आपको बताया जाएगा ये वेबसाइट सिक्योर है या नहीं।Message इस तरह का होता है कि "Connection is secure"।हर एक site को आपको इसीसे पहचान है की की safe है की नही।


अब मान लीजे किसी साइट में अगर आपको lock आइकन के बदले एक  ऐसे ℹ️ बटन दिखाए दे,तो आप समझ जाइए की वेबसाइट सिक्योर नहीं है।आप ये निश्चित कर सकते हैं उस बटन को टैप करके ।आप को बिल्कुल नीचे दिया हुआ screenshot कि अनुसार ही इंटरफेस दिख जाएगा।
वेबसाइट सिक्योरिटी कैसे चेक करें
वेबसाइट सिक्योरिटी कैसे चेक करें
अब आप यहां देख सकते हैं की ये Google के तरफ से मैसेज है।ऐसे में आपको ऐसे वेबसाइट में जाने से बचना है जिसमे https के जगह http हो।

https को secure माना जाता है।इसलिए हमेशा ऐसे वेबसाइट पर जाएं जहां https security लगा हो।

Google Transparency Safe Browsing Tool के मदद से


वैसे अगर आप Google या Chrome इस्तमाल करते हैं,तो आपको ये करने की जरूरत नहीं है।इसके गूगल आपको पहले ही बता देता है की कोनसा साइट है Safe है या नही।

लिकिन अगर आप किसी साइट जाने से पहले ये जानना चाहते है की साइट safe है या नही,तब आप आसानी से इसके साइट में जा कर चेक कर सकते हैं।

जी हां Site है गूगल का है,नाम है Google Transparency।

इसमें आपको लेफ्ट की ओर तीन लाइन दिखाए देगा आपको उसमे tap करना है।अब आपको नीचे Security का ऑप्शन दिखाए देगा।

जिसमे आपको Google safe Browsing की ऊपर क्लिक करना है।

अब क्लिक करते ही,आपके सामने दो ऑप्शन दिख जायेगा,एक है overview,और एक है site check।

अब आपको Site check पर क्लिक करना है।इसमें आपको एक search बॉक्स दिखाए देगा।

यही आप किसी भी site की url यानी लिंक दे कर check कर सकते हैं,की site safe है या नही।

वैसे ध्यान दे यहां बताए गए Option,अभी के interface के अनुसार है।अगर बाद में interface change होता है तो ये steps काम में नहीं भी आ सकता है।
ऐसे में आप गूगल पर “Google tranparency safe browsing” search करके भी आसानी से उस साइट तक जा सकते हैं।
अगर आप क्रोम का इस्तमाल नही भी करते हैं ,तो इस टूल से आसानी से site सेफ है या नही ,ये पता कर सकते है।

Virustotal Tool के मदद से


हो सकता है आपको ये नाम पहले से ही पता होगा।ये नाम Bloggers के बीच में बोहोत ही मशहूर है।

Virustotal एक तरह का Tool जो किसी भी चीज में Malware या Virus है या नही पता लगाता है।
करीब 2004 में Spanish के tech कंपनी ने इसे बनाया था।
बाद में 2012 में Google ने इसकी Ownership खरीद लिया था।

Virustotal Tool इस्तमाल करना Free हो।इस Tool के तरफ से यही कहा जाता है की ये हरा तरह का Malware को पकड़ ने में सक्षम है।

ऐसे में आप अगर किसी भी Site का सिक्योरिटी चेक करना चाहते हैं तो आप इसका मदद ले सकते हैं।

आपको इसमें सिर्फ एक चीज करना है,वो है आपको यहां उस साइट का url डालना है जिसको आप security चेक करना चाह रहे हैं।

जैसे आप इसमें scan करेंगे तब आपको green colour के मदद से बता दिया जायेगा की साइट secure है या नही।

अगर साइट में malware या virus होगा तो इसमें Red colour दिखा दिया जायेगा।

Conclusion 


दोस्तो आशा करता हूं मैं ये नॉलेज आप सबको सही तरीके से समझा पाया हूं।दोस्तो website security कैसे चेक करे ये आर्टिकल को लिखना किसी वेबसाइट को बुरा भला कहना नहीं है।बल्कि इस आर्टिकल को मदद से आप सबको इस बारे में नॉलेज मिले,ये इस ब्लॉग का मकसद है।

आशा है आपको ये आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा।अगर सच में आप इस आर्टिकल को पढ़कर कुछ नए जानकारी पाए हैं या आपको ये आर्टिकल बोहोत ही सहयता की तो आप इस आर्टिकल सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें ताकि और लोगो को भी ये जानकारियां आसानी से पता चल सके।

अगर आप ऐसे ही आर्टिकल सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो आप SaRaisay को सोशल मीडिया में फॉलो कर सकते हैं(सोशल मीडिया के लिंक नीचे दिया गया है)।ताकि आपको हर एक ऐसे ही नई आर्टिकल के सूचना मिलता रहे।

तो आजके लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए और Knowledgefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए और मजे में रहिए।
                                  जय हिंद
                                       बंदे मातरम